Electrical Wiring Objective Type Question Answer In Hindi
1. घरों में किस प्रकार की विधुत का प्रयोग किया जाता है ?(अ) ए.सी.
(ब) डी.सी.
(स) ए.सी. एवं डी.सी. दोनों
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-(अ)
2. थ्री फेज के लिए कितना वोल्टेज रखा जाता है ?
(अ) 100/140वोल्ट
(ब) 220/200वोल्ट
(स) 200/300वोल्ट
(द) 400/440वोल्ट
उत्तर-(द)
3. सिंगल फेज परिपथ कितने वोल्टेज पर जोडा जाता है ?
(अ) 220 वोल्ट
(ब) 320 वोल्ट
(स) 440 वोल्ट
(द) 100 वोल्ट
उत्तर-(अ)
4. निम्न में से कौनसी वायरिंग अधिक सस्ती होती है ?
(अ) ट्री प्रणाली
(ब) डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड प्रणाली
(स) अ व ब दोनों
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(अ)
5. किसी भी वायरिंग के प्रकार को जानने के लिए किन बातों पर ध्यान देना चाहिए ?
(अ) टिकाउपन
(ब) सुरक्षा
(स) मूल्य
(द) उपरोक्त सभी पर
उत्तर-(द)
6. निम्न में से कौनसी वायरिंग अधिक समय तक चलती है?
(अ) क्लीट वायरिंग
(ब) कैसिंग कैपिंग वायरिंग
(स) अ व ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ब)
7. निम्न में से कौनसी वायरिंग सस्ती है ?
(अ) क्लीट वायरिंग
(ब) कैसिंग कैपिंग वायरिंग
(स) अ व ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(अ)
8. निम्न में किस वायरिंग की दक्षता अधिक होती है ?
(अ) कैसिंग कैपिंग वायरिंग
(ब) क्लीट वायरिंग
(स) अ व ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(अ)
9. निम्न मेे कौन तांबे का प्रतिरोध है ?
(अ) 3.82X10-8 Ohm-M
(ब) 2.62X10-8 Ohm-M
(स) 1.72X10-8 Ohm-M
(द) 1.62X10-8 Ohm-M
उत्तर-(स)
10. निम्न में से देखने में कौनसी वायरिंग सुन्दर लगती है ?
(अ) क्लींट वायरिंग
(ब) कैसिंग कैपिंग वायरिंग
(स) अ व ब दोनों
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(ब)
11. निम्न में से किस वायरिंग में टीक की लकडी की पटिटयों का प्रयोग किया जाता है ?
(अ) क्लीट वायरिंग
(ब) कैसिंग कैपिंग वायरिंग
(स) सीटीएस/टीआरएस वायरिंग
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(ब)
12. टी-कनैक्शन विधि के लिए निम्न में से कौनसा सही है ?
(अ) इसमें कम पावर खर्च होता है
(ब) यह देखने में सुन्दर लगता है
(स) इसमें तार कम लगता है
(द) सभी सही है
उत्तर-(द)
13. निम्न में से सर्वोतम सुचालक पदार्थ है ?
(अ) चीनी मिटटी
(ब) रेजिन
(स) ग्रेफाईट
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(स)
14. किसी केबिल की धारा वहन क्षमता उसके चालक की...........पर निर्भर करती है ?
(अ) लंबाई
(ब) चौडाई
(स) प्रच्छेदीय क्षेत्रफल
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(स)
15. 7/25 केबिल का क्या अर्थ है ?
(अ) 25 SWG के 7 तार
(ब) 7 SWG के 25 तार
(स) 7/20 SWG के 7 तार
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(अ)
16. इनमें से कौन चालक है ?
(अ) बैकेलाईट
(ब) लकडी
(स) लोहा
(द) रबर
उत्तर-(स)
17. अधिकतम वोल्टेज जिसे मध्यम वोल्टेज ग्रेड के बीच सहन कर सकता है ?
(अ) 1000वोल्ट
(ब) 785वोल्ट
(स) 650वोल्ट
(द) 950वोल्ट
उत्तर-(स)
18. क्या कारण है कि 3पिन प्लग में अर्थिंग पिन को मोटा करते है ?
(अ) पिनों में भिन्नता दिखाई दे
(ब) अधिक क्षरण धारा वहन कर सके
(स) प्लग टॉप, सॉकेट में भली प्रकार फिट हो सके
(द) प्लग की मजबूती बनी रहे
उत्तर-(ब)
19. सामान्यतः किस स्वीच द्वारा 3फेज लाईन में परिपथ को ऑन/ऑफ किया जाता है ?
(अ) टी.पी.आई.सी.
(ब) तीन टंबलर स्विच
(स) आई.सी.डी.पी.
(द) पेडेंट स्विच
उत्तर-(अ)
20. कहां पर लघु परिपथ वियोजक का प्रयोग आवश्यक है ?
(अ) मोटर जनरेटर की वायरिंग ममें
(ब) टेस्टिंग बोर्ड की वायरिंग में
(स) भवन के प्रत्येक कक्ष की वायरिंग में
(द) मोबाईल फोन में
उत्तर-(स)