उत्तर -ट्रांसफार्मर (Transformer) का कार्य वैद्युत ऊर्जा को एक परिपथ से दूसरे परिपथ में स्थानान्तरित करना होता है और यह ए.सी. सप्लाई की कम वोल्टता को अधिक व अधिक वोल्टता को कम करता है।
2.ट्रांसफार्मर (Transformer) के मुख्य भाग कौन से है ?
उत्तर- ट्रांसफार्मर (Transformer) के मुख्य भाग निम्न है -
(A) कोर
3. ट्रांसफार्मर (Transformer) किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
उत्तर-म्युचुअल इंडक्शन (Mutual Inductance) के सिद्धान्त पर।
4. ट्रांसफार्मर (Transformer) में कौन कौन से लॉस होते है ?
उत्तर-आयरन लॉस और कॉपर लॉस
5. ट्रांसफार्मर (Transformer) की कोर किस धातु की बनाई जाती है ?
उत्तर-सिलीकॉन स्टील धातु की।
6. ट्रांसफार्मर (Transformer) अनुपात किसे कहते है ?
उत्तर- Es/Ep=Ns/Np=Ip/Is
7. ट्रांसफार्मर (Transformer) में ट्रांसफार्मर ऑयल क्यो भरा जाता है ?
उत्तर-ट्रांसफार्मर (Transformer) की वांइडिंग को ठंडा करने व उसकी इंसूलेशन शक्ति बढाने के लिए।
8. ब्रीदर में क्या भरा जाता है ?
उत्तर- Silica Gel
9. थ्री फेज ट्रांसफार्मर (Transformer) में कितनी वाईडिंग होती है ?
उत्तर-तीन प्राईमरी एवं तीन सैकेण्डरी वांइडिंग।
10. ट्रांसफार्मर (Transformer) में आयरन लॉस किस टैस्ट के द्वारा किया जाता है ?
उत्तर-खुला परिपथ परिक्षण द्वारा।
11. ट्रांसफार्मर (Transformer) किस धारा आपूर्ति पर कार्य करता है ?
उत्तर-प्रत्यावर्ती धारा आपूर्ति पर
12. ट्रांसफार्मर (Transformer) केवल ए.सी. सप्लाई पर ही क्योें कार्य करता है ?
उत्तर-क्योंकि प्रेरकत्व का अस्तित्व केवल ए.सी. परिपथ में होता है।
13. जिस वाईडिंग को विद्युत स्रोत से संयोजित किया जाता है तो उसे कौन सी वाइंडिग कहते है ?
उत्तर-प्राईमरी वाइडिंग
14. भार से संयोजित की जाने वाली वाइडिंग को क्या कहते है ?
उत्तर-सेकेण्डरी वाइडिंग
15. क्रोड के मुख्य कार्य क्या होते है ?
उत्तर-क्रोड के मुख्य कार्य निम्न है
(A) प्राईमरी वाइंडिंग द्वारा स्थापित चुम्बकीय क्षेत्र की चुम्बकीय बल रेखाओं को पथ प्रदान करना (B) प्राईमरी वाइंडिंग द्वारा स्थापित चुम्बकीय क्षेत्र की अधिकाधिक चुम्बकीय बल रेखाओं को सेकेण्डरी वाईडिंग में से गुुजरना।
(C) ट्रांसफार्मर (Transformer) वाईडिंग को आधार प्रदान करना
16. ट्रांसफार्मर(Transformer) क्रिया से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर-प्राईमरी तथा सेकेण्डरी वाईडिंग के मध्य बिना किसी संयोजन के ही विधुत ऊर्जा प्राईमरी से सेकेण्डरी वाईडिंग में स्थानान्तरित होने की क्रिया ट्रांसफार्मर (Transformer) क्रिया कहलाती है।
17. ट्रांसफार्मर (Transformer) की दक्षता कितने प्रतिशत होती है ?
उत्तर- ट्रांसफार्मर की दक्षता 90 प्रतिशत से 98 प्रतिशत तक होती है।
18. आउटपुट वोल्टता के आधार पर ट्रांसफार्मर(Transformer) कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर- आउटपुट वोल्टता के आधार पर ट्रांसफार्मर दो प्रकार के होते है-
(A) स्टेपअप ट्रांसफार्मर (Stepup Transformer)
(B) स्टेपडाउन ट्रांसफार्मर (Stepdown Transformer)
19. क्रोड की संरचना के आधार पर ट्रांसफार्मर (Transformer) कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर- क्रोड की संरचना के आधार पर ट्रांसफार्मर निम्न तीन प्रकार के होते है-
(A) कोर टाईप (Core Type)
(B) शैल टाईप (Shell Type)
(C) बैरी टाईप (Berry Type)
20. शीतलन प्रणाली के आधार पर ट्रांसफार्मर (Transformer) का वर्गीकरण कीजिए?
उत्तर-शीतलन प्रणाली के आधार पर ट्रांसफार्मर निम्न प्रकार के होते है-
(A) प्राकृतिक रूप से शीतलित
(B) तेल द्वारा शीतलित
(C) जल द्वारा शीतलित
(D) वायु दाब द्वारा शीतलित