Mar 16, 2021

Electrician 1st Year Online CBT Exam Important MCQs In Hindi-05

Electrician 1st Year Online CBT Exam Important MCQs In Hindi-05, ये प्रश्न इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की Online CBT Exam के लिए महत्वपूर्ण तो है, समस्त प्रश्न NIMI पैटर्न (NSQF Level 5) पर आधारित है । ये प्रश्न अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे Technial Helper, RRB, ALP, Metro, Technician, JDVVNL, JVVNL, UPPCL इत्यादि के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है ।

Electrician 1st Year Online CBT Exam Important MCQs In Hindi-05

Electrician 1st Year Online CBT Exam Important MCQs In Hindi-05

1. निम्न में से सोल्डरिंग में प्रयुक्त सामग्री है
(A)
सोल्डर 
(B)
फ्लक्स 
(C)
ब्लो लैंप 
(D)
उपरोक्त सभी 
उत्तर - (D) 


2.
वर्ग D की आग बुझाने हेतु कौन सा अग्निशमन यंत्र उपयोग नही किया जाना चाहिए ?
(A)
जल प्रकार का अग्निशमन यंत्र
(B)
झाग प्रकार का अग्निशमन यंत्र
(C)
उपर्युक्त दोनों
(D) CTC
उत्तर - (C)


3.
अर्थिंग में नमी बनायें रखने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A)
कॉपर की अर्थिंग प्लेट 
(B) GI
का वायर 
(C)
चारकोल 
(D)
उपरोक्त में से कोई नही 
उत्तर - (C) चारकोल


4.
ट्यूबलाइट के स्टार्टर में कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है ?
(A)
आर्गन 
(B)
मरकरी 
(C)
सोडियम 
(D)
हीलियम 
उत्तर - (D)
 
5.
विद्युत् वायरिंग नियम के अनुसार फर्श से लाइट की ऊंचाई कितनी होना चाहिए ?
(A) 3
मीटर 
(B) 2.4
मीटर 
(C) 2.25
मीटर 
(D) 1.3
मीटर 
उत्तर - (C)
(A) 
क्लिप ऑन टेस्टर 
x

6. सस्प्टेंस की इकाई क्या है ?

(A) म्हो

(B) ओहम

(C) हेनरी

(D) फैराड

उत्तर – (A)

 

7. स्टार सयोजित सिस्टम में 3 कला असंतुलित भार में उदासीन चालक में धारा क्या है ?

(A) कोई धारा नहीं बहेगी

(B) 3 कलाओं में धारा का बीजीय योग

(C) केवल 2 कलाओं में धारा का बीजीय योग

(D) कलाओं में से किसी में सबसे कम धारा की तुलना में कम

उत्तर – (D)

 

8. A.C श्रेणी परिपथ में अनुनाद आवृत्ति (fr) को कैसे बढ़ाया जा सकता है ?

(A) प्रेरकत्व मान में वृद्धि

(B) संधारिता मान में कमी

(C) संधारिता मान में वृद्धि

(D) प्रतिरोध मान में वृद्धि

उत्तर – (B)

 

9. 3 कला रिएक्टिव पावर (PR) को निकालने के लिए क्या सूत्र है, यदि लाइन वोल्टेज VL और लाइन करंट IL है ?

(A) Pr = VL IL

(B) Pr= 3 VL IL CosØ

(C) Pr=√3 VL IL SinØ

(D) Pr= √3 VL IL CosØ

उत्तर – (A)

 

10. 3 कला बिजली मापन में दो वाट मीटर (W1 & W2) की रीडिंग क्या होगी, यदि पावर फैक्टर शून्य है

(A) W1 और w2 दोनों धनात्मक पाठ्यांक

(B) W1 धनात्मक है और w2 ऋणात्मक पाठ्यांक है

(C) विपरीत संकेतो के साथ W1, W2 के बराबर है

(D) W1 शून्य धनात्मक है ओर W2 ऋणात्मक पाठ्यांक है

उत्तर – (C)

 

11. 3 कला प्रणाली में शक्ति गुणांक 0.5 पश्चगामी से नीचे होने मुख्य कारण क्या है ?

(A) वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण

(B) प्रतिरोधक भार के कारण असली शक्ति

(C) अधिक प्रेरक भार के कारण प्रतिक्रियाशील शक्ति

(D) अधिक धरितीय भार के कारण प्रतिक्रियाशील शक्ति

उत्तर – (C)

 

12. फैराडे के विद्युत अपघटन के प्रथम नियम का सूत्र क्या है ?

(A) M=Z/ it

(B) M = Zit

(C) M = it / Z

(D) M= Zt/i

उत्तर – (B)

 

13. 200W / 240V के दो लैंप 240V आपूर्ति से श्रेणी में जुड़े हुए हैं  कुल शक्ति ज्ञात कीजिये ।

(A) 50 W

(B) 100 W

(C) 200 W

(D) 400 W

उत्तर – (B)

 

14. धुए से सुरक्षा के लिए किस व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण ( पीपीई ) का उपयोग किया जाता है ।

(A) एप्रन

(B) ERAT

(C) कान कवच

(D) नाक कवच

उत्तर – (D)

 

15. अपशिष्ट निपटान विधि कौन सी है, जो बहुत सारी ऊर्जा बचाती है ।

(A) जमीन में भरना

(B) पुनर्चक्रण

(C) भस्मीकरण

(D) खाद डालना

उत्तर – (B)

 

16. सर्विसिंग और रिपेयरिंग कार्य के लिए किस प्रकार की सोल्डरिंग विधि प्रयोग की जाती है ?

(A) डिप सोल्डरिंग

(B) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग

(C) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग

(D) सोल्डरिंग आयरन के साथ सोल्डरिंग

उत्तर – (C)

 

17. डिप सोल्डरिंग विधि का उपयोग क्या है ?

(A) नर्म सोल्डरिंग

(B) पाइपिंग और केबल सोल्डरिंग कार्य के लिए  

(C) पीसीबी में छोटे भागों की सोल्डरिंग के लिए

(D) संवेदनशील विद्युत भागों की सोल्डरिंग के लिए

उत्तर – (C)

 

18. परमियेबिलिटी के परिवर्तित होने का क्या कारण है ?

(A) लम्बाई

(B) फ्लक्स घनत्व

(C) क्षेत्र तीव्रता

(D) चुबकीय वाहक बल

उत्तर – (B)

 

19. अनुचुम्बकीय पदार्थ कौन सा है ?

(A) वायु

(B) इस्पात

(C) कांच

(D) जल

उत्तर – (A)

 

20. केबल का इंसुलेशन प्रतिरोध मापने के लिये कौन से मीटर का उपयोग किया जाता है ?

(B) मेगर मीटर 

(C) मल्टीमीटर 

(D) टेको मीटर 

उत्तर - (B)

No comments:

Post a Comment