Dec 1, 2019

Alternator Objective Questions And Answers In Hindi-01

 1 यान्त्रिक ऊर्जा को .सी. प्रकार की वैद्युतिक ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली मशीन होती है
(A) स्लिप रिंग मोटर
(B) ऑल्टरनेटर
(C) स्क्विरल केज
(D) स्टेपर मोटर
उत्तर-(B)

2 ऑल्टरनेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) फैराडे का नियम
(B) लेंज का नियम
(C) हेलिक्स का नियम
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

3 ऑल्टरनेटर की मौलिक आवश्यकता कितने प्रकार की होती है
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 4
उत्तर-(D)

4 ऑल्टनेटर के मुख्यतः कितने भाग होते है?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 4
उत्तर-(D)

5 ऑल्टनेटर की बांडी या फ्रेम किसके बने होते है?
(A) कास्ट आयरन
(B) कास्ट स्टील
(C) कॉपर
(D) A और B दोनों
उत्तर-(D)

6 किसी मशीन के सभी भागों को सुरक्षित रखना किसका काम है?
(A) स्टेटर का
(B) रोटर का
(C) बॉडी या फ्रेम का
(D) ऑर्मेचर का
उत्तर-(C)

7 चुम्बकीय बल रेखाओं के लिए पथ प्रदान करना किसका काम है
(A) स्टेटर का
(B) रोटर का
(C) बॉडी या फ्रेम का
(D) ऑर्मेचर का
उत्तर-(C)

8 ऑल्टरनेटर में आर्मेचर कोर कहां होती है?
(A) स्टेटर पर
(B) रोटर पर
(C) बॉडी या फ्रेम पर
(D) ऑर्मेचर पर
उत्तर-(A)

9 ऑल्रनेटर के किस भाग पर स्लॉट्स कटी होती है?
(A) बाह्नय भाग पर
(B) रोटर पर
(C) आन्तरिक भाग पर
(D) स्टेटर पर
उत्तर-(C)

10 किस प्रकार क्षति का मान कम करने के लिए आर्मेचर कोर को सिलिकॉन स्टील की वार्निश मुक्त से बनाया जाता है
(A) लौह क्षति
(B) एड़ी करंट क्षति
(C) हिस्टैरेसिस क्षति
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(B)

11 ऑल्रनेटर में स्लाट्स मुख्यतः कितने प्रकार की होती है?
(A) 2
(B) 5
(C) 6
(D) 4
उत्तर-(A)

12 ऑल्रनेटर मंे सामान्यतः कौनसी स्लाट्स प्रयोग की जाती है
(A) बंद
(B) अर्धखुली
(C) खुली
(D) अर्धबंद
उत्तर-(C)

13 ऑल्रनेटर में क्षेत्र क्वायल्स किस पर स्थापित करने वाला भाग कहलाता है
(A) स्टेटर पर
(B) रोटर पर
(C) बॉडी या फ्रेम पर
(D) ऑर्मेचर पर
उत्तर-(B)

14 ऑल्रनेटर में चुम्बकीय क्षेत्र स्थापित करने वाला भाग कहलाता है
(A) स्टेटर
(B) रोटर
(C) बॉडी या फ्रेम
(D) ऑर्मेचर
उत्तर-(B)

15 रोटर की निम्न मध्यम घुर्णन गति वाले ऑल्टरनेटर में रोटर किस प्रकार का होता है?
(A) सेलिएण्ट पोल रोटर
(B) शेडेड पोल रोटर
(C) A और B दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

16 सेलिएण्ट पोल रोटर बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) आयरन स्टैम्पिंग्स
(B) स्टील स्टैम्पिंग्स
(C) एल्युमिनियम स्टैम्पिंग्स
(D) कॉपर स्टैम्पिंग्स
उत्तर-(B)

17 किस प्रकार का रोटर गति करते समय शोर पैदा करता है
(A) सेलिएण्ट पोल रोटर
(B) शेडेड पोल रोटर
(C) वाउण्ड रोटर
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

18 सेलिएण्ट पोल रोटर में कितने पोल्स होते है?
(A) 1 से 4
(B) 6 से 40
(C) 5 से 40
(D) 2 से 40
उत्तर-(B)

19 सेलिएण्ट पोल रोटर की गति होती है
(A) 375 से 1000 RPM
(B) 500 से 1000 RPM
(C) 345 से 1000 RPM
(D) 325 से 1000 RPM
उत्तर-(A)

20 सेलिएण्ट पोल रोटर किस ऑल्टरनेटर में प्रयोग होते है
(A) थर्मल ऑल्टरनेटर
(B) विंड ऑल्टरनेटर
(C) हाइड्रो ऑल्टरनेटर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C)
||Alternator Objective Questions And Answers||