Mar 21, 2022

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-01

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-01- आज हम 15 टॉप Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi में उपलब्ध कराने जा रहे हैं, इसलिए यदि आप सभी बेस्ट राजस्थान जीके देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi-01

1➤ राजस्थान को कितने भौतिक प्रदेशों में बांटा गया है

=> चार

2➤ छप्पन की पहाड़ियां से संबंधित क्षेत्र कौन सा है

=> पश्चिमी शुष्क मरुस्थलीय प्रदेश

3➤ राजस्थान में वार्षिक वर्षा में सर्वाधिक विषमता वाला जिला कौन सा है

=> जैसलमेर

4➤ राजस्थान के दक्षिण एवं पूर्वी भाग में वर्षा जिससे होती है वह है

=> बंगाल की खाड़ी का मानसून

5➤ राजस्थान में भैंस रोड गढ़ के निकट चंबल नदी पर बनने वाले चूलिया जलप्रपात की ऊंचाई कितनी है

=> 18 मीटर

6➤ राजस्थान के कुल क्षेत्र का लगभग कितना बार अरब सागर की अपवाह तंत्र के अंतर्गत आता है

=> ⅙ भाग

7➤ राजस्थान में कपिल मुनि की पावन तपोस्थली कोलायत किस मार्ग पर स्थित है

=> बीकानेर जैसलमेर मार्ग पर

8➤ राजस्थान की एक झील के किनारे घुंघट निकाले स्त्री के सदस्य एक चट्टान खड़ी है यह झील कहां स्थित है

=> माउंट आबू में

9➤ ताल छापर झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है

=> चुरू

10➤ राजस्थान में भीम सॉरी नाम से विख्यात गुप्तकालीन मंदिर के खंडहर एवं प्रसिद्ध बाडोली का शिव मंदिर कौन से अभियान में स्थित है

=> द्राह

11➤ राजस्थान में देश का एकमात्र अभ्यारण जो भेड़ीयो के लिए प्रसिद्ध है जहां पर भेड़िए प्रजनन करते हैं वह अभ्यारण कौन सा है

=> कुंभलगढ़ अभ्यारण

12➤ राजस्थान के केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण को नेशनल पार्क किस वर्ष बनाया गया

=> 1981

13➤ राजस्थान के किन जिलों में सोयाबीन की कृषि बहुतायत में पाई जाती है

=> कोटा बूंदी झालावाड़

14➤ राजस्थान में कौन सी तिलहन फसल सबसे कम उत्पादित की जाती है

=> तिल

15➤ राजस्थान में बंजर एवं व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है

=> जैसलमेर

No comments:

Post a Comment