Nov 23, 2019

Single Phase Induction Motor Objective Type Question Answer In Hindi -01

Single Phase Induction Motor Objective Type Question Answer In Hindi 

1. प्रेरण मोटर (Induction Motor) में घुमने वाला चुम्बकीय क्षैत्र (Rotating Magnetic Field) उत्पन्न करने के लिए कम से कम कितने फेज वाली सप्लाई की आवश्यकता होती है ?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) छः
उत्तर-(A)
2. यदि एकल कला प्रेरण मोटर (Single Phase Induction Motor) का संधारित्र शॉट संर्किट हो जाये तो मोटर पर क्या प्रभाव पडेगा?
(A) मोटर जल जायेगी।
(B) मोटर र्स्टाट नहीं होगी।
(C) मोटर विपरित दिशा में घुर्णन करने लगेगी।
(D) मोटर कम घुर्णन गति के साथ उसी दिशा में घुमेगी।
उत्तर-(B)

3. संधारित्र प्रारम्भ प्रेरण मोटर (Capacitor start Induction Motor) स्टार्टिंग एवं रनिंग वाईडिग में फेज अन्तर लगभग होता है 
(A) 10 डिग्री 
(B) 30 डिग्री 
(C) 60 डिग्री 
(D) 90 डिग्री 
उत्तर-(D)

4. क्या एकल कला प्रेरण मोटर (Single Phase Induction Motor) सेल्फ र्स्टाट होती है ?
(A) हां
(B) नहीं
(C) अ व ब दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

5. निम्न में से कौनसी मोटर उच्च प्रारम्भिक बल आुर्घण (High Starting torque) देती है ?
(A) शैडेड पोल मोटर (Shaded Pole Motor)
(B) स्पलिट फेज मोटर (Split Phase Motor)
(C) संधारित्र रन मोटर (Capacitor Run Motor)
(D) संधारित्र प्रारम्भ मोटर (Capacitor Start Motor)
उत्तर-(D)

6. निम्न में से कौनसी मोटर का शक्ति गुणांक (Power Factor) उच्च होता हैै ?
(A) शैडेड पोल मोटर (Shaded Pole Motor)
(B) स्पलिट फेज मोटर (Split Phase Motor)
(C) संधारित्र रन मोटर (Capacitor Run Motor)
(D) संधारित्र प्रारम्भ मोटर (Capacitor Start Motor)
उत्तर-(C)

7. एकल कला शेडेड पोल मोटर (Single Phase Shaded Pole Motor) में घुर्णित चुम्बकीय क्षैत्र किसके द्वारा उत्पन्न होता है ?
(A) प्रेरक से 
(B) शेडिंग कॉयल से
(C) प्रतिरोधक से
(D) संधारित्र से
उत्तर-(B)

8. निम्न में कौनसी मोटर मिक्सी में प्रयोग की जाती है ?
(A) यूनिवर्सल मोटर (Universal Motor)
(B) हिस्टरेसिस मोटर (Hysteresis Motor) 
(C) रिलैकटन्स मोटर (Reluctance Motor)
(D) रिपलश्न मोटर (Repulsion Motor)
उत्तर-(A)

9. शेडेड पोल मोटर (Shaded Pole Motor) का प्रयोग निम्न में से किया जाता है ?
(A) खिलोनो में
(B) हेयर ड्रायर में
(C) टेबल फैन में
(D) उपरोक्त सभी में
उत्तर-(D)

10. शेडेड पोल मोटर (Shaded Pole Motor) की दक्षता लगभग होती है ?
(A) 95 से 99 प्रतिशत
(B) 80 से 55 प्रतिशत
(C) 80 से 90 प्रतिशत
(D) से 35 प्रतिशत
उत्तर-(D)


11. संधारित्र प्रारम्भ सिंगल फेज प्रेरण मोटर (Capacitor Start Single Phase Induction Motor) का सामान्यतः पावर फैक्टर होता है ?
(A) ईकाई (Unity)
(B) 0˖8 अग्रगामी (leading)
(C) 0˖8 पश्चगामी (Lagging)
(D) 0˖6 पश्चगामी (Lagging)
उत्तर-(D)

12. संधारित्र प्रारम्भ (Capacitor Start)  और संधारित्र चालित (Capacitor Run) सिंघल फेज (Single Phase) मोटर सामान्यतः होती है ?
(A) डी सी श्रेणी मोटर 
(B) ए सी श्रेणी मोटर
(C) 2 फेज प्रेरण मोटर
(D)  3 फेज प्रेरण मोटर
उत्तर-(C)

13. संधारित्र प्रारम्भ मोटर (Capacitor Start Motor) का प्रारम्भिक बलाघुर्ण (Starting Torque) होता है ?
(A) शून्य
(B) कम
(C) उच्च
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

14. एकल कला मोटर में स्टार्टिग संधारित्र किस प्रकार का होता है ?
(A) इलैक्ट्रोलाईटिक संधारित्र
(B) सिरेमिक संधारित्र
(C) पेपर संधारित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

15. निम्न मे से कौनसी मोटर का स्टार्टिग बलाघुर्ण उच्च (Starting Torque High) होता है ?
(A) यूनिवर्सल मोटर
(B) संधारित्र प्रारम्भ मोटर
(C) शैडेड पोल मोटर 
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

16. टेप रिर्काडर में कौनसी सिंगल फेज मोटर (Single Phase Motor) का प्रयोग किया जाता है ?
(A) रिलैक्टन्स मोटर
(B) हिस्टरेसिस मोटर
(C) शैडेड पोल मोटर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(B)

17. यदि एक डी सी मोटर को ए सी सप्लाई से जोड दिया जाये तो क्या होगा ?
(A) स्पार्क अधिक होगा
(B) दक्षता कम होगी
(C) कम श्क्ति गुणाक पर चलेगी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D)

18. छोटे एयर कम्प्रेसर में कौनसी सिंगल फेज मोटर (Single Phase Motor) प्रयोग की जाती है ?
(A) संधारित्र प्रारम्भ संधारित्र रन मोटर
(B) रिलैक्टनस मोटर
(C) यूनिवर्सल मोटर
(D) शैडेड पोल मोटर
उत्तर-(A)

19. यूनिवर्सल मोटर के घुमने की दिशा को विपरित किया जा सकता है ?
(A) सप्लाई टर्मिनल को आपस में बदलकर
(B) ए सी से डी सी में सप्लाई बदलकर
(C) ब्रुश लीड को आपस में बदलकर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(C)

20. सिंगल फेज प्रेरण मोटर (Single Phase Induction Motor) का प्रारम्भिक बलाधुर्ण होता है ?
(A) समान
(B) उच्च
(C) कम
(D) शून्य
उत्तर-(D)
||Single Phase Induction Motor Objective Type Question Answer In Hindi||
||Single Phase Induction Motor Multiple Choice Question Answer In Hindi||
||Single Phase Induction Motor MCQ In Hindi||