Feb 9, 2020

COPA Objective Type Question Answer In Hindi ||02||


1. CPU के ALU में होते हैं ?
(A) RAM स्पेस
(B) रजिस्टर
(C) बाइट स्पेस
(D) इनमें से सभी

2. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
(A) डिस्क यूनिट
(B) मोडम
(C) ALU
(D) कंट्रोल यूनिट

3. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
(A) प्रोसेसर
(B) इनपुट डिवाइस
(C) प्रोग्राम
(D) प्रोटेक्टर

4. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

5. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) ALU
(C) मेमोरी यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं

6. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
(A) डेटा डिलीट करता है
(B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
(D) इनमें से कोई नहीं

7. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(A) डाटा को प्रोसैस करना
(B) टैक्सट को स्कैन करना
(C) इनपुट को स्वीकार करना
(D) डाटा को स्टोर करना

8. परिचालन सम्पन्न करता है ?
(A) एल्गोरिद्म
(B) अर्थमैटिक
(C) ASCII
(D) इनमें से कोई नहीं

9. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) RAM

10. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
(A) प्रोसैसिंग
(B) अंडरस्टैंडिंग
(C) इंप्यूटिंग
(D) आउटपुटिंग

11. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
(A) इनटेल
(B) विशेष कार्य कार्ड
(C) RAM
(D) CPU

12. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्रोचिप
(D) सभी कथन सत्य है

13. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
(A) मेमोरी
(B) डाटा
(C) आउटपुट
(D) इनपुट

14. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
(A) मेमोरी द्वारा
(B) सी पी यू द्वारा
(C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
(D) पेरिफेरल्स द्वारा

15. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
(A) आउटपुट
(B) प्रोसेस
(C) इनपुट
(D) सभी

16. सी पी यू का मुख्य घटक है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) मेमोरी
(C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(D) ये सभी

17. कंप्यूटर की क्षमता है ?
(A) निम्न
(B) उच्च
(C) सीमित
(D) असीमित

18. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
(A) मानव
(B) कृत्रिम
(C) शुद्ध
(D) अन्य

19. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
(A) सामान्य
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) औसत

20. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
(A) कंप्यूटर
(B) मानव-मन
(C) दोनों में बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं

No comments:

Post a Comment