Mar 6, 2022

Rajasthan GK Quiz -01

Rajasthan GK Quiz -01

C Programming Language Output this code Quizzes 1

1. राजसमन्द झील की पाल पर किस देवी का मन्दिर स्थित हैं ?





2.श्री देवनारायण का विवाह किसके साथ हुआ था?





3.छोटा रामदेवरा किस राज्य में स्थित हैं?





4.गोगाजी की माता का क्या नाम था?





5.राजस्थान में सवार्धिक बकरियां मिलती हैं?





6.नागवंशीय जाट परिवार में किनका जन्म हुआ था?





7.किस जिले में आकाल वुड फॉसिल पार्क स्थित हैं?





8.नागौर जिले के किस गाँव में तेजाजी की स्मृति में मेला भरता हैं?





9.तनोट देवी का मन्दिर कहाँ स्थित हैं?





10.स्वतंत्रता सेनानी और शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे?





11.आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था?





12.राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं?





13.राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है?





14.राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं?





15.मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है?





No comments:

Post a Comment