Nov 26, 2018

आईटीआई -
अगर आप ऐसे कोर्स की तलाश में है जिससे कम समय में ही अच्छी नौकरी मिल जाए तो आईटीआई आपके लिए उत्तम है ।
आज कल हर युवा सरकारी नौकरी की चाहत रखता है और चाहता है कि उसकी जल्द से जल्द उसकी एक सरकारी नौकरी लग जाए । आईटीआई ऐसे कोर्स मे से एक है जिसका प्रशिक्षण करके आप कम समय में ही अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं । आईटीआई करने के बाद आप किसी भी रेल्वे या प्राइवेट कंपनी आदि में जाॅब कर सकते हैं ।
आईटीआई कोर्स की विशेषता-
● आईटीआई कोर्स  की अवधि 1 या  2 वर्ष  की होती है यानी ये कम समय मे ही पूरा हो जाता है ।
● आईटीआई  में कई तरह के ट्रेड होते है आपके पास कई विकल्प होगे तो आप अपनी पसंद अनुसार कोर्स चुन सकते हैं ।
● यह कम  खर्चीला  होता है ये अधिक खर्चीला कोर्स नहीं है ।
● आईटीआई पास युवाओं की भर्ती बड़ी संख्या मे निकलती है जिससे कोर्स पूरा होने पर आपको जल्दी ही रोजगार मिल जाता है ।

आईटीआई के बाद नौकरी की संभावना -
टेक्नोलॉजी का क्षेत्र बढ़ रहा है नई नई कंपनी शुरु हो रहे है ऐसे में टेक्निकल युवाओं की आवश्यकता बढ़ रही है । हर साल भारतीय रेल्वे में आईटीआई होल्डर्स की हजारों भर्ती निकलती हैं । इसके अलावा लगभग हर विभाग में तकनीशियन की जरूरत होती है । यानी अगर आप आईटीआई  कर लेते हैं तो आपको रोजगार मिलना तय है, कई बार कैंपस ४ सेमेस्टर  के छात्रों को भी चयनित कर लेते हैं ।
आईटीआई अब धीरे-धीरे बहुत चर्चित कोर्स बन रहा है और आने वाले समय में आईटीआई का जाॅब स्कोप बढ़ने वाला है ।

ITI Complete होने के बाद क्या करें ?
ITI करने के बाद आप अपनी पसंद अनुसार अपने करियर का चुनाव कर सकते है -
Study- अगर आप iti के बाद और पढ़ाई करना चाहते है और अपनी knowledge को और बढ़ाना चाहते है तो आप आईटीआई के और भी कोर्सेज कर सकते है । आप Polytechnic कर सकते हैं यह एक डिप्लोमा होता है आप आईटीआई के बाद इसमे प्रवेश ले सकते हैं । अगर आप आईटीआई के बाद इसमे प्रवेश लेते है तो आपको एक वर्ष की छूट मिलेगी 
आपको प्रथम वर्ष नही पढ़ना होगा आप सीधे ही second year मे प्रवेश ले सकते हैं ।
जैसे मान लीजिए आपने Fitter से iti pass कर ली अब आप यदि polytechnic में mechnical मे प्रवेश लेगे तो आपको सीधे ही second year में admission मिलेगा इससे आपके समय की भी बचत होगी ।
iti और Polytechnic करने के बाद आपको और भी बडी पोस्ट मिल सकती है और आपको नौकरी के अवसर भी बढ जाएगे


रोजगार  - आईटीआई करने के बाद आप संबंधित क्षेत्र मे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है जैसे अगर आपने fitter से iti की है तो आप किसी कंपनी के मैकेनिकल डिपार्टमेंट मे जाॅब के लिए आवेदन कर सकते है ।

iti के बाद कई क्षेत्रों मे नौकरी के अवसर होते हैं जैसे - Railway, Limited Companies, Powerhous, BHEL,BELआदि । आप आईटीआई के बाद Apprentice कर सकते हैं जिसके बाद आपके job के अवसर बहुत बड़ जाएगे आपको जल्द से जल्द नौकरी मिलेगी ।



स्वरोजगार- अगर आप जाॅब करना नही चाहते तो आप अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते है आप अपने पसंद का स्थान चुन सकते है ।

जैसे - आपने फिटर का कोर्स किया है तो आप फिटर की होम सर्विस शुरू कर सकते हैं या अपनी खुद की दुकान खोल सकते हैं आप इसमे अपने अतिरिक्त वर्कर्स रखकर अपना बिजनेस बडा सकते है ।

लेकिन इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा, इन्वेस्टमेंट के लिए आजकल सरकार की ओर से बहुत सी योजनाए चालू की गई है आप इनकी जानकारी कर अपने बिजनेस के लिए आवश्यक राशि लोन पर ले सकते हैं ।