ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi-20
1. एच आर सी फ्युज किस अधिकतम मान
तक बनाये जाते है ?
(A) 200 एम्पीयर
(B) 30 एम्पीयर
(C) 1000 एम्पीयर
(D) 60 एम्पीयर
उत्तर- (C)
2. परमिएन्य का मात्रक है ?
2. परमिएन्य का मात्रक है ?
(A) वैबर /मीटर
(B) एम्पीयर टर्न / वैबर
(C) वैबर / मीटर2
(D) वैबर /एम्पीयर टर्न
उत्तर- (D)
3. पॉवर के एक उपपरिपथ मे अधिकतम कितने उपभोग बिन्दु हो सकते है ?
3. पॉवर के एक उपपरिपथ मे अधिकतम कितने उपभोग बिन्दु हो सकते है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 10
उत्तर- (A)
4. स्विच बोर्ड की फर्श से न्युनतम ऊचाई होनी चाहिए ?
4. स्विच बोर्ड की फर्श से न्युनतम ऊचाई होनी चाहिए ?
(A) 1.75 मीटर
(B) 1.25 मीटर
(C) 1.9 मीटर
(D) 2.25 मीटर
उत्तर- (B)
5. एनर्जी मीटर को को भुमि से किस ऊचाई पर स्थापित करना चाहिए ?
5. एनर्जी मीटर को को भुमि से किस ऊचाई पर स्थापित करना चाहिए ?
(A) 2 मीटर
(B) 3 मीटर
(C) 1 मीटर
(D) 1.5 मीटर
उत्तर- (D)
6. लोड रहित अवस्था मे डीसी शंट मोटर का टार्क पुर्ण लोड टार्क से होता है ?
6. लोड रहित अवस्था मे डीसी शंट मोटर का टार्क पुर्ण लोड टार्क से होता है ?
(A) कम
(B) अधिक
(C) समान
(D) शून्य
उत्तर- (C)
7. चुम्बकीय बल रेखाए चुम्बक के
बाहर किस से किस और चलती है ?
(A) उत्तर से दक्षिण
(B) दक्षिण से उत्तर
(C) पूर्व से पश्चिम
(D) पश्चिम से उत्तर
उत्तर- (A)
8. 4 व 7 ओम के दो प्रतिरोधको को
समान्तर मे जोडने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा ?
(A) 11 ओम
(B) 2.545 ओम
(C) 2.99 ओम
(D) 1.748 ओम
उत्तर- (B)
9. सेल के लोड वि.वा.ब. का मान
स्त्रोत वि.वा.ब. से कम होने का कारण है ?
(A) अधिक लोड
(B) गलत संयोजन
(C) सेल का आन्तरिक प्रतिरोध
(D) शार्ट सर्किट
उत्तर- (C)
10. कम्युटेटर पर ब्रश का दबाव
सामान्यतः रखा जाता है ?
(A) 2 किग्रा/ सेमी2
(B) 0.5 किग्रा/ सेमी2
(C) 0.22 किग्रा/ सेमी2
(D) 25 किग्रा/ सेमी2
उत्तर- (C)
11. एक डीसी मोटर मे फिल्ड फलक्स का
मान बढने पर निम्न मे से किसके मान मे बढोतरी होगी ?
(A) गति के
(B) द़क्षता के
(C) टार्क के
(D) वि.वा.ब. के
उत्तर- (C)
12. निम्न मे से कौनसा सूत्र विधुतिय
मशीनो मे ताम्र हानियो का मान ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) I.R
(B) V2.R
(C) R/I
(D) I2.R
उत्तर- (D)
13. निम्न मे से कौन सा एक पारदर्शी
अचालक पदार्थ है ?
(A) पोर्सलिन
(B) एस्बेस्टस
(C) अभ्रक
(D) बैकेलाईट
उत्तर- (C)
14. दो आवेशो के बीच की दुरी बढने पर
उनके मध्य लगने वाला बल ?
(A) दुरी के वर्ग के समानुपात मे बढता
है
(B) दुरी के वर्ग के विलोमानुपात मे
घटता है
(C) दुरी पर निर्भर नही करता
(D) दुरी के समानुपाती होता है
उत्तर- (B)
15. विधुत धारा की गति होती है ?
(A) 3×1018 मीटर
(B) 3×1018 मीटर/सेकण्ड
(C) 3×108 मीटर/सेकण्ड
(D) 3×10-8 मीटर
/सेकण्ड
उत्तर- (C)
16. विधुत पंखे की गति को कम करने के
लिए रेगुलेटर जोडा जाता है ?
(A) सप्लाई के समान्तर मे
(B) पंखे के समान्तर मे
(C) पंखे के श्रेणी मे
(D) कैपिसेटर के समान्तर मे
उत्तर- (C)
17. डीसी सिरिज मोटर को चलाने के लिए
प्रयुक्त किया जाने वाला स्टार्टर है ?
(A) दो बिन्दु
(B) तीन बिन्दु
(C) चार बिन्दु
(D) पांच बिन्दु
उत्तर- (A)
18. श्रेणी मे जुडे 80
बल्बो की लडी मे 50 नम्बर का बल्ब शार्ट हो जाने पर लडी पर क्या प्रभाव पडेगा ?
(A) कोई भी बल्ब नही जलेगा
(B) 50वंे के बाद बल्ब जलेगे
(C) 50वें से पहले बल्ब जलेगे
(D) 50वां बल्ब नही जलेगा
उत्तर- (D)
19. 200 वॉट के 4 लैम्पो द्वारा 4
घण्टे मे कितनी वैधुतिक ऊर्जा का उपभोग किया जाऐगा ?
(A) 32 युनिट
(B) 20 युनिट
(C) 3.2 युनिट
(D) 8.0 युनिट
उत्तर- (C)
20. डीसी मोटर स्टार्टर मे ओवर लोड
क्वाइल जुडी होती है ?
(A) मोटर के समान्तर मे
(B) सप्लाई के श्रेणी मे
(C) सप्लाई के समान्तर मे
(D) एनवीसी के समान्तर मे
उत्तर- (B)
nice question this post thanks for sharing
ReplyDeletewe buy cars for cash
cash for car
cash for cars
cash cars
we buy junk cars
buy junk cars
sell my junk car near me
sell my car for cash
sell car for cash
sell my car for cash today
cash 4 cars
we buy cars for cash
Car Removals Sydney
https://unwantedcarremovalsydney.com.au
Cash for Scrap Cars Service
Unwanted Car removals
Your post is awesome. You have shared very valuable information to us. Thank you so much for sharing this.
ReplyDeleteElectrician in Islamabad