1. अग्निशामक को चलाने के लिए ध्यान में रखने वाले सरल कार्य याद करना जिसमें P.A.S.S. इसमें A का क्या अर्थ होता है ?
(A) खीचना
(B) निशान
(C) दबाना
(D) घुमाना
Ans :-(B)
2. जीवन रक्षक CPR पद्धति किस अंग से सम्बन्ध रखती है ?
(A) हृदय से
(B) फेफड़ा
(C) मस्तिष्क
(D) A व B दोनों से
Ans :-(D)
3. दुर्घटना के बाद गोल्डन समय कितना माना जाता है ?
(A) 1 घंटा
(B) 2 घंटा
(C) 30 मिनट
(D) 45 मिनट
Ans :-(C)
4. विद्युत धारा से झटके के लिए कौनसा कारक जिम्मेदार है ?
(A) धातु
(B) आवेश
(C) परावैद्युत
(D) इसमे से कोई नहीं
Ans :-(B)
5. कारखाना अधिनियम बनाया गया है ?
(A) 1968
(B) 1966
(C) 1948
(D) 1996
Ans :-(C)
6. कर्मचारी कानून अधिनियम बनाया गया है ?
(A) 1968
(B) 1961
(C) 1948
(D) 1996
Ans :-(D)
7. दिल के दौरे से पीड़ित व्यक्ति को आप कैसे पहचानेंगे ?
(A) रीढ़ की हड्डी में दर्द से
(B) मुंह पूरी तरह बंद हो जायेगा
(C) पेट में अधिक सूजन
(D) होंठों के चारों ओर नीला रंग
Ans :- (D)
8. निम्न औजार का क्या नाम है ?
(A) वायर स्ट्रिपर
(B) क्रिम्पिंग टूल
(C) कॉम्बिनेशन प्लायर
(D) डायगोनल कटिंग प्लायर
Ans :- (D)
9. निम्न सुरक्षा चिन्ह का नाम क्या है ?
(A) चेतवानी चिन्ह
(B) आवश्यक चिन्ह
(C) निषेधक चिन्ह
(D) सूचनात्मक चिन्ह
Ans :- (D)
10. पीड़ित के रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है ?
(A) मलहम लगाना
(B) चोट लगे हुए भाग को ऊपर रखना
(C) चोट लगे हुए भाग को ड्रेसिंग करना
(D) चोट लगे हुए भाग पर दबाव डालना
Ans :- (D)
Question Bank Of Occupational Safety and health Set-02 (11-20)
11. पीड़ित को बचाने हेतु क्या तात्कालिक कदम उठाना चाहिए, यदि वह अभी भी विद्युत शक्ति स्त्रोत से संपर्क में है ?
(A) हाथों द्वारा खींचें या धक्का दें
(B) अपने प्राधिकारी विद्युत झटके के बारे में जानकारी दें
(C) किसी को उस व्यक्ति को छुड़ाने हेतु बुलाएँ
(D) संयोजको को अलग करके शक्ति आपूर्ति को बंद करदें
Ans :- (D)
12. निम्न सचेतक चिन्ह का नाम क्या है ?
(A) विद्यालय (School)
(B) संरक्षित (Guarded)
(C) असंरक्षित (Unguarded)
(D) पैदल क्रासिंग (Pedestrain Crossing)
Ans :- (D)
13. यदि पीड़ित को सिर में चोट लगी है और वह मर रहा हो तो उसके लिए स्वर्णिम घंटा कौन सा है ?
(A) पहले 15 मिनट
(B) पहले 30 मिनट
(C) पहले 45 मिनट
(D) पहले 60 मिनट
Ans :- (B)
14. पीड़ित की कौन सी स्थिति को कोमा कहा जाता है ?
(A) बेहोश रहना पर बुलाने पर उत्तर देना
(B) होश में रहना पर बुलाने पर उत्तर न देना
(C) सांस लेना पर बुलाने पर उत्तर न देना
(D) पूरी तरह संवेदनहीन होकर लेटे रहना एवं बुलाने पर उत्तर न देना
Ans :- (D)
15. आग बुझाने में स्टार्विंग क्या है ?
(A) अग्नि में ईधन मिलाना
(B) अग्नि से ईधन अलग करना
(C) जल का उपयोग करके तापमान कम करना
(D) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना
Ans :- (C)
16. निम्न पीपीई का नाम क्या है ?
(A) नाक कवच (Nose mask)
(B) सर का कवच (Head shield)
(C) चेहरे का कवच (Face shield)
(D) हाथ स्क्रीन (Hand screen)
Ans :- (D)
17. अपशिष्ट निपटान विधि कौन सी है, जो बहुत सारी ऊर्जा बचाती है ?
(A) जमीन में भरना (Land fill)
(B) पुनर्चक्रण (Recycling)
(C) भस्मीकरण (Incineration)
(D) खाद डालना (Composting)
Ans :- (B)
18. किस प्रकार की कृत्रिम श्वसन विधि का प्रयोग उस पीड़ित के लिए करते हैं, जिसकी छाती और पेट में चोट हो ?
(A) शेफर विधि (Schafer's method)
(B) मुंह से मुंह विधि (Mouth to mouth method)
(C) मुंह से नाक विधि (Mouth to nose method)
(D) नेल्सन की भुजा ऊपर पीछे दबाव विधि (Nelson's arm - lift back pressure method)
Ans :- (D)
19. किस प्रकार के व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरे के कारण संक्रमण हो सकता है ?
(A) विद्युतीय नुकसान (Electrical hazard)
(B) जैविक नुकसान (Biological hazard)
(C) शारीरिक खतरा (Physiological hazard)
(D) मानसिक नुकसान (Psychological hazard)
Ans :- (B)
20. निम्न औजार का क्या उपयोग है ?
(A) गर्म पदार्थों को पकड़ना
(B) तारों को काटना और मोड़ना
(C) लकड़ी से कीलें निकालना
(D) नट और बोल्ट को ढीला करना और कसना
Ans :- (C)
No comments:
Post a Comment