Jan 2, 2021

Electrician Theory Semester 3rd Solved Paper NCVT Exam February 2018

February 2018 मे आयोजित NCVT Exam (ITI) का इलेक्ट्रिशियन थ्यौरी सेमेस्टर 3rd का solved paper नीचे दिया गया है, इस प्रकार के प्रश्न आगामी ITI की CBT Online Exam मे भी पूछे जाने की प्रबल संभावना है। 

मुझे आशा है की आप इस प्रश्न पत्र का अध्यन कर न केवल आईटीआई की cbt based परीक्षा मे सफलता प्राप्त करोगे अपितु इलेक्ट्रिशियन, वायरमेन ओर इलैक्ट्रिकल से जुड़ी प्रतियोगिता परीक्षा मे भी अछे अंक हासिल कर सफलता प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाओगे ।

इन्ही आशाओ के साथ हम आपके लिए ओर भी solved paper शीघ्र ही लेकर आएंगे आप ऐसे ही निरंतर हमारे इस ब्लॉग पर visit करते रहिए । सभी प्र्श्नो के उत्तर नीचे क्रमशः दिये गए है ।  

Electrician Theory Semester 3rd Solved Paper NCVT Exam February 2018

Electrician Theory Semester 3rd Solved Paper NCVT Exam February 2018 (1-25)

1. रोटरी कंवर्टर आमतौर पर कितने फेज में उपलब्ध होता है ।

(A) सिंगल फेज

(B) तीन फेज

(C) दोनों 'A' और 'B'

(D) बारह फेज

 

2. मर्करी आर्क रेक्टिफायर के एनोड किस धातु के बने होते हैं ।

(A) कार्बन

(B) ग्रेफाइट

(C) दोनों 'A' और 'B'

(D) इनमें से कोई नहीं


3. निम्न मे से किसको हॉट कैथोड रेक्टिफायर के रूप में जाना जाता है ।

(A) कॉपर ऑक्साइड रेक्टिफायर

(B) टंगस्टन बल्ब रेक्टिफायर

(C) मर्करी आर्क रेक्टिफायर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

4. मशीन जो ए.सी. को डी.सी. में बदलती है, कहलाती है

(A) कंवर्टर

(B) इंवर्टर

(C) दोनों 'A' और 'B'

(D) इनमें से कोई नहीं


5. एक फुल वेव रेक्टिफायर में रिपल आवृत्ति के बराबर होती है ।

(A) 2x इनपुट आवृत्ति

(B) 3x इनपुट आवृत्ति

(C) दोनों 'A' और 'B'

(D) इनमें से कोई नहीं

 

6. किस विधि का उपयोग एक पूर्ण तरंग रेक्टिफायर बनाने के लिए किया जाता है ?

(A) ब्रिज विधि

(B) सेन्टर टेप विधि

(C) दोनों 'A' और 'B'

(D) इनमें से कोई नहीं

 

7. रेक्टिफायर कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार


8. ग्राउलर में किस प्रकार की आपूर्ति होती है ।

(A) डी.सी. की

(B) ए.सी. की

(C) दोनों 'A' और 'B'

(D) इनमें से कोई नहीं

 

9. सन्तुलित वाइंडिंग में प्रति ग्रुप क्वॉयलों की संख्या होती है

(A) समान

(B) असमान

(C) दोनों 'A' और 'B'

(D) इनमें से कोई नहीं

 

10. निम्न मे से रिवाइंडिंग के लिए आमतौर पर उपयोग की जाने वाली वाइंडिंग कोनसी है

(A) बास्केट वाइंडिंग

(B) चेन वाइंडिंग

(C) संकेन्द्री वाइंडिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

11. परीक्षण वोल्टमीटर के साथ अर्थ के लिए जब कम्यूटेटर सेगमेण्ट और आर्मेचर की बॉडी को जोड़ा जाता है तो ग्राउलर को एसी सप्लाई से जोड़ा जाता है तब मिली वोल्टमीटर को रीडिंग दर्शानी चाहिए

(A) कोई रीडिंग नहीं

(B) निम्न रीडिंग

(C) अनन्त

(D) उच्च रीडिंग

 

12. डबल लेयर वाइंडिंग में क्वॉयलों की संख्या के सन्दर्भ में स्लॉटों की संख्या ...............होती है ।

(A) समान

(B) कम

(C) एक से अधिक

(D) आधी

 

13. पूर्ण पिच वाइंडिंग में पिच फैक्टर (pitch factor) ………………….होता है ।

(A) एक

(B) कम से कम

(C) एक से अधिक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

14. डबल केज इंडक्शन मोटरों में वाइण्डिंग्स की संख्या होती है

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

 

15. किस प्रकार के पिच का उपयोग आमतौर पर रिवाइंडिंग के दौरान अपने लाभ के कारण किया जाता है ?

