1. बैटरी की ऐम्पियर क्षमता बढानें के लिए सैलों को किस क्रम में संयोजित किया जाता है-
(अ) श्रेणीक्रम में
(ब) समानान्तर में
(स) श्रेणी-समानान्तर में
(द) समानान्तर श्रेणी में
उत्तर-(ब)
2. लैड एसिड सैल में सक्रिय पदार्थ होता है-
(अ) लैड पर ऑक्साईड
(ब) स्पंजी लैड
(स) तनु गन्धक का अम्ल
(द) उपरोक्त सभी
3. किसी बैटरी की क्षमता नापी जाती है-
(अ) वाट में
(ब) किलोवाट घंटा में
(स) ऐम्पियर में
(द) ऐम्पियर घंटा में
उत्तर-(द)
4. लैड एसिड सैल की तुलना में निकिल आयरन सैल की दक्षता कम होती है क्योंकि-
(अ) इसका वि0वा0ब0 कम होता है
(ब) इसमें कम इलैक्ट्रोलाईट प्रयुक्त होता है
(स) इसका आन्तरिक प्रतिरोध उच्च होता है
(द) इसकी संरचना संघन होती है
उत्तर-(स)
5. कार्बन जिंक सैल (लैक्लांशी सैल) में विध्रुवक (क्मचवसंतप्रमत) का क्या कार्य है-
(अ) उत्पन्न हुई हाईड्रोजन को जल में परिवर्तीत करना
(ब) जिंक के बर्तन पर होने वाली रासायनिक प्रक्रिया की तीव्रता को कम करना
(स) सैल का आन्तरिक प्रतिरोध बढाना
(द) उत्पन्न हुई ऑक्सीजन का शोषण करना
उत्तर-(अ)
6. शुष्क सैल में कौनसा पदार्थ विध्रुवक का कार्य करता है-
(अ) अमोनियम क्लोराईड
(ब) जिंक क्लोराईड
(स) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(द) मैंगनीज डाई ऑक्साईड
उत्तर-(द)
7. जब लोड प्रतिरोध त्स् का मान सैलों के कुल आन्तरिक प्रतिरोध तज् के तुल्य हो जाता है तो-ं
(अ) परिपथ धारा अधिकतम होता है
(ब) भार को अधिकतम शक्ति प्राप्त होती है
(स) भार के आर पार अधिकतम वि0वा0ब0 प्राप्त होता है
(द) परिपथ की दक्षता उच्च होती है।
उत्तर-(अ)
8. वोल्टाईक अथवा लैक्लाशी सैल में धनात्मक इलैक्ट्रोड के चारों और हाईड्रोजन आयन्स का एकत्र होना
(अ) अमलगमेशन कहलाता है
(ब) ध्रुवाच्छादन कहलाता है
(स) आयनीकरण कहलाता है
(द) हाईड्रोजन कहलाता है
उत्तर-(ब)
9. लैड एसिड सैल पुनः आवेशित किए जाने योग्य होता है क्योंकी -
(अ) इसमें तनु गधंक का अम्ल इलैक्ट्रोलाईट के रूप में प्रयोग किया जाता है
(ब) इसकी रासायनिक प्रक्रिया उत्क्रमणीय होती है
(स) यह एक प्रकार का सैल है
(द) इसके इलैक्ट्रोलाईट का आपेक्षिक घनत्व उच्च होता है
उत्तर-(ब)
10. एक 144 Ah की बैटरी 8 ऐम्पियर की धारा लगभग कितने घंटों तक प्रदान कर सकती है
(अ) 10
(ब) 12
(स) 15
(द) 18
उत्तर-(द)
11. निम्न में से कौनसा सैल प्राथमिक सैल नहीं है
(अ) डैनियन सैल
(ब) लैक्लांशे सैल
(स) लैड एसिड सैल
(द) शुष्क सैल
उत्तर-(स)
12. बैटरी चार्जिंग की प्रचलित विधि कौन सी है
(अ) स्थिर धारा चार्जिंग
(ब) स्थिर वोल्टेज चार्जिंग
(स) ट्रिकल चार्जिंग
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-(द)
13. बैटरी के कवर में संयोजित वेन्ट प्लग में छिद्र बनाया जाता है
(अ) गैंस बाहर निकलने हेतु
(ब) सुन्दरता के लिए
(स) बैटरी की सुरक्षा व गैंस बाहर निकलने हेतु
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-(स)
14. लैड एसिड बैटरी के टर्मिनल बनाऐ जाते है
(अ) सीसा
(ब) जस्ता
(स) तांबा
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-(अ)
15. लैड एसिड बैटरी पूर्ण आवेशित होने पर हाईड्रोमीटर का आपेक्षिक घनत्व होगा
(अ)
1.280-1.300
(ब)
1.230-1.280
(स)
1.200-1.230
(द)
1.110-1.140
उत्तर-(अ)
16. प्राथमिक सैल है
(अ) वोल्टाईक सैल
(ब) लैक्लाशें सैल
(स) बुनसैन सैल
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर-(द)
