विधुत शक्ति केन्द्रो के प्रकार (Types Of Electric Power Stations)-
1. तापीय शक्ति केन्द्र (Thermal Power Station)
2. जल विधुत शक्ति केन्द्र (Hydro Electric Power station)
3. परमाणु शक्ति केन्द्र (Atomic OR Nuclear Power Station)
1. तापीय शक्ति केन्द्र(Thermal Power Station)- इन शक्ति केन्द्रों में ठोस, द्रव व गैंस ईधनों का प्रयोग किया जाता है। आल्टरनेटर को चलाने वाले प्राईम मुवर के आधार पर तापीय शक्ति केन्द्रों का पुनः वर्गीकृत किया गया है-
(अ) वाष्प शक्ति केन्द्र (Steam Power Stations)
(i) संघनन शक्ति केन्द्र (Condensing Power Stations)
(ii) शक्ति और तापन केन्द्रीय शक्ति केन्द्र Power And Heating
Central Station)
(ब) डीजल शक्ति केन्द्र (Diesel Power Stations)
(स) गैस टरबाईन शक्ति केन्द्र (Gas Turbine Power Stations)
No comments:
Post a Comment