Electrician 1st Year Online CBT Exam Important MCQs In Hindi-03, ये प्रश्न इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की Online CBT Exam के लिए महत्वपूर्ण तो है साथ ही अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे टेक्निकल हेल्पर, आरआरबी, ALP, मेट्रो इत्यादि के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है ।
Electrician 1st Year Online CBT Exam Important MCQs In Hindi-03
1. जब तापमान बढ़ता है तब तार के धारा वहन करने की क्षमता क्या होती है
(A) कोई परिवर्तन नहीं है
(B) तार अधिक धारा वहन कर सकता है
(C) धारा कम वहन कर सकता है
(D) तार की धारा वहन नही कर सकता है
उत्तर - (C)
2. अर्द्ध चार्ज बैटरी का आपेक्षिक घनत्व होता है
(A) 800 से 1000
(B) 1150 से 1200
(C) 1250 से 1280
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर - (C)
3. जर्मेनियम विद्युत का है
(A) सुचालक
(B) कुचालक
(C) अर्धचालक
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर - (C)
4. चुम्बकीय क्षेत्र से हटा लेने के बाद किसी लौह चुम्बकीय पदार्थ में बचा हुआ चुम्बकीय क्षेत्र क्या कहलाता है
(A) विद्युत चुम्बक
(B) चुम्बकीय खिचाव
(C) विद्युत् चुम्बकत्व
(D) अवशिष्ट चुम्बकत्व
उत्तर - (D)
5. अपशिष्ट निपटान विधि कौन सी है, जो गर्मी पैदा करती है
(A) पुनर्चक्रण
(B) खाद डालना
(C) भस्मीकरण
(D) अपशिष्ट संघनन
उत्तर – (C)
6. एक फेज तथा न्यूट्रल के बिच मापी गयी वोल्टेज कहलाती है
(A) लाइन वोल्टेज
(B) फेज वोल्टेज
(C) हाई वोल्टेज
(D) लो वोल्टेज
उत्तर - (B)
7. ट्रांसफार्मर से अधिकतम दक्षता प्राप्त करने के लिए क्या शर्त है
(A) ताम्र हानि > लौह हानि
(B) ताम्र हानि < लौह हानि
(C) ताम्र हानि = लौह हानि
(D) ताम्र हानि = भंवर धारा हानि
उत्तर – (C)
8. अर्थिग के लिए किस धातु के तार का उपयोग किया जाता है
(A) एल्युमिनियम
(B) गैल्वेनाइज्ड आयरन
(C) यूरेका
(D) सिलिकॉन स्टील
उत्तर - (B)
9. एक आर्क बल्ब में उपयोग इलेक्ट्रोड होते है
(A) टंग्स्टन के
(B) नाइक्रोम
(C) यूरेका
(D) कार्बन
उत्तर - (D)
10. पदार्थ का B- वक्र (हिस्टैरिसीस लूप) के आकार क्या दर्शाता है
(A) पदार्थ का रिलक्टेंस
(B) पदार्थ की क्षेत्र तीव्रता
(C) पदार्थ की चुम्बकीय विशेषताएं
(D) चुंबकीय सामग्री की शक्ति खींचना
उत्तर – (C)
आप पढ़ रहे है - Electrician Education
11. निम्न में से कौन सी अधातु विद्युत की सुचालक है
(A) बैकेलाइट
(B) टंग्स्टन
(C) ग्रेफाइट
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर - (C)
12. निम्न में से कौन सी इलेक्ट्रॉनिक युक्ति का उपयोग AC को DC में बदलने के लिए किया जाता है
(A) ओसिलाटर
(B) रेक्टीफायर
(C) सेल
(D) बैटरी
उत्तर - (B)
13. प्रतिरोध का मान इनके बराबर होगा
(A) वोल्टेज X करंट
(B) करंट / वोल्टेज
(C) वोल्टेज / करंट
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर - (C)
14. चुम्बक की कौन सी विशेषता दर्शाई गई है
(A) दिशीय विशेषता
(B) प्रेरण विशेषता
(C) संतृप्त विशेषता
(D) ध्रुव मौजूद विशेषता
उत्तर – (A)
15. परिणामित्र के आयल परिक्षण हेतु कौन से उपकरण का उपयोग किया जाता है
(A) मल्टीमीटर
(B) टेकोमीटर
(C) आयल टेस्टिंग किट
(D) स्टैण्डर्ड वायर गेज
उत्तर - (C)
16. तीन फेज को एक साथ बंद अथवा चालू करने के लिए कौन सा स्विच उपयोग किया जाता है
(A) वन वे स्विच
(B) ICDP स्विच
(C) ICTP स्विच
(D) रोटरी स्विच
उत्तर - (C)
17. किसी भी वायर पर जब जॉइंट बनाया जाता है तो जॉइंट वाले स्थान पर वायर की यांत्रिक और वैद्युतिक शक्ति के मान में कमी आ जाती हे | इस कमी को दूर करने के लिए है
(A) इंसुलेशन टेप का उपयोग किया जाता है
(B) सोल्डरिंग के साथ इंसुलेशन टेप का उपयोग किया जाता है
(C) वेल्डिंग का उपयोग किया जाता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (B)
18. धातु सतह के क्षरण के नियंत्रण हेतु कौन सी तकनीकप्रयोग होती है
(A) अनोडिक सुरक्षा
(B) कैथोडिक सुरक्षा
(C) इलेक्ट्रोलिटिक सुरक्षा
(D) स्थिर विद्युत सुरक्षा
उत्तर – (B)
19. एक शुष्क सेल में कौन सी ऊर्जा पाई जाती है
(A) यांत्रिक ऊर्जा
(B) विद्युत चुंबकीय ऊर्जा
(C) विद्युत ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा
उत्तर - (D)
20. यदि दो आवेशों के बीच की दूरी आधी हो तो उसके मध्य लगा बल होता है
(A) आधा
(B) एक चैथाई
(C) दोगुना
(D) चार गुना
उत्तर - (D)
No comments:
Post a Comment