21. 3 कला तार प्रणाली में ............ के साथ 3 कला शक्ति को मापने के लिए दो वाटमापी उपयोग किये जा सकते हैं?
(A) संतुलित भार
(B) असंतुलित भार
(C) संतुलित तथा असंतुलित भार
(D) संतुलित से बाह्य भार
Ans-(C)
Ans-(C)
22. 3 कला असंतुलित भार में प्रत्येक कला का शक्ति गुणक .......... होता है?
(A) ऐसे मान जिससे कुल मान इकाई हो
(A) ऐसे मान जिससे कुल मान इकाई हो
(B) विपरीत चिह्न के
(C) विभिन्न
(D) ज्ञात करना कठिन
23. एकल वाटमापी को 3 कला प्रणाली में शक्ति को मापने के लिए केबल तभी उपयोग किया जा सकता है जब भार ......... हो।
(A) संतुलित भार
(A) संतुलित भार
(B) असंतुलित भार
(C) संतुलित तथा असंतुलित भार
(D) स्थिर
Ans-(A)
24. 3 कला भार का शक्ति गुणक 0.5 से कम होता है। जब वाटमापी से शक्ति मापते समय ............
(A) कोई एक वाटमापी शून्य पाठ्यांक देता है
(A) कोई एक वाटमापी शून्य पाठ्यांक देता है
(B) कोई एक वाटमापी ऋणात्मक पाठ्यांक देता है
(C) दोनो वाटमापी धनात्मक पाठ्यांक देते है।
(D) कोई एक वाटमापी वापिस प्रक्षेप देता है।
Ans-(B)
25. 2 वाटमापी से 3 कला शक्ति को मापते समय, एक मापी विपरीत दिशा में संकेत करता है। सामने की दिशा में पाठ्यांक को प्राप्त करने के लिए .......... को विपरीत करें।
(A) आपूर्ती से दो लाईनों के कनेक्शन को
(A) आपूर्ती से दो लाईनों के कनेक्शन को
(B) अग पाठयांक की धारा कुण्डल को
(C) परिवर्तित उपकरण की विभवांतर कुण्डल को
(D) दोनों मापी से जुड़ी विभवांतर कुण्डल को
Ans-(C)
26. दो वाट मीटर विधि में कौनसा फार्मूला फेज ऐंगल बताता है?
(A) 𝜃=𝑡𝑎𝑛−1 (1.732 (𝑊1+𝑊2)/(𝑊1−𝑊2))
(A) 𝜃=𝑡𝑎𝑛−1 (1.732 (𝑊1+𝑊2)/(𝑊1−𝑊2))
(B) 𝜽=𝒕𝒂𝒏−𝟏 (1.732 (𝑾𝟏−𝑾𝟐)/(𝑾𝟏+𝑾𝟐))
(C) 𝜃=𝑐𝑜𝑠−1 (1.732 (𝑊1+𝑊2)/(𝑊1−𝑊2))
(D) 𝜃=𝑐𝑜𝑠−1 (1.732 (𝑊1−𝑊2)/(𝑊1−𝑊2))
Ans-(B)
27. एक संतुलित त्रि-कला द्वारा संयोजित प्रणाली में कला वोल्टता और लाइन वोल्टता के बीच का संबंध है?
(A) 𝑉𝑝ℎ=1.732 𝑉𝐿
(A) 𝑉𝑝ℎ=1.732 𝑉𝐿
(B) 𝑽𝑳=𝟑 𝑽𝒑𝒉
(C) 𝑉𝑝ℎ=𝑉𝐿/1.1414
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(B)
28. त्रिकला स्टार संयोजनों में वोल्टता नीचे वर्णित जितनी होती है?
(A) कला वोल्टता
(A) कला वोल्टता
(B) 1/1.732 वोल्टता
(C) 1.732 वोल्टता
(D) 3 वोल्टता
Ans-(C)
29. 3 फेज प्रणाली में सक्रिय विद्युत की गणना निम्न मं से किस रूप में की जा सकती है?
