General Science Questions In Hindi Pdf -1, किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में पास होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण General Science की जानकारी होना है । प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से GK के साथ साथ General Science भी एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में अभ्यर्थी को मंजिल तक पहुंचा भी सकता है और मंजिल पर पहुंचने से रोक भी सकता है।
अगर आप भी अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप General Science के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी अभ्यर्थिओ को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए General Science Questions In Hindi Pdf इस आर्टिकल में लेकर आये है। मुझे आशा है की इस General General Science Questions In Hindi Pdf -1 प्रश्नोत्तरी के माध्यम से आपको आपकी प्रतियोगिता परीक्षा में अवश्य सफलता मिलेगी।
General Science Questions In Hindi Pdf -1
1. हाइड्रोजन से भरा रबड का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है क्योंकि ?
(A) हाईड्रोजन का भार बढ जाता है
(B) वायुदाब बढ जाता है
(C) हाईड्रोजन का दाब घट जाता है
(D) वायुदाब घट जाता है
उत्तर-(D)
2. निम्न में से कौन सी राशि सदीश नहीं है ?
(A) विस्थापन
(B) वेग
(C) बल
(D) आयतन
उत्तर-(D)
3. द्रव की बूंद द्वारा सिकुडने तथा न्यूनतम आयतन ग्रहण करने की प्रवृति निम्नलिखित गुण के कारण होती है ?
(A) पृष्ठ तनाव
(B) श्यानता
(C) घनत्व
(D) वाष्प् दाब
उत्तर-(A)
4. दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?
(A) उनकी दिशा अलग होगी
(B) उनका परिणामी शून्य होगा
(C) उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C)
5. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा
(A) दुगुनी हो जाती है
(B) चौगुनी हो जाती है
(C) समान रहती है
(D) तीस गुनी बढ जाती है
उत्तर-(B)
6. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है ?
(A) सतही तनाव के कारण
(B) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(C) गोल पृथ्वी के गुरूत्व के कारण
(D) वर्षा जल की श्यानता के कारण
उत्तर-(A)
7. निम्न में से कौन एक सदिश राशि नही है ?
(A) संवेग
(B) वेग
(C) कोणीय वेग
(D) द्रव्यमान
उत्तर-(D)
8. एस.आई. पद्धती में लेंस की शक्ति की ईकाई क्या है ?
(A) वाट
(B) डायोप्टर
(C) ऑप्टर
(D) मीटर
उत्तर-(B)
9. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब?
(A) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
(B) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है
(C) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
(D) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
उत्तर-(A)
10. निम्नलिखित में से वह अंग कौन - सा है जा मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ?
(A) आंत
(B) अमाशय
(C) अग्न्याशय
(D) यकृत
उत्तर – (D)
11. पित्त निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता
(A) यकृत
(B) अमाशय
(C) अग्न्याशय
(D) ग्रहणी
उत्तर – (A)
12. पित्त (Bile) जमा होता है
(A) पित्ताशय में
(B) ग्रहणी में
(C) यकृत में
(D) प्लीहा में
उत्तर – (A)
13. पेस मेकर का सम्बंध किससे है ?
(A) गुर्दा
(B) दिमाग
(C) फेफड़ा
(D) हृदय
उत्तर – (D)
14. साधारण घडियां गर्मियों में धीरे चलती है क्योंकि ?
(A) दोलक की लम्बाई बढ जाती है और आवर्त काल बढ जाता है
(B) दोलक की लम्बाई बढ जाती है और आवर्त काल कम हो जाता है
(C) दोलक की लम्बाई कम हो जाती है और आवर्त काल बढ जाता है
(D) दोलक की लम्बाई कम हो जाती है और आवर्त काल कम हो जाता है
उत्तर-(A)
15. अदिश राशि है ?
(A) ऊर्जा
(B) बल आघूर्ण
(C) संवेग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(A)
16. भारी हिमखण्ड शीर्ष की अपेक्षा निचले तल से पिघलता है क्योंकि ?
(A) निचले तल का तापमान अधिक होता है
(B) निचले तल का दाब अधिक होने के कारण गलनांक घट जाता है
(C) बर्फ वास्तविक ठोस नहीं है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B)
17. एम्पियर मात्रक है ?
(A) प्रकाश तीव्रता का
(B) विधुत आवेश का
(C) विधुत धारा का
(D) चुम्बकीय क्षेत्र का
उत्तर-(C)
18. किक्रेट का खिलाडी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकडता है ?
(A) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है
(B) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती है।
(C) कम बल लगाना पडे
(D) अधिक बल लगाना पडे
उत्तर-(A)
19. स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है
(A) 58 बार
(B) 67 बार
(C) 72 बार
(D) 90 बार
उत्तर – (C)
20. स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप (सिस्टॉलक व डाइस्टॉलक) होता है
(A) 120 mm व 80 mm
(B) 201 mm व 110 mm
(C) 90mm व 60mm
(D) 85 mm व 55 mm
उत्तर – (A)
21. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है ?
(A) 60-64 %
(B) 70-75 %
(C) 80-82 %
(D) 91-92 %
उत्तर – (C)
22. निम्नलिखित में से कौन - सा प्राणी स्तनधारी नहीं है ?
(A) मछली
(B) चमगादड़
(C) व्हेल
(D) मनुष्य
उत्तर – (A)
23. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं
(A) मत्स्य में
(B) उभयचर में
(C) सरीसृप में
(D) स्तनी में
उत्तर – (D)
24. भारत का राष्ट्रीय स्तनी है
(A) गाय
(B) मयूर
(C) सिंह
(D) बाघ
उत्तर – (D)
25. ह्वेल के हृदय में कितने चैम्बर होते है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
उत्तर – (C)
No comments:
Post a Comment