Mar 14, 2020

Electrician Theory || Important Tips In Hindi ||07||

1. प्रेरकत्व मापने के लिए मेक्सवेल यंत्र का प्रयोग किया जाता है।

2. वोल्ट तथा कूलाम का अनुपात हैनरी कहलाती है।

3. धारिता का प्रतीक C तथा मात्रक फैरड (F) होता है।

4. धारिता को मापने के लिए सेरिगं ब्रिज या केपेसिटेसं मीटर का उपयोग करते है।

5. कूलाम तथा वोल्ट के अनुपात को फैरड कहते है।

6. धारिता AC प्रवाह का विरोध करता है।

7. प्रथामिक सैल की दक्षता 70% होती है।

8. सीसा अम्ल सैल मे धन प्लेटो की संख्या ऋण प्लेटो से एक कम रखी जाती है। ताकी धन प्लेट दोनो ओर से कार्य कर सके ।

9. सीसा अम्ल सैल मे इलेक्ट्रोलाइट का स्तर प्लेटो के उपर 10-15mm होना चाहिए। इसे टोपिगं अप कहते है।

10. सैल मे ऋणात्मक टर्मिनल धन टर्मिनल से मोटा होता है।
11. सीसा अम्ल सैल मे विद्युत अपघटय का ताप 27·c होता है।

12. लैड एसिड सैल कि धनात्मक प्लेटो का जीवनकाल ऋणात्मक प्लटो की अपेक्षा आधा होता है।

13. वैद्युतिक ऊर्जा को KWH मे मापा जाता है।

14. सिंथेटिक तेल का उपयोग गोदाम, सुंरग आदि मे स्थापित इनडोर Transformer मे किया जाता है।

15. डेल्टा-स्टार संयोजन Transformer मे 7 टरमिनल होते है।

16. वी-वी संयोजन के द्वारा केवल 58% लोड प्राप्त किया जा सकता है।

17. इन्टरस्टार संयोजन मे प्रत्येक फेज वाइण्डिगं मे 15.5% टर्न अधिक लगाते है।

18. T.T. संयोजन मे मेन Transformer की प्राइमरी के मध्य से टिजर Transformer की प्राइमरी मे 86.6% टर्न ही लगाते है।

19. T.T. संयोजन मे टिजर Transformer की प्राथमिक के 1/3 भाग से न्यूट्रल निकालते है।


20. डायनमोमीटर वाटमीटर का उपयोग AC व DC दोनो प्रकार के परिपथो मे शक्ति मापन के लिए किया जाता है।

21. वैद्युतिक ऊर्जा को KWH इकाई मे मापने वाला यंत्र एनर्जी मीटर कहलाता हैं

22. छादित ध्रुव मोटर मे सैलिएन्ट Pole Shaded पोल की तुलना मे 3 गुना बडे होते है।

23. छादित ध्रुव मोटरे 3W से 125W तक की बनाई जाती हैं

24. छादित ध्रुव मोटर का उपयोग विद्युत घडी, छोटे आकार के खिलोने, हेयर ड्रायर, छोटे पंखे, वाटर कूलर की वाटर पम्प मोटर रेडियोग्राम,टेप  रिकॉर्डर, Shaving Machine आदि मे करते है।

25. यूनिवर्सल DC श्रेणी मोटर का सुधार किया हुआ मोटर है।

26. यूनिवर्सल का उपयोग रेलवे इंजनो, सिलाई मशीन, वैद्युतिक ड्रिल मशीन,  मिक्सर ग्राइण्डर, सिनेमा प्रोजेक्टर, वैक्यूम क्लिनर आदि मे किया जाता है।

27. यूनिवर्सल मोटर को AC व DC दोनो द्वारा चलाया जा सकता है।

28. स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर की स्टार्टिगं धारा लोड धारा की 5 गुना होती है।

29. 3-Φ मोटरो मे रोटर का प्रतिरोध बढाने पर स्टार्टिगं टॉर्क बढता है।

30. डबल केज रोटर की स्लवटो की गहराई व चोडाई का अनुपात 12: 1 होता है।

No comments:

Post a Comment