(A) P = VL IL cos𝜑
(A) P = VL IL cos𝜑
(B) P = 1.732 VL IL
(C) P = 1.732 VL IL cos𝝋
(D) P = 1.732 Vph Iph cos𝜑
Ans-(C)
30. एक वाटमापी 15A/30A, 300V/600V अंकित है और उसकी मापनी 4500 वाट तक अंकित है। जब मापी को 30A, 600V के लिए संयोजित किया गया, तो सूचक में 2000 वाट दिखाया। परिपथ में वास्तविक शक्ति है?
(A) 2000 वाट
(A) 2000 वाट
(B) 4000 वाट
(C) 6000 वाट
(D) 8000 वाट
Ans-(D)
31. तीन चरण पद्धति में वोल्ट एम्पियर निर्धारण किसके द्वारा व्यक्त किया जाता है?
(A) 3 VL IL
(A) 3 VL IL
(B) Vph Iph
(C) VL IL
(D) 1.732 VL IL
Ans-(D)
32. 3 फेज सप्लाई का सामान्यतः फेज क्रम है?
(A) RYB
(A) RYB
(B) RBY
(C) YRB
(D) BYR
(D) BYR
Ans-(A)
33. 3 फेज संतुलित भार में उदासिन तार में धारा होगी?
(A) 2 Iph
(A) 2 Iph
(B) 3 IL
(C) शून्य
(D) IL
Ans-(C)
34. 3 कला प्रणाली में प्रत्येक दो फेजों में कलान्तर होता है?
(A) 60 degree
(A) 60 degree
(B) 30 degree
(C) 120 degree
(D) 360 degree
Ans-(C)
35. संतुलित भार स्टार संयोजन से जुड़े 3 कला की एकल वाट मापी से मापी गई कुल शक्ति .................. के बराबर होगी।
(A) 1.414 W
(A) 1.414 W
(B) 0.707 W
(C) 1.732 W
(D) 3 W
Ans-(D)
36. ऑपन डेल्टा में आउटपुट वोल्टता क्या होगी, यदि इनपुट वोल्टता V है?
(A) 0.50V
(A) 0.50V
(B) 0.57V
(C) 0.33V
(D) 0 V
Ans-(B)
37. कला वोल्टता का अर्थ क्या है?
(A) R तथा Y, Y तथा B, B तथा R के मध्य वोल्टता
(A) R तथा Y, Y तथा B, B तथा R के मध्य वोल्टता
(B) R,Y या B तथा न्यूटल के मध्य वोल्टता
(C) वोल्टता जो धारा के साथ सदैव कला में होती है।
(D) भू तथा किसी भी एक लाईन के मध्य वोल्टता
Ans-(B)
38. लाईन वोल्टता का अर्थ है?
(A) R तथा Y, Y तथा B, B तथा R के मध्य वोल्टता
(A) R तथा Y, Y तथा B, B तथा R के मध्य वोल्टता
(B) R,Y या B तथा न्यूटल के मध्य वोल्टता
(C) वोल्टता जो धारा के साथ सदैव कला में होती है।
(D) भू तथा किसी भी एक लाईन के मध्य वोल्टता
Ans-(A)
39. दो वाटमीटर विधि के प्रयोग से 3 फेज विद्युत मापन के दौरान जब कोई वाटमीटर ऋणात्मक पठन दर्शाता है, तब भार का शक्ति गुणांक-
(A) 0.5 से ऊपर होता है
(A) 0.5 से ऊपर होता है
(B) 0.5 से नीचे होता है
(C) इकाई होता है
(D) 0.707 से ऊपर होता है
Ans-(B)
40. स्टार और डेल्टा कनेक्शन में संतुलित भार के लिए उपयोग किया गया पॉवर होता है?
(A) 3 VL IL cos𝜃
(A) 3 VL IL cos𝜃
(B) 1.732 VL IL cos𝜽
(C) 3 VP IP cos𝜃
(D) 1.732 VL IL sin𝜃
Ans-(B)
No comments:
Post a Comment