प्रश्नः1 Induction टाइप आटो सिंक्रोनस मोटर को आवश्यकता नहीं होती है
उत्तर-(A)
उत्तर-(D)
Synchronous Motor Objective Type Questions And Answers In Hindi
(A) वोल्टेज
(B) प्राइम मुवर
(C) करंट
(D) आवृति
उत्तर-(B)
प्रश्नः2 कौनसी मोटर का पावर फेक्टर इकाई होता है?
(A) Induction टाइप आॅटो सिंक्रोनस मोटर
(B) सामान्य आॅटो सिंक्रोनस मोटर
(C) सामान्य सिंक्रोनस मोटर
(D) कोई नही
प्रश्नः3 Induction टाइप आॅटो सिंक्रोनस मोटर होती है
(A) सैल्फ स्टार्ट
(B) प्रथक स्टार्ट
(C) । और ठ दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
प्रश्नः4 कौनसी मोटर सिमेंट, रोलिंग कोटन, तथा पेपर मीलों में भारी लोड पर नियत घुर्णन गति पर यांत्रिक ऊर्जा देती है?
(A) सामान्य सिंक्रोनस मोटर
(B) सामान्य आॅटो सिंक्रोनस मोटर
(C) Induction टाइप आॅटो सिंक्रोनस मोटर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C)
प्रश्नः5 कम वोल्टेज वाली छोटी सिक्रोनस मोटर की रोटर वाइंडिंग को जोडा जाता है?
(A) स्टेटर से
(B) रोटर से
(C) एक्साइटर से
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
प्रश्नः6 कौनसी मोटर मे उभरे हुए पोल्स बनाए जाते है?
(A) सामान्य सिंक्रोनस मोटर
(B) सामान्य आॅटो सिंक्रोनस मोटर
(C) Induction टाइप आॅटो सिंक्रोनस मोटर
(D) सेलिएन्ट पोल टाइप सिंक्रोनस मोटर
उत्तर-(D)
प्रश्नः7 सेलिएंट पोल टाइप सिंक्रोनस मोटर के पोल्स का उभरा हुआ भाग रखा जाता है
(A) शाॅर्ट सर्किट में
(B) श्रेणी में
(C) समांतर में
(D) अलग-अलग
उत्तर-(A)
प्रश्नः8 लाइन का पावर फेक्टर सुधारने के लिए प्रयुक्त मोटर कौनसी है?
(A) सामान्य सिंक्रोनस मोटर
(B) सेलिएन्ट पोल टाइप सिंक्रोनस मोटर
(C) Induction टाइप आटो सिंक्रोनस मोटर
(D) सामान्य आटो सिंक्रोनस मोटर
उत्तर-(B)
प्रश्नः9 सिंक्रोनस मोटर को चालु करने की कितनी विधियां है?
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 4
उत्तर-(A)
प्रश्नः10. थ्री फेज इंडक्षन मोटर प्रकार की तथा सिक्रोनस मोटर की तुलना में अधिक घुर्णन गति वाली मोटर को कहते है
(A) डी.सी. सीरीज मोटर
(B) डी.सी. शंट मोटर
(C) पोनी मोटर
(D) यूनीवर्सल मोटर
उत्तर-(C)
प्रश्नः11. पानी मोटर की घुर्णन गति किसके द्वारा नापी जाती है
(A) वोल्टमीटर
(B) टैकोमीटर
(C) मल्टीमीटर
(D) फैदोमीटर
उत्तर-(B)
प्रश्नः12. डी.सी. मोटर द्वारा प्राइम मूवर मे कौनसी मोटर प्रयोग की जाती है?
(A) सामान्य सिंक्रोनस मोटर
(B) सामान्य आॅटो सिंक्रोनस मोटर
(C) डी.सी. कम्पाउंड मोटर
(D) पोनी मोटर
उत्तर-(C)
प्रश्नः13. सेल्फ स्टार्टिग विधि द्वारा प्राइम मूवर देने के लिए सिंक्रोनस मोटर के किस भाग में परिवर्तन किया जाता है?
(A) स्टेटर में
(B) रोटर में
(C) एक्साइटर में
(D) आर्मेचर में
उत्तर-(B)
प्रश्नः14. ऐसी कौनसी मोटर है जो लिडिंग व लैगिंग पावर फैक्टर पर कार्य करती है
(A) सिंक्रोनस मोटर
(B) Induction मोटर
(C) । और ठ दोनों
(D) कोई नही
उत्तर-(C)
प्रश्नः15. ऐसी कौनसी मोटर है जो लैगिंग पावर फैक्टर पर कार्य करती है
(A) सिंक्रोनस मोटर
(B) Induction मोटर
(C)। और ठ दोनों
(D)कोई नही
उत्तर-(B)
प्रश्नः16. कौनसी मोटर में हंटिंग दोष होता है
(A) सिंक्रोनस मोटर
(B) Induction मोटर
(C) Aऔर B दोनों
(D)कोई नही
उत्तर-(A)
प्रश्नः17. हंटिंग दोष को दुर करने के लिए क्या किया जाता है?
(A) मुख्य पोल्स की मात्रा अधिक
(B) इंटर पोल
(C) डेम्पर वाइडिंग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C)
प्रश्नः18. सिंक्रोनस मोटर के रोटर पोल्स पर फील्ड वाइंडिंग के अतिरिक्त स्क्विरल केज रोटर की भांति केज वाइंंिडंग भी की जाती है वह कौनसी वाइंडिग होती है
(A) डेम्पर वाइडिंग
(B) स्टेटर वाइडिंग
(C) रोटर वाइडिंग
(D) पोल्स वाइडिंग
उत्तर-(A)
प्रश्नः19. प्रयोगात्मक रूप से सिंक्रोनस मोटर के रोटर को कौनसी सप्लाई देते है?
(A) डी.सी.
(B) ए.सी.
(C) दोनों
(D) कोई नहींे
प्रश्नः20. सिंक्रोनस घुर्णन गति पर वैद्युतिक ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तन करने वाली मशीन है
(A) शेडेड पोल मोटर
(B) केपेसिटर मोटर
(C) स्प्लिट फेज इंडक्शन मोटर
(D) सिंक्रोनस मोटर