Electrician 1st Year Online CBT Exam Important MCQs In Hindi-02, ये प्रश्न इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की Online CBT Exam के लिए महत्वपूर्ण तो है साथ ही अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे टेक्निकल हेल्पर, आरआरबी, alp, मेट्रो इत्यादि के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है ।
Electrician 1st Year Online CBT Exam Important MCQs In Hindi-02
1. वर्ग D की आग बुझाने हेतु कौन सा अग्निशमन यंत्र उपयोग नही किया जाना चाहिए
(A) जल प्रकार का अग्निशमन यंत्र
(B) झाग प्रकार का अग्निशमन यंत्र
(C) A और B दोनों
(D) CTC
उत्तर - (C) A और B दोनों
2. घरेलु वायरिंग में एक पॉवर सर्किट में कितने वाट क्षमता निर्धारित होती हे
(A) 1000
(B) 800
(C) 1500
(D) 3000
उत्तर - (D) 3000
3. विद्युत की सुचालक वस्तुओं में पाए जाते हे
(A) अधिक मात्रा में इलेक्ट्रान
(B) अधिक मात्रा में प्रोटोन
(C) अधिक मात्रा में न्यूट्रॉन
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर - (A) अधिक मात्रा में इलेक्ट्रान
4. करंट ट्रांसफार्मर का कोर कम प्रतिघात और कम कोर हानि क्यों कर रहा है ?
(A) burden को कम करने के लिए
(B) निरंतर निर्गत बनाए रखने के लिए
(C) उच्च स्थिर shield को रोकने के लिए
(D) पढ़ने में त्रुटि को कम करने के लिए
उत्तर – (D) पढ़ने में त्रुटि को कम करने के लिए
5. GI पाइप के निर्माण में उपयोग किया जाता हे
(A) स्टेनलेस स्टील
(B) हार्ड कॉपर
(C) गैल्वेनाइज्ड आयरन
(D) एल्युमिनियम
उत्तर – (C) गैल्वेनाइज्ड आयरन
6. ट्रांसफार्मर की रेटिंग किसमें व्यक्त की जाती है ?
(A) किलो वाट
(B) किलो वाट घंटा
(C) किलो वोल्ट एम्पीयर
(D) एमिप्यर घंटा
उत्तर – (C) किलो वोल्ट एम्पीयर
7. कार्य करने की दर कहलाती हे
(A) उर्जा
(B) ऊष्मा
(C) शक्ति
(D) क्षमता
उत्तर – (C) शक्ति
8. ओह्म के नियम में स्थिर प्रतिरोध पर विभवान्तर का मान अधिक होने से किसका मान परिवर्तित होगा ?
(A) प्रतिरोध का
(B) धारा का
(C) शक्ति का
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर – (B) धारा का
9. एक विध्युत्कार द्वारा उपयोग की जाने वाली जिमलेट का साइज़ होता हे
(A) 150 mm
(B) 100 mm
(C) 300 mm
(D) 900 mm
उत्तर – (C) 300 mm
10. परिपथ में पॉवर फैक्टर मीटर को जोड़ा जाता है
(A) समान्तर क्रम में
(B) श्रेणी क्रम में
(C) समान्तर - श्रेणी क्रम में
(D) श्रेणी - समान्तर क्रम में
उत्तर – (D) श्रेणी - समान्तर क्रम में
11. एक परिणामित्र किस प्रकार का ऊर्जा रूपांतरण करता है ?
(A) विद्युत् उर्जा को यांत्रिक उर्जा में
(B) यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में
(C) विद्युत् उर्जा को उष्मीय उर्जा में
(D) विद्युत् उर्जा को विद्युत् उर्जा में
उत्तर – (D) विद्युत् उर्जा को विद्युत् उर्जा में
12. डिजिटल घड़ियों में सामान्यतः कौन सा सेल प्रयोग होता है ?
(A) वोल्टेइक
(B) लिथियम
(C) पारा
(D) सिल्वर ऑक्साइड
उत्तर – (C) पारा
13. अर्थ रेजिस्टेंस टेस्टर किस सिध्दांत पर कार्य करता हे
(A) प्रतिरोधकता गिरने पर
(B) विद्युत रसायन पर
(C) वोल्टेज बढ़ने पर
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर – (A) प्रतिरोधकता गिरने पर
14. बैटरी आवेशक में फाइन सेलेस्क्टर स्विच का क्या कार्य है
(A) धारा रेटिंग का चुनाव
(B) आवेशन समय का चुनाव
(C) वोल्टेज परास का चुनाव
(D) आवेशन विधि का चुनाव
उत्तर – (A) धारा रेटिंग का चुनाव
15. खदानों में उपयोग किये जाने वाले ट्रांसफार्मर में कौन सा तेल उपयोग करते हे
(A) मोबिल आयल
(B) सिंथेटिक आयल
(C) ल्यूब्रिकेंट आयल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (B) सिंथेटिक आयल
16. ट्रांसफार्मर में कौन सा आयल भरा जाता है ?
(A) मोबिल आयल
(B) सिंथेटिक ऑयल
(C) इंसुलिन आयल
(D) कुकिंग आयल
उत्तर – (B) सिंथेटिक ऑयल
17. तीन फेज को एक साथ बंद अथवा चालू करने के लिए कौन सा स्विच उपयोग किया जाता हे -
(A) वन वे स्विच
(B) ICDP स्विच
(C) ICTP स्विच
(D) रोटरी स्विच
उत्तर – (C) ICTP स्विच
18. ट्रांसफार्मर में किस वैद्युतिक राशी का मान परिवर्तित नही होता है ?
(A) वोल्टेज
(B) करंट
(C) शक्ति
(D) आवृति
उत्तर – (D) आवृति
19. कौन सी विद्युत मात्रा सीधे भंवर धारा के समानुपाती होती है ?
(A) Voltage
(B) Current
(C) Frequency
(D) Resistance
उत्तर – (C) Frequency
20. एक सामान्य फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट की वाटेज क्षमता कितनी होती है ?
(A) 120 वाट
(B) 200 वाट
(C) 40 वाट
(D) 60 वाट
उत्तर – (C) 40 वाट
No comments:
Post a Comment