Mar 24, 2022

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-02

 Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-02- आज हम 15 टॉप Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi में उपलब्ध कराने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप सभी बेस्ट राजस्थान जीके देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-02

1➤ राजस्थान में सिलीसेढ़ झील के किनारे शाही महल एव शिकारी लॉज का निर्माण किस शासक ने करवाया

=> महाराजा विनय सिंह

2➤ राजस्थान की खारे पानी की झीले किस महासागर का अवशेष मानी जाती है

=> टेथीस सागर

3➤ राजस्थान में भारत के प्रमुख पर्यटन परिपथ सुनहरा त्रिकोण पर राजस्थान का कौनसा वन्य जीव अभ्यारण अवस्थित है

=> केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान

4➤ राजस्थान में तिलहन का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है

=> गंगानगर

5➤ राजस्थान के किस जिले में इसबगोल का सर्वाधिक उत्पादन होता है

=> जालोर

6➤ गन्ना राजस्थान राज्य के कौन से भाग में उत्पन्न होता है

=> दक्षिणी एवं दक्षिण पूर्वी

7➤ राजस्थान में कृषि अनुसंधान केंद्र बांसवाड़ा द्वारा मक्का का अधिक उत्पादन देने वाली किस किशन का विकास किया गया है

=> माही

8➤ राजस्थान में उत्पादित जैविक ईंधन के रूप में किस के तेल का उपयोग किया जाता है

=> रतनजोत

9➤ राजस्थान की कौन सी फसल है जिसके ऊपर उत्पादन व क्षेत्रफल दोनों दृष्टि से राज्य देश में प्रथम स्थान पर है

=> बाजरा

10➤ राजस्थान में कौन सी नदी जयपुर जिले में सेवर की पहाड़ियों से निकलती है

=> साबी

11➤ राजस्थान की कौनसी नदी पर सर्वाधिक बांध बनाए गए है

=> चंबल नदी

12➤ राजस्थान में भीमलत जलप्रपात किस नदी पर स्थित है

=> मांगली

13➤ राजस्थान में कोठारी नदी के किनारे किस प्राचीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं

=> बागोर

14➤ राजस्थान में शाहजंहा खुर्रम ने अपने भाइयों से विद्रोह के समय किस झील में शरण ली थी

=> पिछोला झील

15➤ राजस्थान की झील जिसके बारे में कहा जाता है कि देवताओं ने नाखून से खोदी थी

=> नक्की झील

No comments:

Post a Comment