(Electrical
Accessories Objective type question answer in hindi)
1 सीलिंग रोज (Ceiling Rose) तथा एडॉप्टर कितनी क्षमता के बनाए जाते है
(अ) 4A,150 v
(ब) 6A,200 v
(स) 10A,250 v
(द) 5A,250 v
उत्तर-(द)
2 बायोनेट कैप लैम्प होल्डर (Bayonet cap holder) का कौन सा एक प्रकार नहीं है
(अ) बैटन होल्डर
(ब) एंगिल लैम्प होल्डर
(स) ट्यूब लैम्प होल्डर
(द) ब्रेकेट होल्डर
3 पिन सॉकेट कितनी क्षमता के बनाऐ जाते है
(अ)4A/8A,150 v
(ब)6A/10A,200 v
(स)10A/15A,250 v
(द)5A/15A,250 v
उत्तर-(द)
4. 3 पिन प्लग टॉप में अर्थिंग पिन (Earthing Pin) को मोटा रखने का कारण क्या है
(अ)प्लग टॉप सॉकेट में अच्छी तरह फिट हो सके
(ब)अधिक क्षरण धारा वहन कर सके
(स)पिन्नों में भिन्नता दिखई दे
(द)उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(ब)
5 लघु परिपथ वियोजक (एम सी बी) का प्रयोग आवश्यक है
(अ)मोटर जनित्र की वायरिंग में
(ब)टैस्टिंग बोर्ड की वायरिंग में
(स)भवन के प्रत्येक कक्ष की वायरिंग में
(द)उपरोक्त सभी में
उत्तर-(स)
6 किसी केबिल की विधुत धारा वहन क्षमता तार की मोटाई, तार की धातु तथा.............पर निर्भर करती है
(अ)तार की आकृति पर
(ब)तारों की लम्बाई पर
(स)तारों के प्रकार पर
(द)तारों की संख्या पर
उत्तर-(द)
7 किसी वैद्युतिक परिपथ का मुख्य घटक कौन सा है
(अ)सप्लाई स्रोत
(ब)चालक युक्ति
(स)नियत्रंक युक्ति
(द)उपरोक्त सभी
उत्तर-(द)
8 विधुत परिपथों की सुरक्षा के लिए एक मूलभूत आवश्यकता है
(अ)स्विच
(ब)होल्डर
(स)फ्यूज
(द)तार
उत्तर-(स)
9. 3 फेज लाईन में परिपथ को ऑन/ऑफ करने के लिए सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाला स्विच है
(अ)आई सी टी पी
(ब)आई सी डी पी
(स)तीन टमबलर स्वीच
(द)नाईफ स्वीच
उत्तर-(अ)
10 कार्टिज फ्यूज का प्रयोग किया जाता है
(अ)कार्यशाला में
(ब)उपकरणों में
(स)केबल वितरण स्टेशनों में
(द)विधुतिक स्थापनाओं में
उत्तर-(अ)
11 यह एक सुरक्षा युक्ति है जो किसी विधुत परिपथ की शॉर्ट सर्किट, अथवा ओवरलोड परिस्थितियों से सुरक्षा करती है निम्न में से कौनसी है
(अ)होल्डर
(ब)स्वीच
(स)सॉकेट
(द)फ्यूज
उत्तर-(द)
12 फ्यूज संयोजित होना चाहिए
(अ)उदासीन चालक की श्रेणी में
(ब)उदासीन चालक के समानान्तर में
(स)जीवित चालक के श्रेणी में
(द)जीवित चालक के समानान्तर में
उत्तर-(स)
13 निम्न में से कौैनसी उपभोक्ता युक्ति नहीं है
(अ)हीटर
(ब)बल्ब
(स)स्वीच
(द)वैधुतिक उपकरण
उत्तर-(स)
14 सीलिंग फेन, ट्यूब लाईट आदि को विधुत सप्लाई देने के लिए प्रयोग किया जाता है
