Aug 30, 2020

ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi-20



ITI Electrician Objective Type Question Answer In Hindi-20


1. एच आर सी फ्युज किस अधिकतम मान तक बनाये जाते है ?
(A) 200 एम्पीयर
(B) 30 एम्पीयर
(C) 1000 एम्पीयर
(D) 60 एम्पीयर
उत्तर- (C)

2. परमिएन्य का मात्रक है ?
(A) वैबर /मीटर
(B) एम्पीयर टर्न / वैबर
(C) वैबर / मीटर2
(D) वैबर /एम्पीयर टर्न
उत्तर- (D)

3. पॉवर के एक उपपरिपथ मे अधिकतम कितने उपभोग बिन्दु हो सकते है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 10
उत्तर- (A)

4. स्विच बोर्ड की फर्श से न्युनतम ऊचाई होनी चाहिए ?
(A) 1.75 मीटर
(B) 1.25 मीटर
(C) 1.9 मीटर
(D) 2.25 मीटर
उत्तर- (B)

5. एनर्जी मीटर को को भुमि से किस ऊचाई पर स्थापित करना चाहिए ?
(A) 2 मीटर
(B) 3 मीटर
(C) 1 मीटर
(D) 1.5 मीटर
उत्तर- (D)

6. लोड रहित अवस्था मे डीसी शंट मोटर का टार्क पुर्ण लोड टार्क से होता है ?
(A) कम
(B) अधिक
(C) समान
(D) शून्य
उत्तर- (C)
  
7. चुम्बकीय बल रेखाए चुम्बक के बाहर किस से किस और चलती है ? 
(A) उत्तर से दक्षिण
(B) दक्षिण से उत्तर
(C) पूर्व से पश्चिम
(D) पश्चिम से उत्तर
उत्तर- (A)
  
8. 4 व 7 ओम के दो प्रतिरोधको को समान्तर मे जोडने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा ?
(A) 11 ओम
(B) 2.545 ओम
(C) 2.99 ओम
(D) 1.748 ओम
उत्तर- (B)
  
9. सेल के लोड वि.वा.ब. का मान स्त्रोत वि.वा.ब. से कम होने का कारण है ?
(A) अधिक लोड
(B) गलत संयोजन
(C) सेल का आन्तरिक प्रतिरोध
(D) शार्ट सर्किट
उत्तर- (C)
  
10. कम्युटेटर पर ब्रश का दबाव सामान्यतः रखा जाता है ?
(A) 2 किग्रा/ सेमी2
(B) 0.5 किग्रा/ सेमी2
(C) 0.22 किग्रा/ सेमी2
(D) 25 किग्रा/ सेमी2
उत्तर- (C)
  
11. एक डीसी मोटर मे फिल्ड फलक्स का मान बढने पर निम्न मे से किसके मान मे बढोतरी होगी ?
(A) गति के
(B) द़क्षता के
(C) टार्क के
(D) वि.वा.ब. के
उत्तर- (C)
  
12. निम्न मे से कौनसा सूत्र विधुतिय मशीनो मे ताम्र हानियो का मान ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) I.R
(B) V2.R
(C) R/I
(D) I2.R
उत्तर- (D)

13. निम्न मे से कौन सा एक पारदर्शी अचालक पदार्थ है ?
(A) पोर्सलिन
(B) एस्बेस्टस
(C) अभ्रक
(D) बैकेलाईट
उत्तर- (C)

14. दो आवेशो के बीच की दुरी बढने पर उनके मध्य लगने वाला बल ?
(A) दुरी के वर्ग के समानुपात मे बढता है
(B) दुरी के वर्ग के विलोमानुपात मे घटता है
(C) दुरी पर निर्भर नही करता
(D) दुरी के समानुपाती होता है
उत्तर- (B)
  
15. विधुत धारा की गति होती है ?
(A) 3×1018 मीटर
(B) 3×1018 मीटर/सेकण्ड
(C) 3×108 मीटर/सेकण्ड
(D) 3×10-8 मीटर /सेकण्ड
उत्तर- (C)
  
16. विधुत पंखे की गति को कम करने के लिए रेगुलेटर जोडा जाता है ?
(A) सप्लाई के समान्तर मे
(B) पंखे के समान्तर मे
(C) पंखे के श्रेणी मे
(D) कैपिसेटर के समान्तर मे
उत्तर- (C)

17. डीसी सिरिज मोटर को चलाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला स्टार्टर है ?
(A) दो बिन्दु
(B) तीन बिन्दु
(C) चार बिन्दु
(D) पांच बिन्दु
उत्तर- (A)

18. श्रेणी मे जुडे  80 बल्बो की लडी मे 50 नम्बर का बल्ब शार्ट हो जाने पर लडी पर क्या प्रभाव पडेगा ?
(A) कोई भी बल्ब नही जलेगा
(B) 50वंे के बाद बल्ब जलेगे
(C) 50वें से पहले बल्ब जलेगे
(D) 50वां बल्ब नही जलेगा
उत्तर- (D)

19. 200 वॉट के 4 लैम्पो द्वारा 4 घण्टे मे कितनी वैधुतिक ऊर्जा का उपभोग किया जाऐगा ?
(A) 32 युनिट
(B) 20 युनिट
(C) 3.2 युनिट
(D) 8.0 युनिट
उत्तर- (C)
  
20. डीसी मोटर स्टार्टर मे ओवर लोड क्वाइल जुडी होती है ?
(A) मोटर के समान्तर मे
(B) सप्लाई के श्रेणी मे
(C) सप्लाई के समान्तर मे
(D) एनवीसी के समान्तर मे
उत्तर- (B)

2 comments: