(A) ACको DCमें बदलना
(B) आर्मेचर धारा में वृद्धि
करना
(C) एक समान टाॅर्क उत्पन्न
करना
(D) आर्मेचर प्रतिरोध कम करना
उत्तर- (A)
2. DCमोटर का आर्मेचर घूमता है तो EMF कैसे प्रभावित
होता है?
(A) स्वयं प्रेरित EMF
(B) अन्योन्य प्रेरित EMF
(C) बैक EMF
(D) कोई नहीं
3. DCमोटर की गति बढ़ाने पर क्या होता है?
(A) बैक EMF घटता है, परन्तु लाइन धारा बढ़ती है।
(B) बैक EMF बढ़ता है, परन्तु लाइन धारा घटती है।
(C) बैक EMF व लाइन धारा दोनों
घटते हैं।
(D) बैक EMF व लाइन धारा दोनों
बढ़ते हैं।
उत्तर-(B)
4. निम्न में से किस DC मोटर की शून्य भार गति
उच्चतम है?
(A) DCसीरीज
(B) DCशण्ट
(C) कम्यूलेटिव कम्पाण्ड मोटर
(D) डिफरेंशियल कम्पाउण्ड मोटर
5. एक DC श्रेणी मोटर की घूर्णन दिशा को उत्क्रमित (Reverse) किया जा सकता है?
(A) सप्लाई टर्मिनल बदलकर
(B) फील्ड टर्मिनल बदलकर
(C) आर्मेचर टर्मिनल बदलकर
(D) आर्मेचर या फील्ड टर्मिनल
बदलकर
6. निम्न में से किस अनुप्रयोग में उच्चतम
स्टार्टिग टाॅर्क की आवश्यकता है?
(A) लैथ मशीन
(B) अपकेन्द्री पम्प
(C) लोकोमोटिव
(D) एयर ब्लोअर
7. किस सामग्री से DC मोटर का आर्मेचर बना होता
है?
(A) सिलिकाॅन स्टील
(B) माइल्ड स्टील
(C) कठोर स्टील
(D) कास्ट आयरन
8.यदि चलते समय DC शण्ट मोटर का क्षेत्र
कुण्डलन खुल जाये तो क्या होगा?
(A) मोटर रूक जाएगी
(B) मोटर उच्च गति पर चलेगी
(C) मोटर निम्न चाल पर चलेगी
(D) मोटर की चाल पूर्ववत्
रहेगी
9. DCमोटर में पश्च EMF किसके अनुपातिक है?
(A) फ्लक्स
(B) गति
(C) आर्मेचर चालक की संख्या
(D) उपरोक्त सभी
10. Series Field डाइवर्टर गति नियंत्रण
विधि मुख्य रूप से किसमंे प्रयोग की जाती है?
(A) DCसीरीज मोटर
(B) DCशण्ट मोटर
(C) विभेदीय मिश्रित मोटर
(D) संचयी मिश्रित मोटर
11.DCमोटर सीरीज इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन के लिए सबसे
उपयुक्त है, क्योंकि-
(A) इसका शुरूआती टाॅर्क उच्च
है
(B) यह ज्यादा सस्ता है।
(C) यह बहुत तेज चलता है।
(D) उपरोक्त सभी
12. DCमशीन में 32 क्वायल है।
कम्यूटेटर खण्डो की संख्या होगी?
(A) 32
(B) 18
(C) 64
(D) 40
13. समान HP रेटिग तथा पूर्ण
भार गति के लिए निम्न में से किस मोटर का स्टार्टिग टाॅर्क खराब है?
(A) सीरीज मोटर
(B) डिफरेंशियल कम्पाउण्ड मोटर
(C) शण्ट मोटर
(D) कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर
14. निम्न में से किस DCमोटर को सदैव निर्भार पर
चालू करने की सलाह दी जाती है?
(A) सीरीज मोटर
(B) शण्ट मोटर
(C) डिफरेंशियली कम्पाउण्ड
मोटर
(D) कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर
15.DCमोटर के आर्मेचर में बहती धारा निम्न के प्रत्यक्ष आनुपातिक
होती है ?
(A) मोटर की गति
(B) आपेक्षित बलाघूर्ण
(C) आर्मेचर प्रतिरोध
(D) टर्मिनलो पर वोल्टता
16. निम्न में से किस कारण से DC मोटर की ब्रुश चेटरिंग या
हिस्सिंग तरह की आवाज निकलती है?
(A) अधिक लोड
(B) अपर्याप्त ब्रुश तनाव
(C) गलत ब्रुश दबाव
(D) कम्यूटेटर सेगमेट में
शाॅर्ट सर्किट
17. 3प्वाइंट स्टार्टर
का उपयेाग सामान्यतः निम्न में से किस DC मोटर के साथ किया जाता है?
(A) सीरीज
(B) शण्ट
(C) कम्पाउण्ड
(D) शण्ट व कम्पाउण्ड दोनों
18. DC मोटर में स्टार्टर का मुख्य उद्देश्य है?
(A) आर्मेचर गति बढ़ाना
(B) आर्मेचर धारा सीमित करना
(C) आर्मेचर गति कम करना
(D) आर्मेचर फ्लक्स में वृद्धि
करना
19.यदि DCमोटर को ACसप्लाई से जोड़ दें तो क्या होगा?
(A) मोटर नहीं चलेगी
(B) मोटर सामान्य गति पर चलेगी
(C) मोटर की गति कम होगी
(D) भंवर धारा के कारण उत्पन्न
ऊष्मा से फील्ड कुण्डलन जल जाएगी।
20.DC मशीन में आर्मेचर ताम्र हानि किसके अनुपातिक है?
(A) भार धारा
(B) भार धारा2
(C) 1/भार धारा
(D) 1/भार धारा2