1. परिपथ मे अति धारा से बचाव हेतु
किनका प्रयोग किया जाता है ?
(A) स्विच
(B) एमसीबी
(C) साकेट
(D) सिलिंग रोज
उत्तर-(B)
2. 10 ओम प्रतिरोध को 100 वोल्ट की
सप्लाई से जोडा जाए तो शक्ति खपत होगी ?
(A) 1000 वाट
(B) 100 वाट
(C) 10000 वाट
(D) 10 वाट
उत्तर-(A)
3. प्रतिक σ व मात्रक साइमन प्रति सेमी का सम्बंध है ?
(A) प्रतिरोध से
(B) विशिश्ट चालकता से
(C) विशिश्ट परमिएन्स से
(D) विशिश्ट प्रतिरोध से
उत्तर-(B)
4. निम्न मे से कौन सा लौह चुम्बकीय
पदार्थ है ?
(A) निकिल
(B) तांबा
(C) एल्युमिनियम
(D) जस्ता
उत्तर-(A)
5. पुर्ण रूप से चार्ज लैड एसिड सैल
का वोल्टेज होता है ?
(A) 2.0
(B) 1.8
(C) 2.6
(D) 2.2
उत्तर-(D)
6. डीसी मशीनो मे कम्युटेटर का कार्य
है ?
(A) कम्युटेशन को घटाना
(B) एसी को डीसी मे बदलना
(C) डीसी को एसी मे बदलना
(D) ठण्डा करना
उत्तर-(B)
7. डीसी मशीन मे लौह हानियां होती है
?
(A) योक मे
(B) कम्यूटेटर मे
(C) बु्रश मे
(D) आरर्मेचर मे
उत्तर-(D)
8. यदि एक जैनेरेटर के आरर्मेचर पर
स्लिप्ट रिंग जुडे हो तो आउट पुट होगा ?
(A) एसी
(B) डीसी
(C) एसी व डीसी दोनो
(D) आउट पुट मे कुछ भी नही होगा
उत्तर-(B)
9. डीसी मोटर की गति समानुपाती होती
है ?
(A) फलक्स के
(B) आरर्मेचर धारा के
(C) बैक ईएमएफ के
(D) फिल्ड प्रतिरोध के
उत्तर-(C)
10. डीसी मोटर मे बैक ईएमएफ किसके नियमो
के फलस्वरूप उत्पन्न होता है ?
(A) फैराडे के
(B) जूल के
(C) लैंज के
(D) आरेस्टेड के
उत्तर-(A)
11. एक सिरिज जैनेरेटर को बिना लोड
के चलाने पर क्या होगा ?
(A) अधिक धारा लेगा
(B) कम वोल्टेज देगा
(C) वोल्टेज नही देगा
(D) तेज गति पर चलेगा
उत्तर-(B)
12. एक शंट जनित्र 220 वोल्ट पर 15
ए धारा देता है,यदि शंट फिल्ड प्रतिरोध 220 ओम होतो आरर्मेचर धारा होगी ?
(A) 15 A
(B) 16 A
(C) 1 A
(D) 10 A
उत्तर-(B)
13. फैलेमिंग के बायें हाथ के नियम
का प्रयोग किया जाता है ?
(A) मोटर मे
(B) जैनेरेटर मे
(C) आल्टरनेटर मे
(D) ट्रांसफार्मर मे
उत्तर-(A)
14. स्थानिय क्र्रिया दोश होता है
?
(A) एनोड पर
(B) कैथोड पर
(C) तांबे पर
(D) चांदी पर
उत्तर-(B)
15. 280kΩ±10%
का रंग र्निधारण होगा ?
(A) लाल सलेटी पीला चांदनी
(B) लाल सलेटी नारंगी सुनहरी
(C) लाल सलेटी हरा चांदनी
(D) लाल सलेटी नरंगी हरा
उत्तर-(A)
16. निम्न मे से किन क्षतियो का मान
शून्य लोड से पुर्ण लोड तक नियत रहता है ?
(A) आर्मेचर+सिरिज
(B) लौह + यांत्रिक +आरर्मेचर
(C) लौह + यांत्रिक + शंट
(D) यांत्रिक+आर्मेचर
उत्तर-(C)
17. विचुम्बकन प्रभाव को समाप्त करने
के लिए प्रयोग मे लाते है ?
(A) कम्युटेटर
(B) कम्पेन्सेटिंग वाईडिग
(C) इन्टरपोल
(D) वैव वाईडिंग
उत्तर-(B)
18. निम्न मे से किस विधि से शंट मोटर
की गति नियन्त्रित की जा सकती है ?
(A) आरर्मेचर डायर्वटर
(B) फिल्ड डायर्वटर
(C) अरर्मेचर नियंत्रण
(D) फील्ड टेपिंग
उत्तर-(C)
19. सेलो को श्रेणी मे क्या प्राप्त
करने हेतु जोडा जाता है
(A) अधिक वि.वा.ब.
(B) अधिक धारा
(C) कम धारा
(D) कम वि.वा.ब.
उत्तर-(A)
20. 1 किलो वाट घण्टे मे कितने ब्रिटिश
एच.पी. होते है ?
(A) 1.36
(B) 1.34
(C) 1.38
(D) 1.32
उत्तर-(B)
No comments:
Post a Comment