Mar 11, 2019

Electrical Measuring Instrument Objective Type Question And Answer In Hindi ||01||


electrician theory,electrician theory in hindi,iti electrician theory,electrician,iti electrician theory in hindi,electrician theory nimi pattern,iti electrician theory lectures,iti electrician theory in hindi sem 1,electrician practical in hindi,electrician theory objective question answer
1. निम्न में से कौनसा प्राथमिक यंत्र है-
(अ) चुम्बकीय सूई
(ब) अमीटर
(स) वोल्टमीटर
(द) किलोवाट घंटा मीटर
उत्तर-(अ)

2. वह यंत्र जो किसी वैद्युतिक राशि के तात्कालिक मान को ग्राफ पेपर पर अंकित करता है-
(अ) सूचक यंत्र
(ब) रिकार्डिंग यंत्र
(स) इंटीग्रेटिंग यंत्र
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ब)

3. वह यंत्र जो किसी वैद्युतिक राशि के प्रेक्षणकाल के अंतर्गत कुल मान को दर्शाता है-
(अ) सूचक यंत्र
(ब) रिकार्डिंग यंत्र
(स) इंटीग्रेटिंग यंत्र
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(स)

4. वैद्युत मापक यंत्र विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है-
(अ) ऊष्मीय प्रभाव
(ब) चुम्बकीय प्रभाव
(स) प्रकाशीय प्रभाव
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-(द)

5. सूचक को शून्य की स्थिति से विक्षेपित करने के लिए ...............की आवश्यकता होती है-
(अ) विक्षेपित टार्क
(ब) नियत्रण टार्क
(स) डैम्पिंग टार्क
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-(अ)

6. ओहम मीटर मापता है-
(अ) धारा
(ब) प्रतिरोध
(स) विभवांतर
(द) चालकता
उत्तर-(ब)

7. गैल्वेनोमीटर को अमीटर में बदलने के लिए जोडते हैं-
(अ) निम्न प्रतिरोध को श्रेणी क्रम में
(ब) उच्च प्रतिरोध को श्रेणी क्रम में
(स) निम्न प्रतिरोध को समान्तर क्रम में
(द) उच्च प्रतिरोध को समान्तर क्रम में
उत्तर-(स)

8. गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में बदलने के लिए जोडते हैं-
(अ) निम्न प्रतिरोध को श्रेणी क्रम में
(ब) उच्च प्रतिरोध को श्रेणी क्रम में
(स) निम्न प्रतिरोध को समान्तर क्रम में
(द) उच्च प्रतिरोध को समान्तर क्रम में
उत्तर-(ब)

9. वैद्युतिक मापक यंत्रों की कमाणी के निर्माण के लिए सबसे उपयुक्त धातु है-
(अ) इस्पात
(ब) नाइक्रोम
(स) यूरेका
(द) फॉस्फर ब्रोंज
उत्तर-(द)

10. अनंत प्रतिरोध दर्शाने वाला वैद्युतिक परिपथ क्या कहलाता है-
(अ) शॉर्ट सर्किट
(ब) ओपन सर्किट
(स) अर्थ सर्किट
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ब)

11. वैद्युत ऊर्जा की खपत को नापा जाता है-
(अ) अमीटर द्वारा
(ब) वोल्टमीटर द्वारा
(स) एनर्जी मीटर द्वारा
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(स)

12. मापन यंत्र में आवश्यक टॉर्क होता है-
(अ) विक्षेपक टॉर्क
(ब) नियत्रंक टॉर्क
(स) डैम्पिंग टॉर्क
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-(द)

13. मूविंग आयरन यंत्र.............होते है-
(अ) आकर्षण प्रकार के
(ब) विकर्षण प्रकार के
(स) अ व ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(स)

14. मूविंग कॉयल यंत्र............होते है-
(अ) स्थायी चुबंक प्रकार के
(ब) डायनेमोमीटर प्रकार के
(स) अ व ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(स)

15. मूविंग कॉयल यंत्र............पर प्रयोग किये जा सकते है-
(अ) ए.सी. और डी.सी. दोनों पर
(ब) केवल ए.सी. पर
(स) केवल डी.सी. पर
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(अ)

16. मूविंग कॉयल स्थायी चुबंक यंत्र...............पर प्रयोग किये जा सकते है-
(अ) ए.सी. और डी.सी. दोनों पर
 (ब) केवल ए.सी. पर
 (स) केवल डी.सी. पर
 (द) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर-(स)

17. नियत्रंण टॉर्क विक्षेपक टॉर्क का .............करता है -
(अ) सहयोग
(ब) विरोध
(स) अ और ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ब)

18. चल लौह यंत्र में स्थिर होता है-
(अ) आयरन
(ब) क्वायल
(स) सूचक
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ब)

19. निम्न में किसकी शुद्धता और विश्वसनीयता अधिक होती है-
(अ) चल लौह यंत्र
(ब) चल कुंडल यंत्र
(स) दोनों की समान रहती है
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ब)

20. ए.सी. की शक्ति मापी जाती है-
(अ) W=VI
(ब) W=VI CosØ
(स) W=VI SinØ
(द) R=V/I
उत्तर-(ब)