Nov 18, 2019

illumination Objective Type Question Answer In Hindi -01

1.ल्यूमिनियस फ्लक्स (luminous flux) की ईकाई है ?
(A) कैडलं पावर
(B) लक्स
(C) ल्यूमन
(D) मीटर कैडल
उत्तर-(C) ल्यूमन

2.ल्यूमिनियस इंटैसिटी (luminous Intensity) की ईकाई है ?
(A) कैंडल पावर
(B) ल्यूमन
(C) ल्यूमन फ्लक्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(A) कैंडल पावर
3.सोलिड ऐगिंल की ईकाई है ?
(A) डिग्री
(B) स्ट्रेडियन
(C) रेडियन
(D) स्टिब
उत्तर-(B) स्ट्रेडियन

4.रोशनी के लिए कौनसा लैम्प अधिक प्रयोग करते है ?
(A) कार्बन फिलामेंट लैम्प (Carbon Filament Lamp)
(B) आर्क लैम्प (Arc Lamp)
(C) टंगस्टन फिलामेंट लैम्प (Tungsten Filament Lamp)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C) टंगस्टन फिलामेंट लैम्प

5.सिनेमा प्रोजेक्टर में कौन सा लैम्प प्रयोग होता है ?
(A) कार्बन आर्क लैम्प (Carbon Arc Lamp)
(B) कार्बन फिलामेंट लैम्प (Carbon Filament Lamp)
(C) नियॉन लैम्प (Neon Lamp)
(D) गैस डिस्चार्ज लैम्प (Gas Discharge Lamp)
उत्तर-(A) कार्बन आर्क लैम्प

6.मरकरी वैपर लैम्प (Mercury Vapour Lamp) में गैंस भरी होती है ?
(A) हाईड्रोजन
(B) आर्गन
(C) हीलियम
(D) नियॉन
उत्तर-(B) आर्गन

7.मरकरी वैपर लैम्प (Mercury Vapour Lamp) में ऑक्जीलिअरी इलैक्ट्रोड का कार्य है..........?
(A) स्टार्टिंग में सहायता करना
(B) वोल्टता कम करना
(C) धारा कम करना
(D) रोशनी अधिक देना
उत्तर-(A) स्टार्टिंग में सहायता करना

8.मरकरी वैपर लैम्प (Mercury Vapour Lamp) बनाऐ जाते है ?
(A) M.A.T, M.A. And A.B.T. Type
(B) M.A., M.B. And M.A.T. Type
(C) M.A.T.B.C.T. And A.B.T. Type
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर-(B) M.A., M.B. And M.A.T. Type

9.हाई प्रेशर मरकरी वैपर लैम्प (Mercury Vapour Lamp) का वर्किंग तापक्रम होता है ?
(A) 600 डिग्री सेन्टीग्रेड
(B) 680 डिग्री सेन्टीग्रेड
(C) 800 डिग्री सेन्टीग्रेड
(D) 1200 डिग्री सेन्टीग्रेड
उत्तर-(A) 600 डिग्री सेन्टीग्रेड

10.सोडियम वैपर लैम्प (Mercury Vapour Lamp) में गैंस भरी होती है ?
(A) नियॉन गैंस
(B) हीलियम
(C) नाईट्रोजन
(D) हाईड्रोजन
उत्तर-(A) नियॉन गैंस

11.सोडियम वेपर लैम्प का (Sodium Vapour Lamp)वर्किंग तापमान होता है ?
(A) 250 डिग्री सेन्टीग्रेड
(B) 300 डिग्री सेन्टीग्रेड
(C) 450 डिग्री सेन्टीग्रेड
(D) 600 डिग्री सेन्टीग्रेड
उत्तर-(B) 300 डिग्री सेन्टीग्रेड

12.सोडियम वेपर लैम्प (Sodium Vapour Lamp)के प्रकाश का रंग होता है ?
(A) नीला
(B) लाल
(C) पीला
(D) सफेद
उत्तर-(C) पीला

13.कौन सा लैम्प पूरी तरह लाईट देनें में अधिक समय लेता है ?
(A) सोडियम वेपर लैम्प (Sodium Vapour Lamp)
(B) मरकरी वैपर लैम्प (Mercury Vapour Lamp)
(C) टंगस्टन फिलामेंट लैम्प (Tungsten Filament Lamp) 
(D) नियॉन लैम्प (Neon Lamp)
उत्तर-(A) सोडियम वेपर लैम्प

14.सोडियम वैपर लैम्प प्रकाश उत्पन्न करते हैं ?
(A) 20 से 30 ल्यूमन प्रति वाट
(B) 40 से 50 ल्यूमन प्रति वाट
(C) 55 से 75 ल्यूमन प्रति वाट
(D) 85 से 105 ल्यूमन प्रति वाट
उत्तर-(B) 40 से 50 ल्यूमन प्रति वाट

15.फ्लोरसेंट ट्यूब (fluorescent tube) में गैंस भरी जाती है ?
(A) मरकरी वेपर
(B) नियॉन
(C) मरकरी तथा आर्गन
(D) हीलियम तथा मरकरी
उत्तर-(C) मरकरी तथा आर्गन

16. घरों में रोशनी का स्तर सीमा में है
The illumination level in houses is in the range
(अ)10-20 lumen/m2
(ब) 30-50 lumen/m2
(स)100-140 lumen/m2
(द)40-75 lumen/m2

17.रनिंग अवस्था में स्टार्टर के एक्रॉस वोल्टेज होती है ?
(A) 110 वोल्ट
(B) 180 वोल्ट
(C) 220 वोल्ट
(D) शून्य
उत्तर-(A) 110 वोल्ट

18.फ्लोरसेंट ट्यूब (fluorescent tube) की प्रकाश क्षमता होती है ?
(A) 40 ल्यूमन/वाट
(B) 45 ल्यूमन/वाट
(C) 60 ल्यूमन/वाट
(D) 75 ल्यूमन/वाट
उत्तर-(C) 60 ल्यूमन/वाट

19.वह लैम्प जो फिलामेंट के गर्म होने पर सीधा प्रकाश देता है ?
(A) इनकैंडीसैंट लैम्प
(B) नियॉन लैम्प
(C) गैंस डिस्चार्ज लैम्प
(D) आर्क लैम्प
उत्तर-(A) इनकैंडीसैंट लैम्प

20.40 वाट ट्यूब का व्यास होता है ?
(A) 12मिमि
(B) 25मिमि
(C) 30मिमि
(D) 38मिमि
उत्तर-(D) 38मिमि

21.ट्यूब स्टार्टर (Tube Starter) के अंदर गैंस भरी जाती है ?
(A) हीलियम
(B) नियॉन
(C) आर्गन
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A) हीलियम
illumination Objective Type Question Answer In Hindi