(A) छोटी पिच (Short pitch)

(B) लम्बी पिच (Long pitch)

(C) पूर्ण पिच (Full pitch)

(D) इनमें से कोई नहीं

 

16. तीन फेज स्टेटर रिवाइंडिंग में उपयोग किया जाने वाला प्रमुख क्षेत्र (field) किस प्रकार का है

(A) समतल लूप

(B) बास्केट

(C) चेन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

17. ल्यूमिनस फ्लक्स की इकाई होती है

(A) कैण्डिल पॉवर

(B) लक्स

(C) लयूमेन

(D) मीटर कैण्डिल

 

18. ज्योति - तीव्रता की इकाई होती है

(A) कैण्डिल पॉवर

(B) ल्यूमेन

(C) ल्यूमेन फ्लक्स

(D) इनमें से कोई नहीं

 

19. सॉलिड एंगल की इकाई है

(A) डिग्री

(B) स्टेरेडियन

(C) रेडियन

(D) कैण्डिल

 

20. आमतौर पर प्रकाश के लिए किस लैम्प को प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) कार्बन फिलामेन्ट लैम्प

(B) आर्क लैम्प

(C) टंग्स्टन फिलामेन्ट लैम्प

(D) उपरोक्त सभी

 

21. कार्बन फिलामेन्ट लैम्प का उपयोग किसके लिए किया जाता है ।

(A) प्रकाश

(B) बैटरी चार्ज करने

(C) प्रोजेक्टर

(D) संकेतों

 

22. किस लैम्प का उपयोग सिनेमा के प्रोजेक्टरों में किया जाता है ?

(A) कार्बन आर्क लैम्प

(B) कार्बन फिलामेन्ट लैम्प

(C) नियॉन लैम्प

(D) गैस डिस्चार्ज लैम्प

 

23. एक मर्करी वेपर लैम्प में कौन सी गैस भरी जाती है ?

(A) हाइड्रोजन

(B) आर्गन

(C) हीलियम

(D) नियॉन

 

24. एक मर्करी वेपर लैम्प में सहायक इलेक्ट्रोड का कार्य है

(A) स्टार्ट करने के लिए

(B) वोल्टेज ड्रॉप करना

(C) धारा कम करना

(D) अधिक प्रकाश देना

 

25. मर्करी वेपर लैम्प बनते हैं ।

(A) MAT , MA और ABT प्रकारों में

(B) MA, MV और MAT प्रकारों में

(C) MBT, BCT और ABT प्रकारों में

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


Electrician Theory Semester 3rd Solved Paper NCVT Exam February 2018 (26-50)

26. उच्च दाब मर्करी वेपर लैम्प का कार्यकारी तापमान होता है

(A) 600 डिग्री

(B) 680 डिग्री

(C) 800 डिग्री

(D) 1200 डिग्री

 

27. सोडियम वेपर लैम्प में कोनसी गैस होती है

(A) नियॉन

(B) हीलियम

(C) हाइड्रोजन

(D) नाइट्रोजन

 

28. सोडियम वेपर में दो इलेक्ट्रोड किस प्रकार के होते हैं

(A) ऑक्साइड कोटिड टंगस्टन

(B) ऑक्साइड कोटिड कार्बन

(C) ऑक्साइड कोटिड नाइक्रोम

(D) ऑक्साइड कोटिड यूरेका

 

29. सोडियम वेपर लैम्प के प्रकाश का रंग होता है

(A) नीला

(B) लाल

(C) पीला

(D) सफेद

 

30. सोडियम वेपर लैम्प का कार्यकारी तापमान कितना होता है

(A) 250° C

(B) 300° C

(C) 450° C

(D) 60° C

 

31. निम्न मे से कौन - सा लैम्प पूर्ण प्रकाश देने के लिए अधिक समय लेता है ?

(A) सोडियम वेपर लैम्प

(B) मर्करी वेपर लैम्प

(C) टंगस्टन फिलामेन्ट लैम्प

(D) नियॉन लैम्प

 

32. एक सोडियम वेपर लैम्प में ल्यूमेन/वाट कितना होता है

(A) 20-30 ल्यूमेन/वाट

(B) 40-50 ल्यूमेन/वाट

(C) 55-75 ल्यूमेन/वाट

(D) 85-105 ल्यूमेन/वाट

 

33. सोडियम वेपर लैम्प में कितना आयनीकरण विभव (ionized voltage) होता है ?

(A) 5.12 वोल्ट

(B) 6.2 वोल्ट

(C) 6.76 वोल्ट

(D) 7.2 वोल्ट

 

34. फ्लोरोसेन्ट ट्यूब में होता है

(A) मर्करी

(B) नियॉन

(C) मर्करी एवं आर्गन

(D) हीलियम एवं मर्करी

 

35. एक फ्लोरोसेन्ट ट्यूब में चोक का मुख्य कार्य है

(A) आरम्भ के समय में सर्ज वोल्टेज उत्प्रेरित करना

(B) वोल्टेज को ड्रॉप करना

(C) पावर फ़ैक्टर को बेहतर बरना

(D) उच्च वोल्टेज को उत्प्रेरित करना और धारा को सीमित करना

 

