Apr 21, 2022

GK One Liner Question and Answer in Hindi-07
GK One Liner Question and Answer in Hindi-07- आज हम 15 टॉप GK One Liner Question and Answer in Hindi में उपलब्ध कराने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप सभी बेस्ट GK देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

GK One Liner Question and Answer in Hindi-07

1➤ बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है

=> असम

2➤ पोंगल किस राज्य का त्योहार है

=> तमिलनाडु

3➤ 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया

=> मंगल पांडे

4➤ ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया

=> दयानंद सरस्वती

5➤ दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है

=> विजय घाट

6➤ संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे

=> डॉ. भीमराव अंबेडकर

7➤ महाभारत के रचियता कौन हैं

=> महर्षि वेदव्यास

8➤ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है

=> द हेग, हॉलैंड में

9➤ संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे

=> अटल बिहारी वाजपेयी

10➤ भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा है

=> आंध्रप्रदेश

11➤ भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था

=> मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)

11➤ इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे

=> वोमेशचन्द्र बनर्जी

12➤ गांधीजी किसे अपना राजनितिक गुरु मानते थे

=> गोपालकृष्ण गोखले

13➤ सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ हुआ था

=> रूस

14➤ अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए

=> 1961

15➤ तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है

=> भूटान

No comments:

Post a Comment