Mar 25, 2020

Electrical Measuring Instrument Objective Type Question And Answer In Hindi ||03||

1. डायनेमोमीटर प्रकार के यंत्र का उपयोग क्या नापने के लिए किया जाता है ?
(अ) केवल डी.सी. राशियां
(ब) केवल ए.सी. राशियां
(स) केवल पल्सेटिंग ए.सी. राशियां
(द) ए.सी. व डी.सी. दोनों प्रकार की राशियां
उत्तर-(द)

2. ओहम मीटर को उपयोग में लाने से पूर्व यह आवश्यक है कि ?
(अ) उसकी प्रोब्स को शॉर्ट कर ले
(ब) आवश्यक माप सिमा का चयन करें
(स) संकेतक को शून्य प्रतिरोध हेतु समायोजित कर लें
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-(द)

3. अनंत प्रतिरोध दर्शाने वाला वैद्युतिक परिपथ........................कहलाता है?
(अ) शॉर्ट परिपथ
(ब) खुला परिपथ
(स) ग्राउंड परिपथ
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ब)

4. एक BOT ईकाई........ के तुल्य होती है?
(अ) 746 वाट घंटे
(ब) 764 वाट घंटे
(स) 1000 वाट घंटे
(द) 3600 वाट घंटे 
उत्तर-(अ)

5. वैद्युत ऊर्जा खपत नापने की सर्वोतम विधि है ?
(अ) वोल्टमापी तथा धारामापी  
(ब) वोल्टमापी, धारामापी तथा स्टॉप वॉच
(स) वाटमीटर तथा स्टॉप वॉच 
(द) एनर्जी मीटर
उत्तर-(द)

6. यदि किसी ऊर्जामापी की चकती 1किलोवाटघंटा ऊर्जा खपत दर्शाने में 3000 घूर्णन करती है, तो उसके 1 चक्कर द्वारा दर्शाई गई ऊर्जा खपत होगी ?
(अ) 20 वाट मिनट 
(ब) 60 वाट मिनट
(स) 80 वाट मिनट
(द) 120 वाट मिनट
उत्तर-(अ)

7. यदि किसी ऊर्जामापी के फेज तथा परिवर्तित संयोजनों को अंतः बदल दिया जाए तो.....?
(अ) चकती की घूर्णन दिशा परिवर्तित नहीं होगी 
(ब) चकती की घूर्णन दिशा परिवर्तित हो जायेगी
(स) चकती रूक जायेगी
(द) चकती की घूर्णन गति घट जाऐगी
उत्तर-(अ)

8. यदि किसी ऊर्जामापी की चकती बिना लोड संयोजित किए भी धीमी गति पर गतिमान रहती है तो यंत्र यह दोष कहलाता है ?
(अ) गति दोष
(ब) शॉर्ट सर्किट दोष
(स) क्रीपिंग दोष
(द) तापमान दोष
उत्तर-(स)

9. ऊर्जामापी के एल्युमीनियम चकती में छिद्र बनाने का प्रयोजन है ?
(अ) जंग लगने से बचाना 
(ब) क्रीपिंग दोष को दूर करना
(स) घर्षण दोष को दूर करना
(द) चकती के भार को कम करना
उत्तर-(ब)

10. एक KWH मापी यंत्र को निम्न में से किस वर्ग में रखा जा सकता है ?
(अ) विक्षेपक
(ब) रिकॉर्डिंग
(स) इंटीग्रेटिंग
(द) इंडिकेटिंग
उत्तर-(स)

11. वाटमीटर का वर्गीकरण.......के रूप में किया गया है ?
(अ) विक्षेपी उपकरण 
(ब) रिकॉर्डिंग यंत्र
(स) सूचक यंत्र 
(द) समाकलन उपकरण
उत्तर-(अ)

12. विधुतीय राशियों को मापने के लिए प्रयुक्त मीटर.........कहलाते है ?
(अ) हाइग्रोमीटर
(ब) माइक्रोमीटर
(स) मापन यंत्र
(द) स्फेरोमीटर
उत्तर-(स)

13. वोल्टमीटर को परिपथ में जोडते है?
(अ) श्रेणी क्रम में 
(ब) समांतर क्रम में
(स) मिश्रित क्रम में
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(ब)

14. विधुत शक्ति को मापने वाला मीटर...... कहलाता है?
(अ) किलोवाटमीटर 
(ब) टेकोमीटर
(स) अमीटर
(द) वाटमीटर
उत्तर-(द)

15. परिपथ का विभवांतर मापने वाला मीटर.........कहलाता है?
(अ) वोल्टमीटर 
(ब) अमीटर
(स) ऊर्जा मीटर
(द) स्फेरोमीटर 
उत्तर-(अ)

16. विधुतीय परिपथ की धारा मापने के लिए प्रयुक्त मीटर .................कहलाता है ?
(अ) वोल्टमीटर 
(ब) अमीटर
(स) टेकोमीटर
(द) हाईड्रोमीटर
उत्तर-(ब)

17. उपभोक्ता की विधुत ऊर्जा मापने के लिए प्रयुक्त मीटर ........कहलाता है 
(अ) वाटमीटर 
(ब) एंपीयर घंटा मीटर
(स) किलोवाटमीटर
(द) माइक्रोमीटर
उत्तर-(स)

18. मापन यंत्र की जरूरी आवश्यकताऐं....... है?
(अ) विक्षेपक टॉर्क 
(ब) नियंत्रक टॉर्क
(स) डेपिंग टॉर्क
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-(द)

19. विक्षेपक टॉर्क को .......द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है ?
(अ) ग्रेविटी नियत्रंण
(ब) स्प्रिंग नियंत्रण
(स) वायु घर्षण 
(द) चुंबकीयतः
उत्तर-(द)

20. नियंत्रण टॉर्क को............उत्पन्न किया जा सकता है ?
(अ) विधुत स्थैतिकीय
(ब) तरल घर्षण द्वारा
(स) हेयर स्प्रिंग का प्रयोग करके
(द) तापिय विधि द्वारा
उत्तर-(स)