Feb 24, 2019

जिस प्रकार से लोहे के दो टुकड़ो  को आपस में जोड़ने के लिए वेल्डिंग  मशीन की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार से इलेक्ट्रिकल के दो कंपोनेंट्स को आपस में जोड़ने के लिए सोल्डरिंग मशीन की जरूरत होती है। सोल्डरिंग आयरन इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग के क्षेत्र का एक ऐसा प्रमुख औजार है जिसका इस्तेमाल किसी भी इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स या तार का आपस में फिक्स्ड जोड़ बनाने के लिए किया जाता है।

सोल्डरिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बिंदु-
  • सोल्डर का गलनांक बिंदु जोड़ी जाने वाली धातु के गलनांक बिंदु से कम होना चाहिए 
  • सोल्डर आसानी से फ़ैल जाना चाहिए 
  • सोल्डर मजबूत होना चाहिए 
  • जोड़ी जाने वाली धातु एक दूसरे से भली भाति जुड़ जानी चाहिए 
सोल्डर -सोल्डर दो धातुओं की मिश्र धातु है जो की सामान्यत लीड और टिन  से तैयार की जाती है यह कम तापमान पर पिघल जाती है  यह दो प्रकार का होता है 
1. सॉफ्ट सोल्डर 
2. हार्ड सोल्डर 
1. सॉफ्ट सोल्डर- इसका उपयोग छोटे छोटे पुर्जो तथा तारो को जोड़ने के लिए किया जाता है इसे लीड और टिन को मिलाकर तैयार किया जाता है 
2. हार्ड सोल्डर- यह तांम्बे तथा ज़िंक की मिश्र धातु होती है यह सॉफ्ट सोल्डर की अपेक्षा हार्ड होता है इसका गलनांक 350 से 550 डिग्री सेलिसियस होता है 
सोल्डरिंग आयरनसोल्डरिंग आयरन एक बिजली से चलने वाला यंत्र है जिसमें एक हीटिंग एलिमेंट होता है और जब हम इस हीटिंग एलिमेंट को विधुत सप्लाई से जोड़ देते हैं तो यह गर्म होता है और इसके साथ जुड़ी कोपर कि बिट गर्म हो जाती है एक सामान्य बिजली के सर्किट में तार जोड़ने के लिए हमें 125 Watt के सोल्डर आयरन की आवश्यकता होती है जिससे हम बड़ी आसानी से किसी भी तार को किसी सर्किट बोर्ड पर जोड़ सकते हैं. लेकिन सोल्डरिंग आयरन को ज्यादा गरम नहीं करना चाहिए नहीं तो इससे सोल्डरिंग अच्छी तरह से नहीं की जा सकती. सोल्डरिंग आयरन पर सोल्डर वायर को लगा कर देख लेना चाहिए अगर सोल्डर वायर लगाने पर इसमें बहुत ज्यादा धुआं निकलता है तो इसका मतलब सोल्डरिंग आयरन ज्यादा गर्म हो चुका है इसे बंद कर देना चाहिए और थोड़ा ठंडा होने के बाद में सोल्डरिंग करनी चाहिए
 सोल्डरिंग आयरन गर्म होने के बाद में उस पर सोल्डर वायर लगाएं और जिस तार को जोड़ना है. उस तार पर फ्लेक्स लगा लेना चाहिए. और जहां पर भी आपको वह तार जोड़ना है. वहां पर लगाकर उस पर सोल्डरिंग आयरन रख दें .सोल्डरिंग आयरन पर लगा सोल्डर उतर कर तार पर लग जाएगा और तार जुड़ जाएगा. तो इस प्रकार सोल्डरिंग आयरन की मदद से आप किसी भी सर्किट बोर्ड में या कोई भी तार आपस में जोड़ सकते हैं.
सोल्डरिंग आयरन करते समय आपको काफी सावधानी बरतनी चाहिए. जैसे कि सोल्डरिंग आयरन की बीट कोपर की होनी चाहिए. और सोल्डर आयरन की बिट टिनड होनी चाहिए. सोल्डरिंग आयरन कभी भी ज्यादा गरम नहीं करना चाहिए और इसकी बिट को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए और सोल्डरिंग करने से पहले तार पर फ्लेक्स लगाना ना भूलें
Blow Lamp- इसके द्वारा बड़ी-बड़ी केबलों के जोड़ों को सोल्डर किया जाता है. सबसे पहले जोड़ को चारों तरफ से गर्म किया जाता है. जोड़ गरम होने के बाद में उसके ऊपर ब्रोज़ा या फलक्साइट लगाया जाता है और फिर सोल्डर की छड जोड़ पर लगा दी जाती है और ब्लो लैंप से उस सोल्डर को गर्म किया जाता है. सोल्डर गर्म होने के बाद में उस जोड़ पर समान रूप से फैल जाता है. और सोल्डर जोड़ों के बीच में भर जाता है और जोड़ काफी मजबूत हो जाता है. अगर हम जोड़ को पहले गर्म नहीं करेंगे . तो फिर क्या हुआ सोल्डर उस जोड़ के बीच में अच्छे से नहीं भरेगा और वह जोड़ ज्यादा मजबूत नहीं होगा इसलिए पहले जोड़ों को अच्छी तरह से गर्म किया जाता है फिर उसके ऊपर सोल्डरिंग की जाती है.
electrician theory,electrician theory in hindi,iti electrician theory,electrician,iti electrician theory in hindi,electrician theory nimi pattern,iti electrician theory lectures,iti electrician theory in hindi sem 1,electrician practical in hindi,electrician theory objective question answer