17. निम्न में से वोल्टाईक सैल में प्रयुक्त नहीं होता है
(अ) तांबे का इलैक्ट्रॉड
(ब) सल्फयुरिक अम्ल
(स) अमोनियम क्लोराईड
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(स)
18. बुनसैल सैल के वि0वा0ब0 का मान है
(अ) 1.9 वोल्ट
(ब) 2.0 वोल्ट
(स) 4.0 वोल्ट
(द) 1.5 वोल्ट
उत्तर-(ब)
19. लैड एसिड सैल की धनात्मक प्लेट बनी होती है
(अ) लैड पराऑक्साईड से
(ब) निकिल हाईड्रोऑक्साईड
(स) निकिल ऑक्साईड
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(अ)
20. लैड एसिड सैल की दक्षता होती है
(अ) 80-85 प्रतिशत
(ब) 90-95 प्रतिशत
(स) 70-75 प्रतिशत
(द) 80 प्रतिशत
उत्तर-(द)
21. निकिल-आयरन सेल होता है-
(अ) तर द्वितीयक सेल
(ब) शुष्क प्राथमिक सेल
(स) तर प्राथमिक सेल
(द) शुष्क द्वितीयक सेल
उत्तर-(अ)
22. यदि किसी लैड एसिड बैटरी को लम्बे समय तक निष्क्रिय रखना हो तो
(अ) बैटरी को ओवरचार्ज कर देना चाहिए
(ब) इलेक्ट्रोलाइट निकाल देना चाहिए
(स) प्लेट्स को आसुत जल से धो देना चाहिए
(द) बैटरी का इलेक्ट्रोलाइट निकालकर, बैटरी को सुखाकर, शुष्क, ठण्डे व स्वच्छ स्थान पर रख देना चाहिए
उत्तर-(द)
23. चार्जिंग के समय लैड एसिड सेल विद्युत ऊर्जा को परिवर्तित करता है
(अ) ऊष्मीय ऊर्जा में
(ब) रासायनिक ऊर्जा मंे
(स) प्रकाष ऊर्जा मंे
(द) यान्त्रिक ऊर्जा मंे
उत्तर-(ब)
24. वैद्युतिक-अपघटन में कैथोड पर एकत्र होने वाले पदार्थ का द्रव्यमान
(अ) वोल्टेज के अनुक्रमानुपाती होता है
(ब) केवल समय के अनुक्रमानुपाती होता है
(स) केवल करण्ट के अनुक्रमानुपाती होता है
(द) करण्ट के परिणाम और विद्युत रासायनिक तुल्यांक के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती होता है
उत्तर-(द)
25. इलेक्ट्रोलाइट मंे उपस्थित अषुद्धियांे के कारण सेल की प्लेट्स में आन्तरिक शाॅर्ट-सर्किट पैदा हो सकता है जो ............ कहलाता है
(अ) विधु्रवण
(ब) विद्युत-विच्छेदन
(स) स्थानीय क्रिया
(द) धु्रवण
उत्तर-(स)
26. इलेक्ट्रोलाइट की अवस्था को वयक्त किया जाता है
(अ) आपेक्षिक घनत्व के रुप मंे
(ब) आउटपुट वोल्टेज के रुप मंे
(स) आउटपुट धारा के रुप में
(द) अम्लीय अंष के रुप में
उत्तर-(अ)
27. प्राथमिक सेल मंे पैदा होने वाले स्थानीय क्रिया दोष को दूर किया जा सकता है
(अ) सेल को अवेषित करके
(ब) सेल को केेवल अल्प समय के लिए प्रयोग करके
(स) जस्त इलेक्ट्रोड पर पारे की परत चढ़ाकर
(द) उपरोक्त मंे से कोई नहीं
उत्तर-(स)
28ण् द्वितीयक सेल का मुख्य लाभ है कि
(अ) इसे सचल वैद्युतिक स्रोत के रुप में प्रयोग किया जाता है
(ब)े इसे पुनः आवेषित किया जाता है
(स) इसका मूल्य कम होता है
(द) इसका आकार छोटा होता है
उत्तर-(ब)
29. निम्न प्रकिया में गैसिंग सम्पन्न होती है
(अ) शुष्क सेल की डिस्चार्जिंग प्रक्रिया मंे
(ब) लैड-एसिड सेल की डिस्चार्जिंग प्रक्रिया मंे
(स) लैड-एसिड सेल की चार्जिंग प्रक्रिया मंे
(द) उपरोक्त मंे से कोई नहीं
उत्तर-(स)
30. लैड-एसिड सेल के लिए इलेक्ट्रोलाइट तैयार किया जाता है
(अ) हाईड्रोक्लोरिक अम्ल को जल में घोलकर
(ब) सल्फ्यूरिक अम्ल को जल में घोलकर
(स) जल में हाईड्रोक्लोरिक अम्ल को घोलकर
(द) जल में सल्फ्यूरिक अम्ल को घोलकर
उत्तर-(ब)
Electrochemical Effect and Chemical Cell Objective Type Question Answer In Hindi
Electrochemical Effect and Chemical Cell Objective Type Question Answer In Hindi