1. एक खुले परिपथ मे प्रतिरोध का मान होगा ?
(A) उच्च
(B) शून्य
(C) अनन्त
(D) निम्न
उत्तर -(C)
2. HRC फ्युज (HRC Fuse) का एम्पीयर मे परास क्या होता है
?
(A) 30 से 1000
(B) 2 से 60
(C) 5 से 3000
(D) 15 से 100
उत्तर -(B)
3. जिस पात्र में रासायनिक क्रिया सम्पन्न की जाती
है वह है ?
(A) रासायनिक पात्र
(B) सपरेटर
(C) वोल्टामीटर
(D) वोल्टमीटर
उत्तर -(C)
4. शुष्क सेल (Dry Cell) मे एनोड किस पदार्थ का बना होता है
?
(A) जस्ता
(B) कार्बन
(C) ताम्बा
(D) लैंड
उत्तर -(B)
5. परमाणु की कक्षा K मे 2 इलैक्ट्रोन है कक्षा
M मे कितने इलैक्ट्रोन होगे ?
(A) 8
(B) 18
(C) 32
(D) 64
उत्तर -(B)
6. निम्न में से अच्छा चालक (Good Conductor) है ?
(A) कार्बन
(B) पीतल
(C) ताम्बा
(D) एल्युमिनियम
उत्तर -(C)
7. घनत्व का एस आई मात्रक है ?
(A) ग्राम / घन सेमी
(B) किग्रा / घन सेमी
(C) पोण्ड / घन सेमी
(D) किग्रा / घन मीटर
उत्तर -(D)
8. निम्न में से ओम (Ohm's Law) के निममानुसार असत्य है ?
(A) P = V.1
(B) V = I.R
(C) I = R / V
(D) P=I^2. R
उत्तर -(C)
9. अचालक पदार्थ के परमाणु की अन्तिम कक्षा मे कितने
इलैट्रोन होते है ?
(A) 1
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 8
उत्तर -(D)
10 . चुम्बकीय फलक्स घनत्व (Magnetic Flux Density) का प्रतिक चिन्ह है ?
(A) Ø
(B) B
(C) H
(D) T
उत्तर -(B)
11. सिलिकॉन स्टील (Silicon Steel) मे सिलिकॉन की मात्रा कितने प्रतिषत
रखी जाती है ?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 97 प्रतिशत
(C) 22 प्रतिशत
(D) 2.4 प्रतिशत
उत्तर -(D)
12. निम्न में से कौनसा एक गुण चुम्बक (Magnet) का नही है
?
(A) प्रेरण
(B) आकर्षण
(C) प्रत्याकर्षण
(D) एक ध्रुव
उत्तर -(D)
13. 220 वोल्ट 220 वॉट के लैम्प का प्रतिरोध (Resistance) होगा
?
(A) 220 ओम
(B) 440 ओम
(C) 22 ओम
(D) 44 ओम
उत्तर -(A)
14. विधुत धारा (Electric Current) के ऊष्मीय सिद्धांत की खोज करने वाला
वैज्ञानिक है ?
(A) ओम
(B) ओरेस्टेड
(C) जूल
(D) फैराडे
उत्तर -(C)
15. निम्न मे से डाया चुम्बकीय (Dia Magnetic) पदार्थ है ?
(A) बिस्मथ
(B) एन्टिमनी
(C) जल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -(D)
16. निम्न में से धारा के मात्रक का प्रतिक है ?
(A) A
(B) I
(C) V
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -(A)
17. यदि एक बैट्री 7 एम्पीयर की धारा 10 घण्टे तक
प्रदान करती है तो उसकी क्षमता होगी ?
(A) 70 Ah
(B) 7 Ah
(C) 0.7 Ah
(D) 700 Ah
उत्तर -(A)
18. निम्न मे दक्षता (Effiency) का प्रतिक है ?
(A) B
(B) a
(C) η
(D) %
उत्तर -(C)
19 लैंड एसिड सेल (Lead Acid Cell) का 1 माह से अधिक समय तक उपयोग
मे न लाने पर कौनसा दोष उत्पन हो जाता है
(A) सेन्डीमेटेषन
(B) सल्फेषन
(C) बकलिंग
(D) सल्फेषन
उत्तर -(B)
20. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है ?
(A) लम्बाई पर
(B) पदार्थ की किस्म पर
(C) तापमान पर
(D) उपरोक्त सभी पर
No comments:
Post a Comment