1 यदि किसी कार्यरत डी.सी. सीरीज मोटर की फील्ड -वाइंडिंग अचानक ओपन -सर्किट हो जाए तो क्या होगा
(A) मोटर की घूर्णन गति बहुत बढ़ जाएगी
(B) मोटर रुक जाएगी
(C) मोटर की घूर्णन गति घट जाएगी
(D)मोटर की घूर्णन गति अप्रभावित रहेगी
उत्तर (B)
2 गीजर में फ्यूज बार बार उड़ रहा है कारण बताये -
(A) थर्मोस्टेट के आस पास लीकेज
(B) थर्मोस्टेट सेटिंग बहुत कम है
(C) हीटिंग एलीमेंट का सतह से टच होना
(D)थर्मोस्टेट सेटिंग बहुत अधिक है
3 सर्किट ब्रेकर में अधिकतम ऊर्जा जिसे फाल्ट होने पर सर्किट ब्रेकर आसानी से बाधित कर सकता है ,कहा जाता है
(A) अधिकतम आपरेटिंग पावर
(B) न्यूनतम आपरेटिंग पावर
(C) ब्रेकिंग क्षमता
(D) रप्चरिंग क्षमता
उत्तर (D)
4 विघुत हीटर की कनेक्टिंग लीड में किस पदार्थ का इन्स्लैटिंग सामग्री प्रयोग होता है
(A) बेकेलाइट पदार्थ
(B) पोर्सलीन पदार्थ
(C) रबर पदार्थ
(D)एस्बेस्टस पदार्थ
उत्तर (B)
5 एक विघुत हीटर 250V,1500W तथा 500 डिग्री सेंटीग्रेड C पर कार्य कर रहा है तो हीटिंग एलीमेन्ट में धारा तथा प्रतिरोध की गणना कीजिए
(A) 4 Ampsऔर 62.5 Ohms
(B) 5 Ampsऔर 55.5 Ohms
(C) 6 Ampsऔर 41.66 Ohms
(D)7.5 Ampsऔर 31.25 Ohms
उत्तर (C)
6 पीक भार सयंत्र कार्यरत होते है
(A) निम्न लोड गुणक पर
(B) उच्च लोड गुणक पर
(C) मध्यम लोड गुणक पर
(D)इनमे से कोई नहीं
उत्तर (A)
7 एक ईधन सैल..........ऊर्जा को विघुत ऊर्जा में परिवर्तित करती है
(A) यांत्रिक
(B) सौर
(C) रासायनिक
(D)चुम्बकीय
उत्तर (C)
8 थर्मिस्टर का प्रतिरोध , तापमान वृद्धि से........
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) नियत रहता है
(D) शून्य हो जाता है
उत्तर (B)
9 कण्ट्रोल सर्किट में उपयोग होने वाले कण्ट्रोल ट्रांसफार्मर का रेगुलेशन ........ से अधिक नहीं होना चाहिए |
(A) 1
%
(B) 2
%
(C)
5 %
(D)10 %
उत्तर (C)
10 तापीय बिजली प्लांट में प्रयुक्त होने वाले कोयले में राख की मात्रा ........ होती है
(A) करी(B) 5 %
(B) करी(B) 10 %
(C) करी(B) 20 %
(D)करी(B) 0 %
उत्तर (C)
11 . किसी थर्मल पावर प्लांट की दक्षता करीब......... होता है
(A) 100%
(B) 85%
(C) 80 %
(D) 35 %
उत्तर द
12. भारत में ऑपरेटिंग आवृति.......... है
(A) 0 हर्ट्ज
(B) 50 हर्ट्ज
(C) 60 हर्ट्ज
(D)100 हर्ट्ज
उत्तर (B)
13 . जब दो ट्रांसफॉर्मर समान्तर क्रम में काम कर रहे है तो वे किस के आधार पर लोड बाँटेगे
(A) लीकेज रिऐक्टैंस
(B) चुम्बकीय धारा
(C) प्रति इकाई प्रति बाधा
(D)KVAरेटिंग
उत्तर (D)
14. अधिक क्षमता वाली डी. सी. मशीन की योक ......... की बनायीं जाती है
(A) कास्ट स्टील
(B) ऐलुमिनियम
(C) पीतल
(D) फेब्रिकेटेड
(B) ऐलुमिनियम
(C) पीतल
(D) फेब्रिकेटेड
उतर (A)
15. कॉमन बेस ट्रांसिस्टर विन्यास का करंट गेन -
(A) 20
(B) 0.95
(C) 100
(D) 500
उत्तर (B)
16. जर्मेनियम डायोड की डिप्लेशन लेयर के (C)मान्तर वोल्टेज............. है |
(A) 0.3 V
(B)
0.7 V
(C) 1.5 V
(D)
3 V
उत्तर (A)
17. प्रायमरी परिपथ की 100 - 200 एम्पियर विधुत विधुत धरा को केवल 1 - 2 एम्पियर विधुत धारा परिवर्तित किया जाता है |
(A) धारा परिणामित्र
(B) पोटेंशियल परिणामित्र
(C) क्लिप ऑन टेस्टर
(D)स्पिलिट कोर टेस्टर
उत्तर (A)
18. परिणामित्र स्टार डेल्टा संयोजन में प्राइमरी फेज वोल्टेज ----------
(A) VL
(B) VL/3
(C) 3VL
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर (B)
19. खुला परिपथ परिक्षण द्वारा _________ का मान ज्ञात किया जाता है |
(A) आयरन लॉस
(B) कॉपर लॉस
(C) यांत्रिक हानि
(D)विधुत हानि
उत्तर (A)
20. ट्रांसफार्मर की दक्षता -
(A) 25 %
(B) 50 %
(C) 75 %
(D)95 % से 98 %
उत्तर द