Mar 27, 2020

Electrical Measuring Instrument Objective Type Question And Answer In Hindi ||05||

1. वोल्टमीटर की रेंज बढाने के लिए ?
(अ) वोल्टमीटर के साथ उच्च मान का प्रतिरोध श्रेणी में जोडना चाहिए
(ब) वोल्टमीटर के साथ निम्न मान का प्रतिरोध श्रेणी में जोडना चाहिए
(स) वोल्टमीटर के साथ उच्च मान का प्रतिरोध समांतर में जोडना चाहिए
(द) वोल्टमीटर के साथ निम्न मान का प्रतिरोध समांतर में जोडना चाहिए
उत्तर-()

2. ........द्वारा परिपथ की वोल्टेज तथा धारा मापने के लिए गैल्वेनोमीटर का उपयोग किया जाता है ?
(अ) केवल शंट
(ब) केवल उच्च मान के प्रतिरोध को श्रेणी में जोडकर
(स) धारा मापने के लिए शंट और वोल्टेज के लिए श्रेणी में उच्च प्रतिरोध
(द) बिना शंट और श्रेणी प्रतिरोध 
उत्तर-()

3. वोल्टमीटर की तुलना में अमीटर की लागत ?
(अ) कोई अंतर नहीं
(ब) अधिक होती है
(स) कम होती है
(द) समान होती है
उत्तर-()

4. आप कैसे पहचानेंगे की मीटर एम.आई. टाईप का है या एम.सी. टाईप का ?
(अ) स्केल के प्रकार से
(ब) टर्मिनल की मार्किंग से
(स) मीटर प्लेट पर दिए हुए चिन्ह द्वारा
(द) उपरोक्त सभी से
उत्तर-()

5. परिपथ की शक्ति मापने के लिए प्रयुक्त मीटर कहलाता है ?
(अ) किलोवाटघंटा मीटर
(ब) वाटमीटर
(स) अमीटर
(द) वोल्टमीटर
उत्तर-()

6. विधुत ऊर्जा को मापने वाला मीटर कहलाता है ?
(अ) किलोवाटमीटर
(ब) स्फेरोमीटर
(स) टेकोमीटर
(द) वाटमीटर
उत्तर-()

7. प्रायः उपयोग किये जाने वाले वाटमीटर किस प्रकार के होते है ?
(अ) प्रेरण प्रकार के 
(ब) विधुत स्थैतिक प्रकार के
(स) डायनेमोमीटर प्रकार के
(द) चल लौहे प्रकार के
उत्तर-()

8. डायनेमोमीटर प्रकार के वाटमीटर......पर प्रयुक्त होते है ?
(अ) केवल ए.सी.
(ब) केवल डी.सी.
(स) ए.सी. और डी.सी. दोनों
(द) अर्द्ध तरंग परिशोधित ए.सी.
उत्तर-()

9. प्रायः उपयोग होने वाले सिंगल फेज ऊर्जा मीटर........के होते है ?
(अ) डायनेमोमीटर प्रकार
(ब) रासायनिक प्रकार के
(स) प्रेरण प्रकार के
(द) चल कुंडली प्रकार के
उत्तर-()

10. किसी डी.सी. परिपथ की ऊर्जा मापने के लिए प्रयुक्त होने वाले ऊर्जा मीटर...... के होते है ?
(अ) ऐम्पियर घंटा प्रकार के
(ब) प्ररण प्रकार के
(स) विधुत स्थैतिक प्रकार के
(द) डायनेमोमीटर प्रकार के
उत्तर-()

11. ऊर्जामीटर का मीटर स्थिरांक.......द्वारा किया जाता है ?
(अ) rev/kw
(ब) rev/kwh
(स) rev/w
(द) rev. kwh
उत्तर-()

12. सिंगल फेज मीटर की जरूरी आवश्यकताऐं ..............है?
(अ) अभिलेखन यंत्रावली
(ब) प्रचालन यंत्रावली
(स) चल यंत्रावली
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-()

13. दाब कुंडली........की बनी होती है ?
(अ) पतले तार की एवं अधिक टर्नों की संख्या
(ब) पतले तार की एवं कम टर्नों की संख्या
(स) मोटी तार की एवं कम टर्नों की संख्या
(द) मोटी तार की एवं अधिक टर्नों की संख्या
उत्तर-()

14. ऊर्जा मीटर की गति........द्वारा नियंत्रित की जा सकती है ?
(अ) शंट चुम्बक
(ब) ब्रेकिंग चुम्बक
(स) भारी चुम्बक
(द) श्रेणी चुम्बक
उत्तर-()

15. मैगर का उपयोग मापने के लिए होता है ?
(अ) निम्न प्रतिरोध
(ब) उच्च प्रतिरोध
(स) मध्यम प्रतिरोध
(द) बहुत निम्न प्रतिरोध
उत्तर-()

16. मैगर की गति......पर रखी जाती है?
(अ) 1000 आरपीएम
(ब) 1500 आरपीएम
(स) 140 आरपीएम
(द) 160 आरपीएम
उत्तर-()

17. 250वोल्टेज स्थापनाओं के परीक्षण के लिए मैगर वोल्टेज कितनी होनी चाहिए ?
(अ) 1000वोल्ट
(ब) 25वोल्ट
(स) 500वोल्ट
(द) 2000वोल्ट
उत्तर-()

18. आई.ई. नियमों के अनुसार अर्थ और चालक के बीच इंसुलेशन प्रतिरोध कितने ओहम से कम नहीं होना चाहिए ?
(अ) 80मेगा ओहम/निर्गमों की संख्या
(ब) 75मेगा ओहम/निर्गमों की संख्या
(स) 50मेगा ओहम/निर्गमों की संख्या
(द) 25मेगा ओहम/निर्गमों की संख्या
उत्तर-()

19. मैगर पर विधुत इस्त्री का परिक्षण करने पर मैगर की रीडिंग अनंत है यह दर्शाता है ?
(अ) हीटिंग एंलीमेंट का शॉर्ट सर्किट होना
(ब) सप्लाई टर्मिनल का शॉर्ट सर्किट होना
(स) टर्मिनल के ढीले कनैक्शन
(द) हीटिंग एंलीमेंट का खुला सर्किट होना
उत्तर-()

20. एक विधुत केतली के अर्थ दोष के परिक्षण पर मैगर की रीडिंग शून्य है यह दर्शाता है ?
(अ) खुला परिपथ
(ब) शरीर से छूने पर फेज टर्मिनल
(स) शरीर से छूने पर न्यूट्रल टर्मिनल
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-()