(अ)एडॉप्टर
(ब)सिलिंग रोज
(स)डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स
(द)एम सी बी
उत्तर-(ब)
15रोटरी स्वीच का उपयोग निम्न में से किस उपकरण में नहीं किया जाता है
(अ)कूलर में
(ब)नाईट लैम्प में
(स)बिजली के पंखों में
(द)उपरोक्त सभी
उत्तर-(ब)
16सोल्डर एक है
(अ) शुद्ध धातु
(ब)मिश्र धातु
(स)अशुद्ध धातु
(द)उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(ब)
17टू वे स्वीच का प्रयोग किया जाता है
(अ)लैम्प वायरिंग में
(ब)जीनें की वायरिंग में
(स)सॉकेट वायरिंग में
(द)ये सभी
उत्तर-(ब)
18 सीलिंग फेन परिपथ में रेगुलेटर का प्रयोग किया जाता है
(अ)धारा को घटाने के लिए
(ब)पंखे में आरोपित वोल्टेज ड्राप के लिए
(स)गति बढाने के लिए
(द)टॉर्क बढानें के लिए
उत्तर-(ब)
19 वैद्युतिक परिपथ में विधुत धारा के प्रवाह को नियन्त्रित करने वाली युक्ति है
(अ)सोल्डर
(ब)स्वीच
(स)फ्यूज
(द)चालक युक्ति
उत्तर-(ब)
20 निम्न में से कौनसी उपभोक्ता युक्ति है
(अ)सर्किट ब्रेकर
(ब)हीटर
(स)केबिल
(द)स्वीच
उत्तर-(ब)
21 टम्बलर प्रकार के स्वीचों का आधार बना होता है
(अ)पी वी सी का
(ब)पोर्सीलेन एवं बैकेलाईट
(स)लकडी
(द)एस्बेस्टेस
उत्तर-(ब)
22 सिंगल वे स्वीच में प्रयुक्त टर्मिनल की संख्या होती है
(अ)एक
(ब)दो
(स)तीन
(द)चार
उत्तर-(ब)
23 सीढी कक्ष वायरिंग में उपयोग होने वाला स्वीच है
(अ)एस पी एस टी
(ब)एस पी डी टी
(स)डी पी एस टी
(द)डी पी डी टी
उत्तर-(ब)
24 दो से अधिक स्थानों से एक लैम्प को नियत्रित करने के लिए प्रयोग होता है
(अ)एस पी एस टी
(ब)एस पी डी टी
(स)इंटरमीडिएट
(द)डी पी एस टी
उत्तर-(स)
25 स्नानग्रह, शयनकक्ष व केबिन फेन के लिए उपयोग होने वाला स्वीच है
(अ)पुल स्वीच
(ब)वन वे स्वीच
(स)पुश स्वीच
(द)डी पी एस टी स्वीच
26 आई सी डी पी स्वीच की उच्चतम धारा क्षमता होती है
(अ)6ए
(ब)63ए
(स)32ए
(द)16ए
उत्तर-(ब)
27 धातु आवरण वाले लैम्प होल्डर
(अ)सप्लाई से जुडने चाहिए
(ब)अर्थ होना चाहिए
(स)पेन्ट किए होने चाहिए
(द)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ब)
28 विधुत झ्ाटके से बचाव के लिये प्रयोग किया जाता है
(अ)आर सी सी बी
(ब)एम सी सी बी
(स)एम सी बी
(द)फ्यूज
उत्तर-(अ)
29 आर सी सी बी (RCCB) को स्थापित किया जाता है
(अ)ऊर्जामापी से पहले
(ब)मुख्य डी.बी. के बाद
(स)उप परिपथ में
(द)ऊर्जामापी के बाद व मुख्य स्वीच से पहले
उत्तर-(द)
30 फर्श के लेवल से एक लैम्प होल्डर की उंचाई कितनी होनी चाहिए
(अ)1.5 मीटर
(ब)3 मीटर
(स)2 मीटर
(द)2.5 मीटर
उत्तर-(द)