1. यदि 20 ओम के प्रतिरोध मे से 2.5 एम्पीयर की धारा प्रवाहित हो तो
विभान्तर होगा ?
(A) 100 वोल्ट
(B) 20 वोल्ट
(C) 10 वोल्ट
(D) 50 वोल्ट
उत्तर-(D)
2. वोल्टेइक सेल मे स्थानिय क्रिया दोष को दुर करने के लिए जस्ते पर पर्त
चढाई जाती है ?
(A) टिन की
(B) सीसे की
(C) पारे की
(D) ताम्बे की
उत्तर-(C)
3. निम्न मे से तांबे का गलंनाक बिन्दु है ?
(A) 960 ℃
(B) 1080 ℃
(C) 3500 ℃
(D) 1260 ℃
उत्तर-(B)
4. निम्न मे से कौनसा एक अग्नि से अप्रभावित रहने वाला अचालक है ?
(A) बैकेलाइट
(B) अभ्रक
(C) एबोनाइट
(D) पीवीसी
उत्तर-(B)
5. वायर वाउण्ड परिवर्ती मान प्रतिरोधको का निर्माण किस माप सीमा तक किया
जाता है ?
(A) 5 से 50 किलो ओम
(B) 5 से 5 किलो ओम
(C) 1 से 50 किलो ओम
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर-(B)
6. प्रतिरोध की रंग निर्धारण सारणी के
अनुसार पीले रंग का चौथी पट्टी की टालरेंस ( सहिष्णुता ) का मान क्या है
?
(A) ±2 %
(B) ±3 %
(C) ±4 %
(D) ±10 %
उत्तर-(C)
7. अभ्रक किस वर्ग का अचालक पदार्थ है
?
(A) Y का
(B) B का
(C) C का
(D) Fका
उत्तर-(C)
8. जीने की वायरिंग में किस स्विच का
प्रयोग किया जाता
(A) वन -वे
(B) इंटरमीडिएट
(C) टू-वे
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(C)
9. एक श्रेणी परिपथ मे 4,5,8 ओम के प्रतिरोध
जुड़े है यदि 4ओह्म के प्रतिरोध मे से 5 एम्पीयर धारा है तो 8 ओम मे से होगी
(A) 10 एम्पीयर
(B) 4 एम्पीयर
(C) 5 एम्पीयर
(D) 1 एम्पीयर
उत्तर-(C)
10. निम्न में से एक वाट बराबर है
?
(A) 1जूल
(B) 1 जूल /से
(C) 1 न्युटन मीटर
(D) 1 किग्रा मीटर / मीनट
उत्तर-(B)
11. विधुत चुम्बक की कोर में उत्पन्न
हुआ चुम्बकीय फलक्स घनत्व निर्भर करता है ?
(A) धारा मान पर
(B) टर्नो की संख्या पर
(C) कोर की लम्बाई पर
(D) उपरोक्त सभी पर
उत्तर-(D)
12. लोह तथा निकिल से बनी मिश्र
धातु है
(A) म्युमैटल
(B) युरेका
(C) परमालोय
(D) एलनिको
उत्तर-(C)
13. लैक्लांची सेल का विधुत वाहक बल
होता है ?
(A) 1.1 वोल्ट
(B) 1.48 वोल्ट
(C) 1.08 वोल्ट
(D) 1.35 वोल्ट
उत्तर-(B)
14. विधुत धारा की गति होती है
?
(A) 3X108 मीटर
(B) 6.24x1018 मीटर
(C) 3x108 मीटर
/ सेकण्ड
(D) 3x1018 मीटर /
सेकण्ड
उत्तर-(C)
15. ओम मीटर का संकेतक ऑफ अवस्था में
रहता है ?
(A) शून्य पर
(B) बीच में
(C) अनन्त पर
(D) कही भी हो सकता है
उत्तर-(C)
16 . कार्बन प्रतिरोधक के संयोजक
बिन्दु कीस धातु से निर्मित होते है ?
(A) एल्युमीनियम के
(B) टिन आलेपित तांबे के
(C) पीतल के
(D) चांदी के
उत्तर-(B)
17. एक किलो वॉट घण्टे
मे कितने जूल होते है ?
(A) 1000 जूल
(B) 3.6X105 जूल
(C) 3.6X106 जूल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(C)
18. निम्न में से किस लैम्प का प्रतिरोध
अधिक है
(A) 10 वॉट
(B) 100 वॉट
(C) 40 वॉट
(D) 80 वॉट
उत्तर-(A)
19. 4 ओम व 7 ओम के प्रतिरोधको को समान्तर
मे जोडने पर तुल्य प्रतिरोध होगा ?
(A) 2 ओम
(B) 2.54 ओम
(C) 25.4 ओम
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर-(B)
20. लैंड एसिड सैल की पुर्णचार्ज अवस्था
मे आपेक्षित घनत्व होता है ?
(A) 1.25 से 1.28
(B) 1.28 से ऊपर
(C) 1.25 से कम
(D) 1.18 से कम
उत्तर-(A)