1. लैड एसिड सेल मे प्लेटो
के बीच क्या भरा जाता है ?
(A) तनु गंधक
(B) रेड लैड की लुगदी
(C) स्पंजी लैड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -(B)
2. बैट्री की कैपेसिटी मापी जाती है ?
(A) एम्पीयर
(B) एम्पीयर सेकण्ड में
(C) एम्पीयर घण्टे मे
(D) वोल्टेज के अनुसार
उत्तर -(C)
3. निम्न में से फलक्स धनत्व का एसआई मात्रक क्या है ?
(A) वैबर
(B) मैक्सवैल
(C) वैबर / मीटर^2
(D) एम्पीयर टर्न
उत्तर -(C)
4. विधुत चुम्बको के निर्माण
में प्रयुक्त धातु है ?
(A) नर्म लोहा
(B) फैलाद
(C) अलनिको
(D) एल्कोनेक्स
उत्तर -(A)
5. कार्क स्क्रू नियम का
प्रयोग निम्न में से क्या ज्ञात करने के लिए किया जाता है ?
(A) विधुत धारा का मान
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक की धुमाव दिशा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -(B)
6. प्रेरित धारा उसी का
विरोध करती है जिसके कारण उत्पन्न हुई नियम है ?
(A) फैराडे का
(B) फलैमिंग का
(C) लैंज का
(D) उपरोक्त सभी का
उत्तर -(C)
7. निम्न में से 1 वैबर
बराबर है ?
(A) 1 मैक्सवैल
(B) 10^8 मैक्सवैल
(C) 10^5 लाइन
(D) 10^5 मैक्सवैल
उत्तर -(B)
8. रिलैक्टेंस का एस आई
मात्रक है ?
(A) एम्पीयर टर्न
(B) ओम मीटर
(C) एम्पीयर टर्न / वैबर
(D) वैबर / एम्पीयर टर्न
उत्तर -(C)
9. निम्न मे से फैरो
चुम्बकिय पदार्थ है ?
(A) कोबाल्ट
(B) एल्यूमीनियम
(C) ताम्बा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -(A)
10. चुम्बकीय क्रोड किस धातु का
बना होता है ?
(A) कार्बन
(B) कार्बन स्टील का
(C) सिलिकॉन स्टील का
(D) कास्ट आयरन का
उत्तर -(C)
12. ट्रिकिल चार्जिग में
सामान्य करंट का कितना प्रतिशत करंट दी जाती है ?
(A) 5 प्रतिशत
(B) 3 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 100 प्रतिशत
उत्तर -(B)
13. एक विधुत प्रेस 230
वोल्ट की सप्लाई पर 5 एम्पीयर करंट लेता है तो इसकी शक्ति होगी ?
(A) 1150 वॉट
(B) 230 वॉट
(C) 115 वॉट
(D) 1540 वॉट
उत्तर -(A)
15. लैड एसिड बैट्री को
कितने एम्पीयर पर आवेशित करना चाहिए ?
(A) 10 एम्पीयर तक
(B) 6 एम्पीयर तक
(C) 25 एम्पीयर तक
(D) उपरोक्त मे
से कोई नही
उत्तर -(B)
16. निम्न में से किरचौफ के
नियम के अनुसार कौन सा कथन सत्य है ?
(A) Σl = 0
(B) ΣE=ΣIR
(C) A व B दोनो
(D) ΣP=I^2 R
उत्तर -(C)
17. क्या होगा यदि एक चालक
मे बहने वाली धारा कि दिशा बदल दी जाये ?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न नहीं होगा
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा बदल जाऐगी
(C) वोल्टता शून्य होगी
(D) कुछ नहीं होगा
उत्तर -(B)
18. अर्थ क्यो किया जाता है
?
(A) अति धारा बचाव हेतु
(B) मानव सुरक्षा हेतु
(C) उपकरणो की सुरक्षा हेतु
(D)B व C दोनो के लिए
उत्तर -(D)
19. सिंगल फेज प्रणाली मे
फेज तार का रंग रखा जाता है ?
(A) काला
(B) हरा
(C) लाल
(D) पीला
उत्तर -(C)
20. एक खुले परिपथ मे
प्रतिरोध का मान होगा ?
(A) उच्च
(B) शून्य
(C) अनन्त
(D) निम्न
उत्तर -(C)