36. चलती हुई अवस्था में, स्टार्टर के आर - पार वोल्टेज होता है

(A) 110 वोल्ट

(B) 180 वोल्ट

(C) 220 वोल्ट

(D) शून्य

 

37. फ्लोरोसेन्ट ट्यूब की प्रकाश दक्षता होती है

(A) 40 ल्यूमेन/वाट

(B) 45 ल्यूमेन/वाट

(C) 60 ल्यूमेन/वाट

(D) 75 ल्यूमेन/वाट

 

38. निम्न मे से कोनसा लैम्प प्रत्यक्ष प्रकाश देता है, जब इसके फिलामेन्ट को गर्म किया जाता है ।

(A) इंकैन्डिसेन्ट लैम्प

(B) गैस डिस्चार्ज लैम्प

(C) नियॉन लैम्प

(D) आर्क लैम्प

 

39. 40 वाट ट्यूब का व्यास कितना होता है

(A) 12 मिमी

(B) 25 मिमी

(C) 30 मिमी

(D) 38 मिमी

 

40. एक ट्यूब स्टार्टर में भरी जाने वाली गैस होती है

(A) आर्गन

(B) हीलियम

(C) नियॉन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

41. ट्यूब परिपथ में कंडेन्सर का उपयोग के किस लिए किया जाता है ।

(A) पावर फैक्टर सुधारने के लिए

(B) वोल्टेज सुधारने के लिए

(C) ट्यूब की रक्षा करने के लिए

(D) पूर्ण प्रकाश देने के लिए

 

42. परावर्तक (reflector ) का भीतरी कलर होता है

(A) काला

(B) सफेद

(C) नीला

(D) इनमें से कोई नहीं

 

43. एक पॉवर हाउस में, रोशनी लगभग होनी चाहिए ।

(A) 20-40 ल्यूमेन/मीटर2

(B) 80-90 ल्यूमेन/मीटर2

(C) 100-150 ल्यूमेन/मीटर2

(D) 200-250 ल्यूमेन/मीटर2

 

44. पार्किंग लॉट्स में रोशनी की ऊँचाई लगभग होनी चाहिए

(A) 8 ल्यूमेन/मीटर3

(B) 10 ल्यूमेन/मीटर3

(C) 12 ल्यूमेन/मीटर3

(D) 80 ल्यूमेन/मीटर3

 

45. जब एक रोटेटिंग मशीन को एक गैस डिस्चार्ज लैम्प के अधीन आलोकित (observed) किया जाता है तो यह स्थिर प्रतीत होती है या रिवर्स दिशा में चलती हुई प्रतीत होती है, इसका क्या कारण है

(A) आर्गन

(B) हीलियम  

(C) नियॉन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

46. ट्यूब स्टार्टर के परिपथ में कण्डेन्सर होता है जिसका मुख्य कार्य क्या है

(A) स्पार्क कम करता है

(B) पॉवर फैक्टर सुधारता है

(C) धारा सीमित करता है

(D) स्ट्रोबोस्कोप प्रभाव कम करता है

 

47. एक डीसी आर्क लैम्प में इलेक्ट्रोड का व्यास होता है

(A) धनात्मक इलेक्ट्रॉड बहुत मोटा होता है

(B) ऋणात्मक इलेक्ट्रॉड बहुत मोटा होता है

(C) धनात्मक इलेक्ट्रॉड बहुत पतला होता है

(D) A B दोनों समान

 

48. डी.सी.आर्क लैम्प में उपयोग की जाने वाली वोल्टेज होती है

(A) 40-60 वोल्ट

(B) 80-110 वोल्ट

(C) 180-210 वोल्ट

(D) 220-250 वोल्ट

 

49. एडीसन स्क्रू प्रकार के लैम्प होल्डर के बाहर की तरफ चूड़ी कटे हुए के साथ जोड़ा जाना चाहिए ।

(A) परिपथ के न्यूट्रल तार

(B) परिपथ के फेज तार

(C) परिपथ के अर्द्ध तार

(D) परिपथ के अर्थ तार

 

50. एक गैस से भरे हुए टंग्स्टन फिलामेन्ट लैम्प का कार्यकारी तापमान कितना होता है

(A) 1035 डिग्री सेंटीग्रेट

(B) 1200 डिग्री सेंटीग्रेट

(C) 1500 डिग्री सेंटीग्रेट

(D) 2300 डिग्री सेंटीग्रेट


-Answer Key- 

1-C, 2-B, 3-C, 4-A, 5-A, 6-C, 7-B, 8-B, 9-A, 10-C, 

11-A, 12-A, 13-A, 14-B, 15-A, 16-B, 17-C, 18-A, 19-B, 20-C, 

21-B, 22-A, 23-B, 24-A, 25-B, 26-B, 27-A, 28-A, 29-C, 30-A, 

31-A, 32-B, 33-A, 34-C, 35-D, 36-A, 37-C, 38-A, 39-D, 40-B, 

41-A, 42-B, 43-C, 44-C, 45-D, 46-B, 47-A, 48-A, 49-A, 50-D

No comments:

Post a Comment