1. यदि प्रतिरोध के रंग के बेण्ड का क्रम भूरा, काला ,हरा तथा स्वर्ण हो तो उसका मान ............होगा।
(A)1KΩ±10
(B) 10KΩ±5
(C)1000KΩ±5
(D)1MΩ±5
उत्तर -(D)
उत्तर -(D)
2. हमें ±5% टालरेन्स के साथ 47KΩ मान के प्रतिरोधक की आवश्यकता है। प्रतिरोधक पर रंग के बैण्ड के क्रम को ...होना चाहिए।
(A) पीला, बैगनी, पीला, तथा स्वर्ण
(B) पीला, बैगनी नारंगी तथा स्वर्ण
(C) पीला बैगनी नारंगी तथा चांदी
(D) पीला बैगनी भूरा तथा चांदी
उत्तर -(B)
उत्तर -(B)
3. स्थिर कार्बन प्रतिरोधक पर रंग का बैण्ड भूरा लाल तथा काला (क्रम में दिए हुए) है। इसका मान ..... होगा।
(A) 12Ω
(B) 120Ω
(C) 21Ω
(D) 10Ω
उत्तर -(A)
4. प्रतिरोधक के प्रकार ......है।
(A) परिवैश्ठित तार
(B) कार्बन प्रतिरोध
(C) कार्बन धातु फिल्म प्रतिरोधक
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -(D)
5. प्रतिरोधक को सामान्यत
.........से निर्दिश्ट किया जाता है।
(A) प्रतिरोध का नॉमिनल (निर्दिश्ट) मान
(B) प्रतिरोध के मान के लिए टालरेन्स की सीमा
(C) भारित क्षमता वाट में
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -(D)
उत्तर -(D)
6. मापी, कार्बन संयोजन प्रतिरोध के मान को 680 ओम पढता है। प्रतिरोधक पर रंग कोडिंग ....... होगी।
1 बैड 2बैड 3बैड 4 बैड
(A) नीला पीला काला चांदी
(B) नीला घुसर भुरा सोना
(C) हरा नीला भुरा सोना
(D) नीला काला भुरा सोना
उत्तर -(B)
उत्तर -(B)
7. प्रतिरोधक का मापा गया मान 510KΩ है। प्रतिरोध पर रंग का कोड ....... होगा।
1 बैड 2बैड 3बैड 4 बैड
(A) हरा लाल नारंगी सोना
(B) पीला बैगनी नारंगी सोना
(C) पीला बैगनी नारंगी कोई रंग नही
(D) हरा भुरा पीला सोना
उत्तर -(D)
8. रंग बैण्ड से अंकित किया गया एक प्रतिरोध में .... है।
1 बैड 2बैड 3बैड 4 बैड
भुरा लाल लाल सोना
(A) 122 KΩ
(B) 1.2KΩ
(C) 1300 KΩ
(D) 1150 KΩ
उत्तर -(B)
9. प्रतिरोध......... होता है।
(A) अच्छे चालक
(B) विधुतरोधी
(C) न अच्छे चालक न विधतरोधी
(D) को अर्धचालक भी कहते है
उत्तर -(C)
10. कौन सा प्रतिरोधक सामान्य प्रायोजन के अनुप्रयोगो के लिए सामान्यत उपयोग किया जाता है ?
(A) कार्बन प्रतिरोधक
(B) परिवेश्ठित तार प्रतिरोधक
(C) धातु फिल्म प्रतिरोधक
(D) कर्बन फिल्म प्रतिरोधक
उत्तर -(A)
11. विधुत परिपथ बनाने के लिए रेडियो रिसिवर में उपयोग हुआ वोर्ड ........ होता है।
(A) आक्षिका वोर्ड
(B) लग वोर्ड
(C) मुद्रित परिपथ बोड
(D) बोर्ड पटल
उत्तर -(C)
उत्तर -(C)
12. अनेक विधुत पुर्जो को एक बिन्दु से जोडने के लिए .... वोर्ड का उपयोग किया जाता है।
(A) अक्षित वोर्ड
(B) मुद्रित परिपथ बोड
(C) ब्रेड बोर्ड
(D) लग बोर्ड
13. PCB (मुद्रित परिपथ पटल) बनाते समय तांबा, पटलित पटल पर परिपथ को बनाने की प्रक्रिया को .....कहते है।
(A) विधुत विश्लेषण
(B) इचिग (उत्कीर्णन)
(C) निश्प्रभावन
(D) उत्कीर्णन
उत्तर -(B)
उत्तर -(B)
14. PCB पर पुर्जो को क्षैतिज रूप से लगाने को विशिश्ट स्थिति में वरीयता दी जाती है जब वह .........
(A) कम स्थान ले, लेकिन कम स्थिर हो
(B) अधिक स्थान ले, लेकिन कम स्थिर हो
(C) अधिक स्थान ले, लेकिन अधिक स्थिर हो
(D) कम स्थान ले, लेकिन अधिक स्थिर हो
15. सोल्डरन करने की सही विधि ......... है
(A) सोल्डरन को गर्म करे तथा जोड पर लगाए
(B) जोड को गर्म करें तथा सोल्डरन लगायें
(C) गर्म करने के पूर्व सोल्डरन लगायें
(D) जोड को गर्म करें तथा उसी समय सोल्डरन लगायें
16. इलेक्ट्रानिकीय सोल्डरन के कार्य में उपयोग हुआ सोल्डरन तार ...... पर पिघलता है।
(A) 200 OC
(B) 500 OC
(C) 600 OC
(D) 1000 OC
उत्तर -(A)
उत्तर -(A)
17. PCB पर प्रतिरोधक को सोल्डरन करने के लिए साल्डरन इस्त्री की वॉटता ........ होनी चाहिए।
(A) 25
(B) 60
(C) 150
(D) 240
उत्तर -(A)
उत्तर -(A)
18. सोल्डरन में फ्लक्स का कार्य ....... है।
(A) सोल्डरन सतह पर गंदगी को साफ करना
(B) सोल्डरन के गलनांक को कम करना
(C) जोड में सोल्डरन का सरल बहाव
(D) उमरोक्त सभी
उत्तर -(D)
उत्तर -(D)
19. सोल्डरन के समय क्रांतिक घटक ...........है।
(A) जोडे जाने वाला पदार्थ का प्रकार
(B) तापन के समय तथा ताप को नियत्रं ण करना
(C) चयन किये गए फ्लक्स का प्रकार
(D) चयन किय गए विट का प्रकार
उत्तर -(A)
20. सोल्डरन टिप के फलक को आदर्श रूप से होना चाहिए।
(A) सोल्डर किये जाने वाले जोड के क्षेत्रफल के बराबर
(B) सोल्डर किये जाने वाले क्षेत्रफल से कम
(C) सोल्डर किये जाने वाले क्षेत्रफल से अधिक
(D) सोल्डर किये जाने वाले क्षेत्रफल से आधा