1 अस्थाई चुम्बक का इस्तेमाल मोटरों, जनरेटरों, इत्यादि में होता है जबकि स्थाई चुम्बक का इस्तेमाल खिलौनो तथा स्पीकरों इत्यादि में होता है ।
2 स्थाई चुम्बक दिशा ज्ञात कर सकते है जबकि अस्थाई चुम्बक से दिशा ज्ञात नहीं की जा सकती ।
3 अस्थाई चुम्बक किसी भी आकार ने बनाये जा सकते है जबकि स्थाई चुम्बक कुछ खास आकारों में ही बनाये जाते है ।
4 स्थाई चुम्बक की शक्ति स्थिर होती है जबकि अस्थाई चुम्बक की शक्ति को कम या अधिक किया जा सकता है
5 स्थाई चुम्बक को बनाने में अधिक समय लगता है जबकि अस्थाई चुम्बक आसानी से बनाये जाते है ।
6 स्थाई चुम्बक आसानी से अपनी चुम्बकीय शक्ति नहीं खोते जबकि अस्थाई चुम्बक के गुण आसानी से समाप्त किये जा सकते है ।
7 स्थाई चुम्बक के पोलों को आसानी से बदला नहीं जा सकता है जबकि अस्थाई चुम्बक के पोलों को आसानी से बदला जा सकता है ।
Magnetic lines of force in hindi -
चुम्बकीय बल रेखाएं वह रेखाएं वह रेखाएं है जो मैगनेट के बहार उत्तर से दक्षिण की और चलती है तथा मगमेट के अंदर दक्षिण से उत्तर की ओर । चुम्बकीय बल तेखाएं चुम्बक के ध्रुवों के नजदीक अधिक रहती है । चुम्बकीय बल रेखाओं को मापने की इकाई वेबर है परंतु ये बहुत बड़ी इकाई है इन्हें नापने की छोटी इकाई मैक्सवल है ।
चुम्बकीय बल रेखाओं की विशेषतायें (Characteristics of magnetic lines )-
- चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव बंद सर्किट बनती है ।
- चुम्बकीय बल रेखाएं चालक के तल में हमेशा लम्बवत निकलती व प्रवेश करती है ।
- चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव उत्तर से दक्षिण की और चलती है ।
- चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव छोटा रास्ता तेय करती है ।
- जहाँ चुम्बकीय बल अधिक होता है वहां चुम्बकीय बल रेखाएं भी अधिक होती है ।
- चुम्बकीय बल रेखाओं के रास्ते में कोई भी इंसुलेशन नहीं होता ।
- चुम्बकीय बल रेखाएं चुम्बकीय प्रदार्थ में सुगमता से गुजरती है ।
- चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव समान दूरी पर रहती है ।
- चुम्बकीय बाल रेखाएं कभी एक दूसरी को काट नहीं सकती ।