41 राटेटिंग फील्ड आल्टरनेटर मे चार फेज हो तो स्लिप रिंग की संख्या कितनी होगी?
(A) 3
(B) 2
(C) 6
(D) 4
उत्तर-(B)
42 राटे टिंग फील्ड आल्टरनेटर मे कितना विद्युत वाहक बल पैदा किया जा सकता है?
(A) 11000 से 33000 वोल्ट
(B) 110 से 330 वोल्ट
(C) 1100 से 33000 वोल्ट
(D) 1100 से 3300 वोल्ट
43 आल्टरनेटर के थ्री फेज के आउटपुट वोल्टेज को किस-2 प्रकार प्राप्त किया जा सकता है?
(A) स्टार-स्टार
(B) डेल्टा-डेल्टा
(C) स्टार-डेल्टा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C)
44 थ्री फेज वाले आल्टरनेटर मे कितनी वाइडिंग होती है?
(A) 3
(B) 2
(C) 6
(D) 8
उत्तर-(A)
45 थ्री फेज आल्टरनेटर की प्रत्येक वाइडिंग मे कितनी क्वायल हाती है?
(A) 7
(B) 2
(C) 5
(D) 4
उत्तर-(B)
46 डेम्पर वाइंडिग किस दोष को दुर करने के लिए की जाती है?
(A) फेज स्विगिंग
(B) हटिंग दोष
(C) A और B दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
47 डेम्पर वाइंडिंग किस पर की जाती है?
(A) शाफ्ट
(B) आर्मेचर
(C) रोटर
(D) पोल्स
उत्तर-(D)
48 जिस आल्टरनेटर में रोटर वाइंडिग को डी.सी. सप्लाई दी जाती है उसके रोटर शाफ्ट पर स्थापित शंट या कंपाउंड जनरेटर स्थापित हो तो वह जनरेटर होता है
(A) स्वउत्तेजित आल्टरनेटर
(B) प्रथक उत्तेजित आल्टरनेटर
(C) Aऔर B दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
49 वह कौनसा आल्टरनेटर है जा जिसमे आर्मेचर का स्थिर रखा जाता है तथा लाडे का सीधे ही विद्युत वाहक बल प्रदान किया जाता है?
(A) स्वउत्तेजित आल्टरनेटर
(B) प्रथक उत्तेजित आल्टरनेटर
(C) A और B दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
50 जिस आल्टरनेटर में रोटर वाइंडिग को उत्तेजित करने के लिए डी.सी. सप्लाई प्रथक डी. सीजनरेटर अथवा बैटरी से दी जाती है वह कौनसा ऑल्टरनेटर है
(A) स्वउत्तेजित आल्टरनेटर
(B) प्रथक उत्तेजित आल्टरनेटर
(C) Aऔर B दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)
51 सम्पुर्ण भारत मे फेज क्रम क्या है?
(A) YBR
(B) BYR
(C) RYB
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C)
52 फेज क्रम की जांच करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(A) फेज क्रम टैस्टर
(B) फेज टैस्टर
(C) फेज क्रम प्रदर्शक
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)
53 आल्टरनेटर मे आर्मेचर क्वायल के दोनों पार्श्वां को 180 डिग्री अंश पर स्थापित किया जाता है तो वह कौनसी क्वायल कहलाती है
(A) हाफ पिच क्वाइल
(B) फुल पिच क्वाइल
(C) A और B दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)
54 फुल पिच क्वायल मे दाने पार्श्वा को किस क्रम मे संयोजित किया जाता है?
(A) श्रेणी क्रम में
(B) समांतर क्रम में
(C) संयोजित क्रम में
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
55 आल्टरनेटर मे आर्मेचर क्वायल के दोनों पार्श्वां को 180 डिग्री अंश से कम अंतर पर स्थापित किया जाता है तो वह कौनसी क्वायल कहलाती है
(A) शॉर्ट पिच क्वाइल
(B) फुल पिच क्वाइल
(C) A और B दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
56 पिच फेक्टर का कोई मात्रक नहीं होता है पर इसका अधिकतम मान क्या होगा
(A) 0.9
(B) 0.8
(C) -1
(D) 1
उत्तर-(D)
57 किसी आर्मेचर क्वायल के दोनों पार्श्वा में उत्पन्न विद्युत वाहक बालो के वैक्टर योगं तथा उनके गणितिय योग का अनुपात क्या कहलाता है?
(A) डिस्ट्रीब्यूशन फैक्टर
(B) पिच फैक्टर
(C) पावर फैक्टर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(B)
58 वह गुणक जिससे उत्पन्न विद्युत वाहक बल को गुणा करके सही विद्युत वाहक बल ज्ञात किया जाता है तो उसे क्या कहते है?
(A) डिस्ट्रीब्यूशन फैक्टर
(B) पिच फैक्टर
(C) पावर फैक्टर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(A)
59 डिस्ट्रीब्यूशन फेक्टर का मान सदैव कितना रहता है?
(A) ईकाई
(B) ईकाई से ज्यादा
(C) ईकाई से कम
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
60 ऑल्टरनेटर मे विद्युत वाहक बल किस किस पर निभर्र करता है?
(A) चुम्बकीय फ्लग्स
(B) रोटर की घुर्णन दिशा
(C) Aऔर B दोनों
(D) कोई नहीं
No comments:
Post a Comment