Dec 20, 2019

Alternator Objective Questions And Answers In Hindi-04

61 ऑल्टरनेटर की शक्ति को किस मे नापा जाता है?
(A) KVA में 
(B) MVA में 
(C) KWA में 
(D) A और B दोनों
उत्तर-(D)

62 किसी ऑल्टरनेटर के लिए उसकी घुर्णन गति तथा विधुत धारा के परिमाण को नियत रखने हेतु उसकी वोल्टता में पूर्ण लोड अवस्था से शून्य लोड अवस्था तक होने वाले परिवर्तन क्या कहलाते है?
(A) फेज स्विगिंग 
(B) पिच फैक्टर 
(C) वोल्टेज रेगुलेशन 
(D) डिस्ट्रीब्यूशन फैक्टर
उत्तर-(C)


63 लिडिंग पॉवर फेक्टर मे लोड बढ़ने के साथ साथ क्या बढता है?
(A) शक्ति 
(B) वोल्टेज 
(C) आवृति 
(D) करंट
उत्तर-(B)

64 लेगिगं पावर फैक्टर  के लिए लोड बढ़ने के साथ साथ टर्मिनल वोल्टेज होता है
(A) ज्यादा 
(B) कम 
(C) पावर फेक्टर के बराबर 
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)

65 ऑल्टरनेटर मे मुख्यतः कितने प्रकार की क्षति होती है?
(A) 3 
(B) 5 
(C) 2 
(D) 4
उत्तर-(A)

66 हिस्टरैसिस क्षति एडी करंट क्षति किस प्रकार की क्षति में पाई जाती है?
(A) लौह क्षति 
(B) एड़ी करंट क्षति 
(C) हिस्टैरेसिस क्षति 
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(A)

67 स्टेटर फील्ट क्षति  रोटर फील्ड क्षति किस प्रकार की क्षति मे पाई जाती है?
(A) लौह क्षति 
(B) एड़ी करंट क्षति 
(C) ताम्र क्षति 
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C)

68 दो या दो से अधिक ऑल्टरनेटर्स को समानान्तर क्रम में पूर्ण समन्वय के साथ संयोजित क्या कहलाता है?
(A) फेज स्विगिंग 
(B) रोटेटिंग फील्ड ऑल्टरनेटर 
(C) सिंक्रोनाइजेशन 
(D) रोटेटिंग फील्ड ऑल्टरनेटर
उत्तर-(C)

69 सिंक्रोनाइजेशन प्रकिया मं पहले से चल रहे आल्टेनेटर को क्या कहते है?
(A) रनिंग मशीन 
(B) इनकमिंग मशीन 
(C) रोटेटिंग फील्ड ऑल्टरनेटर 
(D) रोटेटिंग फील्ड ऑल्टरनेटर
उत्तर-(A)

70 सिंक्रोनाइजेशन प्रकिया में बाद में सयोंजित किया जाने वाले आल्टेनेटर को क्या कहते है?
(A) रनिंग मशीन 
(B) इनकमिंग मशीन 
(C) रोटेटिंग फील्ड ऑल्टरनेटर 
(D) रोटेटिंग फील्ड ऑल्टरनेटर
उत्तर-(B)

71 आल्टेनेटर के सिंक्रोनाइजेशन के आवश्यक शर्ते कौनसी होती है?
(A) समान वोल्टेज 
(B) समान फेज क्रम 
(C) समान आवृति 
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)

72 आल्टेनेटर को समानान्तर मे प्रचालित करने से क्या लाभ है?
(A) ओवर हालिंग के लिए बंद किया जा सकता है। 
(B) पुर्ण लोड पर चलाया जा सकता है।
(C) दक्षता मे वृद्वि हाते है। 
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)

73 सिंक्रोनाइज की विधियां कितने प्रकार की होती है?
(A) 5 
(B) 4 
(C) 6 
(D) 3
उत्तर-(A)

74 सिंक्रोनाइज की विधियां कौनसी होती है?
(A) डार्क लैम्प 
(B) ब्राइट लैम्प 
(C) सिंक्रोस्कोप 
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C)

75 आल्टेनेटर के सिंक्रोनाइजेशन की विधि में से कौनसी विधि अप्रचलित हो चुकी है?
(A) डार्क लैम्प 
(B) ब्राइट लैम्प 
(C) सिंक्रोस्कोप 
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(A)

76 सिंक्रोस्कोप विधि में सिंक्रोनाइजिंग के लिए कौनसा यंत्र प्रयोग किया जाता है?
(A) डार्क लैम्प यंत्र 
(B) ब्राइट लैम्प यंत्र 
(C) सिंक्रोस्कोप यंत्र 
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)

77 सिंक्रोस्कोप विधि में सिंक्रोनाइजिंग के लिए कितने फेज की मोटर प्रयोग की जाती है?
(A) सिंगल फेज 
(B) टु फेज 
(C) थ्री फेज 
(D) A और B दोनो
उत्तर-(B)

78 सिंक्रोस्कोप विधि में मोटर के स्टेटर तथा रोटर दोनो को संयोजित करने के लिए कौनसा ट्रांन्सफार्मर काम मे लेते है?
(A) पोटेंशियल ट्रांसफार्मर 
(B) करंट ट्रासंफामर्र 
(C) ऑटो ट्रांसफार्मर 
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

79 सिंक्रोस्कोप विधि में दो फेज की अतिरिक्त बस बार को क्या कहते है?
(A) सिंक्रोनाइजिंग 
(B) बस बार 
(C) सिंक्रोनाइजिंग बस बार 
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C)

80 ऑल्टरनेटर मे टर्मिनल वोल्टेज घटाने के लिए कौनसा कारक होता है?
(A) आर्मेचर रिएक्टैंन्स 
(B) आर्मेचर प्रतिरोध 
(C) आर्मेचर रिएक्शंन 
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)

No comments:

Post a Comment