1. मैटल रेक्टिफायर(Metal rectifier) में कितने वोल्टेज तक ए.सी. (AC) को डी.सी (DC) में परिवर्तित किया जा सकता है?
(A) 16 वोल्ट
(B) 15 वोल्ट
(C) 17 वोल्ट
(D) 18 वोल्ट
2.मैटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier) में कितने धारा तक ए.सी. (AC) को डी.सी. (DC) में परिवर्तित किया जा सकता है?
(A) 0.5 एम्पीयर
(B) 0.4 एम्पीयर
(C) 0.6 एम्पीयर
(D) 0.4 एम्पीयर
3. यदि शंकु के आकार वाले किसी धात्विक चालक को विद्युत स्त्रोत के श्रेणी क्रम में संयोजित कर दिया जाए तो उस चालक पर विभव तीव्रता का मान आधार की अपेक्षा शीर्ष में अधिक होता है इस सिद्धांत पर कौनसी मशीन काम करती है?
(A) कन्वर्टर (Converter)
(B) MG सैट (MG Set)
(C) मैटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier)
(D) इन्वर्टर (Inverter)
4. मैटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier) में गोल अथवा आयताकार चक्ती किसकी बनी होती है?
(A) तांबा
(B) एल्युमिनियम
(C) लौह पदार्थं
(D) A और B दोनो
5. मैटर रेक्टिफायर (Metal Rectifier) मुख्यतः कितने प्रकार का होता है
(A) तीन
(B) दो
(C) पाँच
(D) छः
6. कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर (Copper Oxide metal rectifier) की बडी चक्ती को कितने डिग्री सेटिग्रेड तक गर्म किया जाता है?
(A) 1000 डिग्री
(B) 900 डिग्री
(C) 500 डिग्री
(D) 2000 डिग्री
7. कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर में गर्म चक्ती को ठंडा करने पर उसके ऊपर क्या जम जाता है?
(A) तांबा
(B) एल्युमिनियम
(C) लौह पदार्थं
(D) कॉपर ऑक्साइड
8. सिलीनियम मैटल रेक्टिफायर में उष्मीय प्रक्रिया से बडी चक्ती पर क्या जम जाता है?
(A) सिलीनियम
(B) एल्युमिनियम
(C) लौह पदार्थं
(D) तांबा
9. कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर व सिलीनियम मैटल रेक्टिफायर में किसकी दक्षता अधिक होती है?
(A) कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर
(B) सिलीनियम मैटल रेक्टिफायर
(C) दोनों की समान
(D) कोई नहीं
10. वह युक्ति जो एक ही दिशा में विद्युत धारा प्रवाहित करे कहते है
(A) डायोड
(B) रेक्टिफायर
(C) ट्रांसफार्मर
(D) A और B दोनो
11. निम्न मशीन में से कौन सी मशीन में समकालिक मोटर और डीसी जनरेटर के कार्यों का संयोग होता है ?
(A) एम जी सैट
(B) रोटरी कनवर्टर
(C) समकालिक मोटर
(D) ब्रुश रहित प्रत्यावर्तक
12. एक इलैक्ट्रोनिक डिवाइस जो दिष्ट धारा (DC) को प्रत्यावर्ती धारा (AC में बदलता है को कहते है ?
(A) कन्वर्टर
(B) रेक्टिफायर
(C) इन्वर्टर
(D) डायोड
13. गतिशील पार्टस का प्रयोग करते हुए ए.सी. को डी.सी. में बदलने की विधि कौनसी है?
(A) मरकरी आर्क रेक्टिफायर
(B) सिलिकॉन कन्ट्रोल्ड रेक्टिफायर
(C) एम.जी. सेट
(D) धातु रेक्टिफायर
14. निम्न में से कौन से एप्लीकेशन में डी.सी. जरूरी है ?
(A) इलैक्ट्रिक ट्रेक्शन मोटर
(B) इलैक्ट्रिक होम एप्लाइंस
(C) मशीन शॉप मोटर
(D) इल्युमिनेशन
(A) मोटर जनरेटर सैट
(B) रोटरी कनवर्टर
(C) मर्करी आर्क रेक्टिफायर
(D) मेटल रेक्टिफायर
16. मोटर जनरेटर सैट में प्रयोग हुए ए.सी. मोटर का प्रकार है ?
(A) स्किविरल फेज इंडक्शन मोटर
(B) वाउण्ड रोटर इंडक्शन मोटर
(C) ए.सी. कमम्यूटेटर मोटर
(D) सिनक्रोन्स मोटर
17. एक सिलेनियम दिष्टकारी (Selenium Rectifier) के लिए एक फेज ए.सी. वोल्टता का इनपुट मान होना चाहिए ?
(A) पूर्ण भार धारा का 10 प्रतिशत
(B) डी.सी. आउटपुट से 10 प्रतिशत अधिक
(C) डी.सी. आउटपुट से 10 प्रतिशत कम
(D) डी.सी. आउटपुट के तुल्य
18. दिष्टकारी (Rectifier) में होते है ?
(A) ब्रुश (Brush)
(B) डायोड (Diode)
(C) सेल (Cell)
(D) इनमें से कोई नहीं
19. एक पंखे के नियन्त्रक में ...................प्रतिरोधक तत्व का प्रयोग होता है ?
(A) टंगस्टन (Tungsten)
(B) कार्बन (Carbon)
(C) यूरेका (Ureka)
(D) नाईक्रोम (Nichrome)
20 सिनेमा प्राजेक्टर का आर्क-लैम्प कौनसे करंट पर काम करता है?
(A) डी.सी.
(B) ए.सी.
(C) कोई नहीं
(D) Aऔर B दोनो
No comments:
Post a Comment